NHPC Recruitment for 173 post apply before 30 September 2021
एनएचपीसी में अकाउंटेंट, असिस्टेंट राजभाषा अधिकारी और जेई समेत 173 पदों पर भर्ती 30 सितंबर 2021 से पहले करें आवेदन
एनएचपीसी लिमिटेड ने सीनियर मेडिकल ऑफिसर, जेई, असिस्टेंट राजभाषा ऑफिसर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। वैकेंसी की संख्या कुल 173 है। आवेदन की प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू हो चुकी है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार https://nhpcindia.com पर जाकर 30 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदों का ब्योरा
सीनियर मेडिकल ऑफिसर – 13 पद
राजभाषा अधिकारी(असिस्टेंट)- 7
जूनियर इंजीनियर (सिविल-68, इलेक्ट्रिकल-34, मैकेनिकल-31)- 13
सीनियर अकाउंटेंट – 20 पद
योग्यता
सीनियर मेडिकल ऑफिसर- एमबीबीएस डिग्री एवं दो साल का अनुभव –
आयु सीमा – अधिकतम 33 वर्ष
राजभाषा अधिकारी- हिन्दी/इंग्लिश में मास्टर डिग्री व तीन साल का अनुभव
आयु सीमा -अधिकतम 35 वर्ष
जूनियर इंजीनियर (सिविल-68, इलेक्ट्रिकल-34, मैकेनिकल-31)- इंजीनियरिंग डिप्लोमा
आयु सीमा – अधिकतम 30 वर्ष
सीनियर अकाउंटेंट – सीए या सीएमए
आयु सीमा – अधिकतम 33 वर्ष
आवेदन फीस
अनारक्षित, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए – 250 रुपये
एससी, एसटी व दिव्यांग – कोई फीस नहीं
चयन – कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन टेस्ट के आधार पर।
तीन घंटे की परीक्षा और पेपर 200 अंकों का होगा।
हेल्पडेस्क मेल : nhpchelpdesk2021@gmail.com
हेल्पडेस्क नंबर : 022-61087564
परीक्षा 22 शहरों में आयोजित होनी है – अहमदाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, दिल्ली, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इटानगर, जयपुर, जम्मू, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, पणजी, रांची, रायपुर और शिमला।
Official notification:
http://www.nhpcindia.com/writereaddata/Images/pdf/Advt_for_Recruitment_02-2021.pdf
Apply now:
https://cdn.digialm.com//EForms/configuredHtml/1258/72639/Instruction.html