Last date to check Railway NTPC application status

Last date to check Railway NTPC application status

#rrb #ntpc

रेलवे एनटीपीसी भर्ती का एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने का आज आखिरी दिन

रेलवे एनटीपीसी भर्ती का एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने का आज आखिरी दिन

15 दिसंबर से शुरू होने वाली रेलवे भर्ती बोर्ड ( RRB)  एनटीपीसी भर्ती परीक्षा रोजगार  नोटिस संख्या (CEN) No. 01/2019 नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) ग्रेजुएट एंड अंडर ग्रेजुएट्स के एप्लीकेशन स्टेस चेक कर करने के लिए आखिरी दिन है। 
 रीजनल रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की वेबसाइट्स जैसे आरआरबी कोलकाता, आरआरबी भोपाल आदि की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप एप्लीकेशन स्टेट्स चेक कर सकते हैं।
21 सितंबर को आरआरबी ने एप्लीकेशन स्टेट्स का लिंक एक्टिव किया था।
करीब 1 करोड़ उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था।   

ऐसे चेक करें एप्लिकेशन स्टेटस:

सबसे पहले आरआरबी रीजन के लिंक पर क्लिक करें
इसके बाद लॉग इन करें।
लॉगइन करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, कैप्चा कोड भरना होगा।
इसके बाद आप अपना एप्लीकेशन स्टेट्स चेक कर सकते हैं। 
ऑनलाइन एप्लीकेशन की स्क्रूटिनी पूरी हो चुकी है। इस लिंक पर क्लिक करके उम्मीदवार चेक कर सकते हैं कि उनकी एप्लीकेशन स्वीकार कर ली गई है या फिर रिजेक्ट कर दी गई है। जिन उम्मीदवारों की एप्लीकेशन रिजेक्ट हो गई है, उन्हें एसएमएस और ईमेल से इसकी सूचना दी जाएगी। लिंक 21 सितंबर से 30 सितंबर तक एक्टिव रहेगा। 

फरवरी 2019 में रेलवे ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) में ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट पदों पर 35,277 वैकेंसी निकाली थी। इसमें जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स जैसे कई पद शामिल हैं। अब आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा में करीब तीन माह बाकी रह गए हैं।

कुल पद : 10628 (पदों के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)

जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, पद : 4,319
अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, पद : 760
जूनियर टाइम कीपर, पद : 17
ट्रैंस क्लर्क, पद : 592
कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क, पद : 4,940

पोस्ट का विवरण:

ग्रेजुएट पदों का विवरण : 
कुल पद : 24,649 (पदों के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
ट्रैफिक असिस्टेंट, पद : 88
गुड्स गार्ड्स, पद : 5,748
सीनियर कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क, पद : 5,638
जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, पद : 3,164
सीनियर टाइम कीपर, पद : 14
कॉमर्शियल अप्रेंटिस, पद : 259
स्टेशन मास्टर, पद : 6,865

चयन प्रक्रिया: 

  • सभी पदों के लिए 2 चरणों में सीबीटी (सीबीटी 1 और सीबीटी 2) होंगे और उसके बाद स्किल टेस्ट होगा।  
  • स्टेशन मास्टर, ट्राफिक असिस्टेंट पदों के लिए स्किल टेस्ट में कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट होगा। 
  • वहीं जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइप कीपर के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट होगा। 
  • सीबीटी 2 में वहीं प्रवेश कर पाएगा जो सीबीटी 1 में पास होगा। कुल वैकेंसी के 20 गुना उम्मीदवारों को सीबीटी 2 में प्रवेश दिया जाएगा। स्किल टेस्ट उसी उम्मीदवार का होगा जो सीबीटी 2 में पास होगा। स्किल टेस्ट के लिए कुल वैकेंसी के 8 गुना उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा। 
  • इन सबके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) व मेडिकल टेस्ट होगा।


Comments are closed.