Sashatra Seema Bal 115 Head Constable recruitment 2021: सशत्र सीमा बल में हेड कांस्टेबल के 115 पदों पर भर्ती, पढ़ें योग्यता, चयन समेत खास बातें
सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), गृह मंत्रालय ने हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) के 115 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार ssbrectt.gov.in पर जाकर पूरा नोटिफिकेशन देख सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण
सामान्य – 47
ईडब्ल्यूएस – 11
ओबीसी – 26
एससी – 21
एसटी – 10
आयु सीमा
18 से 25 वर्ष।
अधिकतम आयु सीमा में एससी व एसटी वर्ग को पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।
महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन की अंतिम तिथि 23 अगस्त है।
वेतनमान
पे लेवल -4
रुपये 25,500- 81,110 प्रति माह
योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त संसथान से 12वीं पास।
साथ में उम्मीदवारों को 35 शब्द प्रति मिनट की गति से इंग्लिश टाइपिंग या 30 शब्द प्रति मिनट की गति से हिन्दी टाइपिंग आनी चाहिए।
चयन
सबसे पहले शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीएसटी) व शारीरिक मापतौल परीक्षा (पीईटी) होगी। इसमें सफल उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वालों को स्किल टेस्ट यानी टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। मेरिट लिखित परीक्षा के आधार पर बनेगी.
आवदेन फीस
सामान्य, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस वर्ग के आवेदकों के लिए – 100 रुपये
एससी, एसटी व महिला वर्ग के लिए कोई फीस देय नहीं है।
आवेदन कैसे करेगे?
अभ्यार्थियों को सलाह दी जाती है की वो सबसे पहले Sashatra Seema Bal की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिकारिक notification पढ़ लें फिर आवेदन करने के लिए ssbrectt.gov.in पर जाएँ. आवश्यक जानकारी भरने के बाद अपना फोटो तथा signature अपलोड करें. उसके बाद पेमेंट करके अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करें
सिर्फ एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को यात्रा भत्ता दिया जायेगा.
दसवीं कक्षा के सर्टिफिकेट पर अंकित नाम एवं जन्मतिथि मान्य होगी.
आवेदन सिर्फ ऑनलाइन ही स्वीकार किये होंगे.
Official Notification:
http://www.ssbrectt.gov.in/docs/ADVT_338_HC_MIN_2020%20(1).pdf
Apply Now:
https://applyssb.com/hcmin2021/applicationForm