CSBC Prohibition Constable bharti 2021 मद्य निषेध सिपाही भर्ती 2021: 365 पदों पर 18 जनवरी 2021 तक करें आवेदन
CSBC Prohibition Constable bharti 2021: मद्य निषेध सिपाही:विज्ञापन संख्या-02/2021
सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल ने बिहार पुलिस के प्रोहिबिशन विभाग में कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार, बिहार में कुल 365 पदों पर भर्तियां की जानी है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इसमें भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://csbc.bih.nic.in पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं। बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन 19 दिसंबर 2021 से शुरू हो गए हैं। ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्ति की अंतिम तिथि 18/01/2022
CSBC Prohibition Constable bharti 2021: मद्य निषेध सिपाही के लिए कुल पदों की संख्या : 365
CSBC Prohibition Constable bharti 2021: मद्य निषेध सिपाही के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू: 19 दिसंबर 2021
आवेदन की अंतिम तारीख: 18 जनवरी 2022
CSBC Prohibition Constable bharti 2021: मद्य निषेध सिपाही के लिए योग्यता
मद्य निषेध सिपाही के पद के लिए शैक्षणिक अर्हता दिनांक 01/01/2021 तक इण्टरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण अथवा बिहार राज्य सरकार के मदरसा बोर्ड द्वारा निर्गत मौलवी प्रमाण-पत्र अथवा बिहार राज्य के संस्कृत बोर्ड द्वारा निर्गत शास्त्री (अंग्रेजी सहित) अथवा आचार्य (अंग्रेजी रहित) प्रमाण-पत्र अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष शैक्षणिक अर्हता होगी।
CSBC Prohibition Constable bharti 2021: मद्य निषेध सिपाही का वेतन
मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में मद्य निषेध सिपाही पद लेवल- 3 [₹21,700-53,000])
CSBC Prohibition Constable bharti 2021: मद्य निषेध सिपाही के लिए आयु सीमा
अभ्यर्थी की आयु 18 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए।
नोट: उम्र की गणना 1 जनवरी 2021 के आधार पर की जाएगी।
OBC वर्ग के पुरुषों के लिए आवेदन करने की न्यूनतम उम्र सीमा 18 साल और अधिकतम 27 साल है।
महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 साल और अधिकतम 28 साल है।
SC-ST वर्ग के पुरुष, महिलाओं और थर्ड जेंडर के लिए आवेदन करने की न्यूनतम उम्र सीमा 18 साल और अधिकतम उम्र सीमा 30 साल है।
CSBC Prohibition Constable bharti 2021: मद्य निषेध सिपाही चयन प्रक्रिया
प्रथम चरण लिखित परीक्षा
(i) आवेदन पत्रों के संग्रहण के उपरान्त, प्रथम पत्रों की संवीक्षा की जायेगी एवं जिन अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र सही पाये जायेंगे, उनके खित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। लिखित परीक्षा का स्तर बिहार विद्यालय परीक्षा जगिति की 10वीं कक्षा (Matric) अथवा समकक्ष स्तर का होगा। लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी
(ii) प्रश्न-पत्र-दो घंटों के एक प्रश्न-पत्र में कुल 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक (01) अंक दिया जाएगा।
(ii) ओ०एम०आर (OMR) / उत्तर पुस्तिका:- ओ०एम० आर/उत्तर पुस्तिका दो प्रतियों में होगी जिसमें से एक प्रति अदृश्य कार्बन प्रति के रूप में केन्द्रीय चयन पर्षद के पास अंतिम चयन सूची प्रकाशित होने के पश्चात एक वर्ष तक सुरक्षित रखी जायेगी लिखित परीक्षा में अभ्यर्थी ओ0एम0आर (OMR) आधारित उत्तर पुस्तिका पर वांछित सूचनाओं (यथा- रोल नम्बर प्रश्न पुस्तिका नम्बर अनुच्छेद लेखन तथा हस्ताक्षर ) की प्रविष्टि दिये गये आवश्यक निर्देशों/अनुदेशों के अनुसार करेंगे। उत्तर पुस्तिका (OMR) पर वांछित अनिवार्य जानकारी नहीं भरने अथवा गलत प्रविष्टि करने की स्थिति में अभ्यर्थिता स्वतः रद्द समझी जायेगी एवं उनके उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन नहीं किया जायेगा तथा इसके लिए पर्षद जिम्मेवार नहीं होगा।
(iv) दृष्टिहीन या कम दृष्टि दिव्यांग के लिए:- दिव्यांग अभ्यर्थी जो दृष्टिहीन या कम दृष्टि के हैं उनके लिए लिखित परीक्षा में श्रुतिलेखक की व्यवस्था पर्षद द्वारा की जायेगी। दृष्टिहीन अथवा कम दृष्टि वाले अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा हेतु निर्धारित समय के साथ-साथ प्रतिघंटा पन्द्रह (15) मिनट की दर से तीस (30) मिनट का अतिरिक्त समय प्रदान किया जायेगा।
(v) पाठ्यक्रम (syllabus: CSBC constable)
लिखित परीक्षा का स्तर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की 10वीं कक्षा (Matric) अथवा समकक्ष स्तर का होगा। लिखित परीक्षा में 1. हिन्दी 2. अंग्रेजी 3. गणित 4. सामाजिक विज्ञान (इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र) 5. विज्ञान (भौतिकी, रसायन शास्त्र, प्राणि विज्ञान, वनस्पति विज्ञान) 6. सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मामले से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे।
(vi) लिखित परीक्षा में 30 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए असफल घोषित किए जायेंगे।
(vii) “लिखित परीक्षा अंतिम मेघा सूची का आधार नहीं होगी। लिखित परीक्षा केवल शारीरिक योग्यता परीक्षा के लिए अर्हक (Qualifving) होगी।”
(viii) लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ययासंभव विज्ञापित रिक्तियों के आरक्षण कोटियार पाँच गुणा प्रत्येक कोटि के लिए अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक योग्यता/दक्षता परीक्षा हेतु किया जाएगा। शारीरिक जाँच हेतु अर्हता प्राप्त अभ्यर्थियों की पर्याप्त संख्या में अनुपलब्धता की दशा में अभ्यर्थियों का अनुपात उपयुक्त रूप से केन्द्रीय चयन पर्षद द्वारा कम किया जा सकेगा।
(ix) लिखित परीक्षा के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को शारीरिक योग्यता परीक्षा में सम्मिलित होना एवं इसमें सफल होना अनिवार्य होगा तथा शारीरिक योग्यता के न्यूनतम निर्धारित मापदण्ड में दिव्यांग अभ्यर्थियों को छोड़कर अन्य अभ्यर्थियों के लिए कोई छूट अनुमान्य नहीं होगी।
द्वितीय चरण ‘शारीरिक योग्यता / दक्षता परीक्षा शारीरिक योग्यता / दक्षता परीक्षा: कुल 100 अंकों की होगी। जिसके आधार पर चयन होना है।
CSBC Prohibition Constable bharti 2021: मद्य निषेध सिपाही भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://csbc.bih.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर दिए “Bihar Police” को चुनें।
स्टेप 3- अब इस पेज पर “Online Application: Click here to Submit Application for the post of Prohibition Constable” के लिंक पर जाएं।
स्टेप 4- “REGISTRATION” वाले ऑप्शन को चुनें और जानकारियां भरें।
स्टेप 6- रजिस्ट्रेशन होने के बाद आवेदन फॉर्म भर दें।
CSBC Prohibition Constable bharti 2021: मद्य निषेध सिपाही हेल्पलाइन
7209741912
7209741913
7209741914
8235114018
9262695995
Email:
csbchelpdesk@gmail.com
CSBC Prohibition Constable bharti 2021: मद्य निषेध सिपाही रजिस्ट्रेशन के लिए डायरेक्ट लिंक
https://apply-csbc.com/V1/applicationIndex
CSBC Prohibition Constable bharti 2021: मद्य निषेध सिपाही अधिकारिक वेबसाइट
https://csbc.bih.nic.in
CSBC Prohibition Constable bharti 2021: मद्य निषेध सिपाही भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया
1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://csbc.bih.nic.in पर जाएं।
2- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर दिए “Bihar Police” को चुनें।
3- अब इस पेज पर “Online Application: Click here to Submit Application for the post of Prohibition Constable” के लिंक पर जाएं।
4- “REGISTRATION” वाले ऑप्शन को चुनें और जानकारियां भरें।
5- रजिस्ट्रेशन होने के बाद आवेदन फॉर्म भर दें।
CSBC Prohibition Constable bharti 2021: मद्य निषेध सिपाही हेल्पलाइन
7209741912
7209741913
7209741914
8235114018
9262695995
Email:
csbchelpdesk@gmail.com
CSBC Prohibition Constable bharti 2021: मद्य निषेध सिपाही रजिस्ट्रेशन के लिए डायरेक्ट लिंक
https://apply-csbc.com/V1/applicationIndex