IBPS RRB Officer Scale 1 Prelims results 2021

IBPS RRB Officer Scale 1 Prelims results 2021

IBPS RRB Officer Scale 1 Prelims results 2021
आईबीपीएस ऑफिसर स्केल-1 भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित

आईबीपीएस आरआरबी ऑफिसर स्केल-1 भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे मंगलवार 24 August 2021 को घोषित कर दिए गए हैं।
आईबीपीएस की इस परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी आईबीपीएस की वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
आईबीपीएस आरआरबी रिजल्ट उाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की सूचना देनी होगी।

आगे क्या?
आईबीपीएस आरआरबी के ऑफिसर स्केल -1 की प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। मुख्य परीक्षा में भी सफल होने वाले शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। साक्षात्कार क्षेत्रीय नोडल बैंक की ओर आयोजित किया जाएगा।

क्या पूछा जायेगा?
आईबीपीएस आरआरबी अधिकारी स्केल 1 मुख्य परीक्षा में
रीजनिंग,
कंप्यूटर ज्ञान,
सामान्य जागरूकता,
अंग्रेजी भाषा,
हिंदी भाषा और
मात्रात्मक योग्यता से प्रश्न शामिल होंगे। परीक्षा में 200 प्रश्न शामिल होंगे और कुल 200 अंक होंगे। उम्मीदवारों को पेपर हल करने के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा।

IBPS RRB Pre result direct link: ?

http://ibpsonline.ibps.in/rrbxas1may21/resopers1a_aug21/login.php?appid=09c86727fd0e8065336f029165718e32

Note: रिजल्ट 31 सितम्बर 2021 तक ही उपलब्ध होंगे, अतः समय से अपना रिजल्ट देखें और डाउनलोड करके रख लें।
IBPS RRB, IBPS Result, IBPS Preliminary Exam result,


Join YouTube channel for more…


Comments are closed.