National Institute of Electronics and Information Technology direct recruitment on 11 posts of Staff Car Driver vacancies 10th pass apply before 14 September 2021

National Institute of Electronics and Information Technology direct recruitment on 11 posts of Staff Car Driver vacancies 10th pass apply before 14 September 2021

National Institute of Electronics and Information Technology direct recruitment on 11 posts of Staff Car Driver vacancies 10th pass apply before 14 September 2021

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में 11 पदों पर स्टाफ कार ड्राइवर के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती, 10वीं पास 14 सितम्बर 2021 से पहले करें आवेदन

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT) ने दसवीं पास युवाओं के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। यह भर्ती ड्राइवर के रिक्त पदों पर निकाली गई है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट –https://nielit.gov.in पर जाकर अधिसूचना चेक कर सकते हैं। उक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 सितंबर 2021 निर्धारित की गई है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को https://register-delhi.nielit.gov.in से ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।

महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन करने की अंतिम तिथि – 14 सितंबर 2021

रिक्तियों का विवरण
कुल पदों की संख्या – 11 पद
सामान्य – 05 पद
ईडब्ल्यूएस – 01 पद
ओबीसी – 03 पद
एससी – 01 पद
एसटी – 01 पद

शैक्षणिक योग्यता और पात्रता
आवेदक का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरुरी है। साथ ही लाइट मोटर कार चलाने के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। संबंधित में कम से कम तीन साल के लिए मोटर कार चलाने का अनुभव भी होना जरुरी है।

आयु सीमा:
आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 27 वर्ष निर्धारित की गई है।

आवेदन शुल्क:
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/महिला उम्मीदवार/पूर्व सैनिक – 150 रुपये
सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी – 300 रुपये

वेतनमान
लेवल – 2 , (रु. 19900- 63200)

आवेदन कैसे करें:
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 14 सितंबर 2021 (शाम 5:30 बजे) तक https://register-delhi.nielit.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवारों के पास वैध ई-मेल और मोबाइल नंबर होना आवश्यक है। ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया/चरण होम पेज पर ‘आवेदन भरने के निर्देश’ के तहत
https://registerdelhi.nielit.gov.in/ पर उपलब्ध है।

Direct Link official notification :
https://register-delhi.nielit.gov.in/PDF/FinalDetailedAdvt.pdf


Visit YouTube Channel for more… Visit Here


Comments are closed.