SSC CHSL Tier II Admit Card 2019 released download now

SSC CHSL Tier II Admit Card 2019 released download now

SSC CHSL Tier II Admit Card 2019 released download now

#admitCard #ssc #chsl #tier2 #2019

SSC CHSL Tier II Admit Card 2019 released download now

एसएससी सीएचएसएल टियर-2 के एडमिट कार्ड जारी, अभी डाउनलोड करें, परीक्षा 14 फरवरी को

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) परीक्षा 2019 के टियर-2 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। ये परीक्षा 14 फरवरी, 2021 को आयोजित होनी है। परीक्षार्थी अपने रीजनल एसएससी की वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंट ले सकते हैं। 
फिलहाल एसएससी की सेंट्रल व ईस्टर्न रीजन की वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं। जल्द ही यह अन्य रीजन की एसएससी वेबसाइट पर भी अपलोड होने कि संभावना है।

सीएचएसएल टियर-1 परीक्षा का रिजल्ट 15 जनवरी को जारी किया गया था जिसमें कुल 44,856 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए थे(परीक्षा 17 मार्च से 19 मार्च और 12 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच आयोजित हुई थी)।

टियर 2 के बारे में:

  • यह परीक्षा डिस्क्रिप्टिव(descriptive) होगी।
  • इसके लिए 100 अंक निर्धारित हैं।
  • 200-250 शब्दों में निबंध और पत्र/आवेदन लेखन भी होगा।
  • परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए उम्मीदवारों को 33 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा।
  • 100 प्रश्नों को हल करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जायेगा।
  • प्रश्नों के उत्तर हिंदी या अंग्रेजी भाषा में ही देना होगा। 

रिक्तियों के बारे में कुछ तथ्य:

  • सीएचएसएल के लिए इस 4893 भर्तियां निकाली थीं।
  • जिसमें लोअर डिविजन क्लर्क/जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट/जूनियर पासपोर्ट सहायक के 1269, पोस्टल/शार्टिंग असिस्टेंट के 3598 तथा डाटा इंट्री आपरेटर के 26 पद हैं।
  • ये रिक्त पद 26 मंत्रालयों और विभागों के हैं। इन 4893 पदों में 2354 पद अनारक्षित हैं जबकि 630 पद एससी, 386 एसटी तथा 1014 पद ओबीसी और 509 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित किए गए हैं।


SSC CHSL Tier II Admit Card Central region
http://www.ssc-cr.org/chsl_2019_paper_2_1131.php?proceed=yes

SSC CHSL Tier II Admit Card Eastern Region
https://sscer.org/

एसएससी की रीजनल साइट चुनने के लिए यहां लिंक पर जाएं
https://ssc.nic.in/Portal/RegionalNetwork



Comments are closed.