एलएनएमयू 602 गेस्ट टीचर्स की बंपर वैकेंसी, 50,000 तक मिलेगा वेतन 16 सितंबर 2021 से पहले करें आवेदन
LNMU 602 Teachers Recruitment 2021 Apply before 16 September 2021
बिहार के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने गेस्ट टीचर्स भर्ती 2021 की वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती के बारे में नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यह भर्ती गेस्ट टीचर्स की भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर निकाली गई है। नियुक्तियां 11 महीने के लिए या बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग, पटना की सिफारिश पर सहायक प्रोफेसरों की नियमित नियुक्ति होने तक होगी। एलएमएनयू गेस्ट टीचर भर्ती 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितंबर 2021 है।
कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगी गेस्ट टीचर्स की भर्ती :
आवेदन ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की वेबसाइट lnmu.ac.in पर जाकर ऑनलाइन करना है। आवेदन पत्र की हॉर्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 24 सितंबर है। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि गेस्ट टीचर्स की भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगी।
एलएमएनयू गेस्ट टीचर भर्ती 2021 की वैकेंसी:
कुल पदों की संख्या : 602 पद
हिंदी : 27 पद
मैथिली : 08 पद
संस्कृत : 21 पद
अंग्रेजी : 33 पद
ऊर्दू : 10 पद
फिलॉस्फी : 10 पद
पर्शियन : 03 पद
म्युजिक ड्रामा : 03 पद
इकोनोमिक : 21 पद
जियोग्राफी : 22 पद
हिस्ट्री : 42 पद
होम साइंस : 6 पद
पॉलिटिकल साइंस : 34 पद
साइकोलॉजी : 42 पद
सोशियोलॉजी : 23 पद
फिजिक्स : 54 पद
केमिस्ट्री : 57 पद
बॉटनी : 72 पद
जूलॉजी : 46 पद
मैथमेटिक्स : 46 पद
कॉमर्स : 22 पद
शैक्षिक योग्यता:
उम्मीदवार संबंधित विषय में न्यूनतम 55% अंकों के साथ मास्टर्स की डिग्री और नेट या एसएलईटी या एसईटी पास होना चाहिए।
वेतनमान :
अभ्यर्थियों को प्रति माह अधिकतम 50,000 के मानदेय का मिलेगा।
उम्र सीमा:
उम्मीदवार की आयु 55 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2021 से की जाएगी।
Official notification: https://govexams.com/lnmu_guest/default.aspx
Official website: