1329 SI ASI Recruitment in UPPBPB (UP Police bharti 2021)

1329 SI ASI Recruitment in UPPBPB (UP Police bharti 2021)

यूपी पुलिस भर्ती 2021 एसआई एएसआई के 1329 पदों के लिए आवेदन शुरू
1329 SI ASI Recruitment in UPPBPB (UP Police bharti 2021)

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीबीपीबी), लखनऊ ने पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) एवं पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के पदों पर सीधी भर्ती 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जून, 2021 से शुरू हो गई है।
1329 एसआई, एसआई लिपिक के पदों के लिए अवेदन आमंत्रित किये गए हैं.

पदों का विवरण / Post Details:
पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) एवं पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के पद

कुल पदों की संख्या / Total no of post- 1329
पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय) – 295 +32 = 317
पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) – 624+20 = 644
पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) – 358

आयु सीमा / Age Limit:
21 से 28 वर्ष

महत्वपूर्ण तिथियाँ / Important Dates:
आवेदन शुरू होने की तिथि / application start – 1 जून, 2021
आवेदन की अंतिम तिथि / Last date to apply – 30 जून, 2021

आवेदन शुल्क / Application fees:
400 रुपए

शैक्षिक योग्यता / Educational Qualification:
किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण
नोट: अभ्यर्थी को कम्प्यूटर पर हिन्दी/अंग्रेजी टाइपिंग में प्रवीणता के साथ ही मान्यता प्राप्त संस्था नाइलेट सोसायटी से ओ लेवल कम्प्यूटर परीक्षा उत्तीर्ण

चयन प्रक्रिया / Selection process:

1. अभ्यर्थियों को 400 अंको ऑनलाइन लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इस परीक्षा में चार भाग होंगे, यथा: 1- सामान्य हिन्दी/कम्प्यूटर ज्ञान – 100 अंक, 2- सामान्य जानकारी/सामायिक विषय -100 अंक, 3- संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा – 100 अंक और 4- मानसिक अभिरुचि परीक्षा/तार्किक परीक्षा के लिए 100 अंक निर्धारित होंगे।

2. लिखित परीक्षा में सफल पाए गए अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन व शारीरिक मानक परीक्षण (DV-PST) के लिए बुलाया जाएगा।

3. मानक परीक्षण में भी सफल अभ्यर्थियों को टाइपिंग टेस्ट व आशुलिप परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

4. इसके बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट व चरित्र सत्यापन, इसके बाद ही अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाएगी।

आवेदन प्रक्रिया / How to apply:

1. http://prpb.gov.in पर जाएं।

2. आवेदन भरने से पूर्व विस्तृत निर्देशों को समझ लें तत्पश्चात आवेदन शुरू करें।

3. वेबसाइट पर ‘Candidate’s Registration’ को क्लिक करने पर आवेदन का स्वरूप दिखेगा में जिसमें सूचनाएं भरें।

4. आवेदन तीन चरणों में होंगे: पंजीकरण, शुल्क का भुगतान और आवेदन पत्र जमा किया जाना।

महत्वपूर्ण लिंक / Important links:
आधिकारिक अधिसूचना / Official Notification:
uppbpb.gov.in

आवेदन के लिए लिंक: / Apply Now:
uppbpb.gov.in

अधिकारिक वेबसाइट / Official Website:
uppbpb.gov.in

नोट / Note: कृपया आवेदन से पहले अधिकारिक अधिसूचना जरूर पढ़ लें
Please read official notification carefully before applying.


Comments are closed.