DSSSB 1126 post for special educator apply from 15 March to 14 April 2021
एमसीडी में स्पेशल एजुकेटर पदों पर 1126 वैकेंसी, 15 मार्च से 14 अप्रैल 2021 तक कर दें आवेदन
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) द्वारा एमसीडी में स्पेशल एजुकेटर पदों पर 1126 वैकेंसी निकाली गई है। कुल पदों में से 487 पद अनारक्षित हैं। EWS के 54, ओबीसी के लिए 328, एससी के लिए 164, एसटी के लिए 93 पद आरक्षित किए गए हैं।
इन सभी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 मार्च 2021 से शुरू होनी है। पात्र उम्मीदार आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाकर 14 अप्रैल 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता क्या होगी:
12वीं पास एवं रिहेबिलिएशन काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त स्पेशल एजुकेशन में दो वर्षीय डिप्लोमा एवं सीटीईटी सर्टिफिकेट
आयु सीमा क्या है:
30 वर्ष (अधिकतम)
सैलरी क्या होगी:
9300-34800+ ग्रेड पे 4200/-
ग्रुप बी
आवेदन फीस:
सामान्य वर्ग के लिए 100 रुपये तथा
महिला, एससी, एसटी वर्ग – कोई फीस नहीं
चयन कैसे होना है:
लिखित परीक्षा से
प्रश्न पत्र में दो भाग होंगे। पहले भाग में 100 अंक के प्रश्न होंगे जिसमें जनरल अवेयरनेस टेक्निकल, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग एबिलिटी, अरिथमेटिकल न्यूमेरिकल एबिलिटी, हिन्दी व कॉम्प्रीहेंशन, इंग्लिश व कॉम्प्रीहेंशन विषय से प्रश्न होंगे। प्रत्येक विषय से 20-20 अंक से सवाल होंगे।
दूसरे भाग में भी 100 अंक के प्रश्न होंगे, जिसमें अध्यापन कार्य से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे।
फाइनल मेरिट दोनों भागों के एग्रीगेट मार्क्स के आधार पर बननी है।
Official notification for DSSSB 1126 post for special educator
https://dsssb.delhi.gov.in/content/vacancy-notice-advertisement-no-0121
Official website for DSSSB 1126 post for special educator
https://dsssb.delhi.gov.in