588 MT Post in Coal India for Graduate Engineers Apply before 9 September 2021

588 MT Post in Coal India for Graduate Engineers Apply before 9 September 2021

कोल इंडिया लिमिटेड ने मैनेजमेंट ट्रेनी के 588 पदों पर निकाली है भर्ती, 9 सितंबर 2021 तक आवेदन करें कैंडिडेट्स

588 Post in Coal India Graduate Engineer Apply before 9 September 2021

कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) ने मैनेजमेंट ट्रेनी के करीब 500 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेश जारी किया है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 अगस्त से शुरू है। इच्छुक उम्मीद्वार इन पदों के लिए 9 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कोल इंडिया भारी में कुल 588 पदों पर नियुक्ति होनी है।

कुल पदों की संख्या – 588

पदों का विवरण:
पद संख्या
माइनिंग – 253
इलेक्ट्रिकल – 117
मैकेनिकल – 134
सिविल – 57
इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग – 15
जियोलॉजी – 12

आवश्यक योग्यता
आवेदक के पास संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए।

उम्र सीमा
आवेदनकर्ता की उम्र 4 अगस्त 2021 को 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु सीमा में छूट लागू है, अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन शुरू होने की तारीख- 10 अगस्त 2021
आवेदन की आखिरी तारीख- 9 सितंबर 2021

चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन गेट – 2021 स्कोर, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

सैलरी
हर महीने 50,000 रुपए से लेकर 1, 60,000 रुपए तक की सैलरी मिलेगी।

आवेदन शुल्क
सामान्य एवं OBC- 1180 रुपए
SC/ST/PWD- कोई फीस नहीं

आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक और योग्य उम्मीद्वार इन पदों के लिए 9 सितंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें, जिसका लिंक निचे दिया गया है।

Official notification

https://www.coalindia.in/media/documents/Detailed_Advertisement_for_recruitment_of_MTs_through_GATE-2021_dt._09.08.2021.pdf


https://www.youtube.com/channel/UC8FghTSejaRSuJdnTLleNhQ


Comments are closed.