CGPSC Assistant Professor Recruitment 2021 for 595 post Apply from 13 September to 12 October 2021
छत्तीसगढ़ में प्राध्यापक के 595 पदों पर भर्तियां आवेदन 13 सितम्बर से 12 अक्टूबर 2021 तक
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने उच्च शिक्षा विभाग में प्राध्यापक (Assistant Professor) के 595 पदों पर भर्ती करने के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 13 सितंबर 2021 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 12-10-2021, रात 12 बजे से पहले तक है।
इस भर्ती के लिए आवदेन करने के इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट http://www.psc.cg.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन 13 सितंबर 2021 से कर सकेंगे। आवेदन का लिंक 13 सितंबर 2021 को ही एक्टिव होगा। आवेदन कों को सलाह है कि आवेदन के पूर्व भर्ती नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें, जिसका पीडीएफ लिंक नीचे दिया गया है।
रिक्त पदों का विवरण (प्रमुख विषय) [for CGPSC Assistant Professor Recruitment 2021 for 595 post]
कुल पद – 595
प्राध्यापक हिन्दी – 64
प्राध्यापक अंग्रेजी – 30
प्राध्यापक राजनीति शास्त्र – 75
प्राध्यापक अर्थशास्त्र – 51
प्राध्यापक समाजशास्त्र – 57
प्राध्यापक गणित – 35
प्राध्यापक रसायन शास्त्र – 50
प्राध्यापक वनस्पति विज्ञान – 30
वेतन लेवल
14 (पे बैंड – 37400-87000 रुपए) + एजीपी 10000 रुपए।
आयु सीमा
1 जनवरी 2021 को 31 से 45 वर्ष।
शैक्षिक योग्यता
संबंधित विषय में पीएचडी ।
नोट: अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आवेदन से पहले नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
Official notification for CGPSC Assistant Professor Recruitment 2021 for 595 post
http://www.psc.cg.gov.in/pdf/Advertisement/ADV_PROF_2021_02092021.pdf
???