JPSC 252 post apply before 15 March 2021

JPSC 252 post apply before 15 March 2021

JPSC 252 post apply before 15 March 2021

#jpsc #252 #posts

JPSC 252 post apply before 15 March 2021

डिप्टी कलेक्टर, PSI, जेल अधीक्षक सहित अन्य के कुल 252 पदों पर ग्रेजुएट करें आवेदन 15 मार्च तक करें आवेदन

झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने सिविल सेवा के विभिन्न पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना के अनुसार, डिप्टी कलेक्टर, PSI, जेल अधीक्षक सहित अन्य के कुल 252 पदों को भरा जाना है।
इच्छुक उम्मीदवार झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) का ऑफिशियल वेबसाइट jpsc.gov.in. पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी 2021 से शुरू होगी और आवेदन 15 मार्च 2021 तक किया जा सकता है।


महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि- 15 फरवरी, 2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 15 मार्च, 2021
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि- 16 मार्च, 2021
प्रारंभिक परीक्षा की तिथि – 2 मई, 2021
मुख्य परीक्षा की तिथि – सितंबर, 2021(संभावित)


रिक्तियों का विवरण:
डिप्टी कलेक्टर – 44
डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर – 16
पुलिस सब इंस्पेक्टर – 40
सहायक रजिस्ट्रार -10
सहायक निदेशक – 02
योजना अधिकारी – 09
परिवीक्षा अधिकारी – 17
जेल अधीक्षक – 02
सहायक नगर आयुक्त – 65
झारखंड शिक्षा सेवा II- 41
जूनियर रजिस्ट्रार – 10


शैक्षणिक योग्यता:
अभ्यर्थी का ग्रेजुएट होना जरुरी है।

आयु सीमा:
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित है।

नोट:आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।


चयन प्रक्रिया:
उक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्री-एग्जाम, मेन्स एग्जाम और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार 15 फरवरी से 16 मार्च 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर दें। ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवार आवेदन का प्रिंटआउट जरूर लेकर रख लें।


Official notification:
http://jpsc.gov.in/data/advertisement_01_2021_dtd_08_02_2021-1.pdf

Apply now
http://jpsc.gov.in



Comments are closed.