करेंट अफेयर्स : 12, 13 जून 2019 | Objective current affairs

करेंट अफेयर्स : 12, 13 जून 2019 | Objective current affairs

कर्रेंट अफेयर्स : 12, 13 जून Objective current affairs

कल के current affairs के लिए यहाँ क्लिक करें:

Correct answer with explanation given below:

12 June 2019

1. इसरो द्वारा जारी चंद्रयान-2 की तस्वीरों में लैंडर का क्या नाम बताया गया है?
a. संभव
b. राकेश
c. अतुल
d. विक्रम

2. हाल ही में अरुणाचल प्रदेश में किस लापता विमान के मलबे को देखा गया है?
a. BK-22
b. IS-91
c. JK-34
d. AN-32

3. हाल ही में किस राज्य ने बुजुर्ग माता-पिता की सेवा नहीं करने पर जेल जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है?
a. सिक्किम
b. तेलंगाना
c. बिहार
d. आंध्र प्रदेश

4. वर्ष 2019 में किस दिन गंगा दशहरा मनाया जा रहा है?
a. 12 जून
b. 13 जून
c. 14 जून
d. 15 जून

5. हाल ही में विश्व के किस शहर में G-20 मंत्रिस्तरीय शिखर सम्मेलन का समापन हुआ है?
a. टोक्यो
b. नई दिल्ली
c. वाशिंगटन
d. बर्लिन

6. विश्व बैंक ने हाल ही में जारी वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में 2019-20 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर कितना रहने का अनुमान लगाया है?
a. 7.8 प्रतिशत
b. 8.1 प्रतिशत
c. 7.5 प्रतिशत
d. 8 प्रतिशत

7. डेनमार्क में हुए आम चुनावों में निम्नलिखित में से किसे सत्ता प्राप्त हुई है?
a. ब्लू ब्लॉक
b. ऑरेंज ब्लॉक
c. व्हाईट ब्लॉक
d. रेड ब्लॉक

8. नैसडेक की प्रेसिडेंट एडीना फ्रीडमन सहित किस दूसरे व्यक्ति को इस साल के ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड के लिये चुना गया है?
a. नरेंद्र मोदी
b. सुंदर पिचाई
c. विराट कोहली
d. आनंद महिंद्रा

9. सदियों पुराना ग्रामीण त्योहार वलसा देवरालु निम्नलिखित में से किस राज्य में मनाया जा रहा है?
a. आंध्र प्रदेश
b. केरल
c. मध्य प्रदेश
d. झारखंड

10. वर्ष 2019 को मनाये जा रहे विश्व बाल श्रम निषेध दिवस का विषय क्या है?
a. मशीनरी से नहीं पढ़ाई से बचपन तैयार करो
b. बच्चों को फील्ड में नहीं सपनों पर काम करना चाहिए
c. बचपन बचाने का हर संभव प्रयास
d. मजदूरी से बचाओ, पढ़ाई में लगाओ बचपन

उत्तर:

1. d. विक्रम
विवरण: इसरो के मुताबिक, चंद्रयान-2 दूसरा चंद्र अभियान है और इसमें तीन मॉडयूल हैं ऑर्बिटर, लैंडर (विक्रम) और रोवर (प्रज्ञान). भारत ने चंद्रयान-1 को 22 अक्टूबर 2008 को लांच किया था, जिसके एक दशक बाद 800 करोड़ रुपये की लागत से चंद्रयान-2 को लांच करने जा रहा है. इसरो 9 जुलाई से 16 जुलाई के बीच चंद्रयान-2 लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है.

2. d. AN-32
विवरण: 3 जून को लापता हुए वायुसेना के AN-32 विमान का मलबा अरुणाचल प्रदेश के घने जंगलों वाले पर्वतीय क्षेत्र लीपो में मिला. न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक तस्वीर जारी की है जिसमें झुलसे पेड़ों के बीच AN-32 विमान का मलबा दिखाई दे रहा है. तस्वीर देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि विमान गिरने के बाद आग लगी होगी. विमान के मलबे तक पहुंचने के प्रयास किये जा रहे हैं.

3. c. बिहार
विवरण: बिहार मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला किया गया कि बिहार में रहने वाली संतानें अगर अब अपने माता-पिता की सेवा नहीं करेंगी तो उन्हें जेल की सजा हो सकती है. माता-पिता की शिकायत मिलते ही ऐसी संतानों पर कार्रवाई होगी. बिहार में माता-पिता के भरण-पोषण के लिए पहले से ही एक कानून था, सरकार ने उसमें संशोधन करते हुए यह नया फैसला लिया है. संशोधित कानून के तहत माता-पिता की सेवा न करने वाली संतानों को अब न सिर्फ जेल की सजा हो सकती है, बल्कि उन्हें संपत्ति से भी हाथ धोना पड़ सकता है.

4. a. 12 जून
विवरण: हिंदू कैलेंडर के अनुसार प्रत्येक वर्ष ज्ये ष्ठ माह के शुक्लक पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा मनाया जाता है. दूसरी ओर, अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार गंगा दशहरा मई या जून में मनाया जाता है. इस प्रकार वर्ष 2019 में गंगा दशहरा 12 जून को मनाया जा रहा है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार गंगा दशहरा के दिन धरती पर गंगा का अतवार हुआ था.

5. a. टोक्यो
विवरण: जापान के टोक्यो शहर के पास स्थित त्सुकुबा में व्यापार तथा डिजिटल अर्थव्यवस्था जैसे विषयों पर G-20 मंत्रिस्तरीय शिखर सम्मेलन का समापन हो गया. बैठक में G-20 देशों के मध्य व्यापार तथा सहयोग को बढ़ाने के तरीकों पर ध्यान केंद्रित किया गया ताकि डिजिटल अर्थव्यवस्था की क्षमता का पूर्ण उपयोग किया जा सके. G-20 में कोई अनिवार्य प्रतिबद्धता नहीं है, यह व्यापार संबंधों के लिये बहुपक्षीय एजेंडा निर्धारित करता है.

6. c. 7.5 प्रतिशत
विवरण: विश्व बैंक ने हाल ही में जारी वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में वित्त वर्ष 2019-20 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है. दूसरी तरफ मौद्रिक नीति की द्विमासिक समीक्षा के दौरान 6 जून को रिज़र्व बैंक ने 2019-20 के लिये विकास दर अनुमान को पहले के 7.2 प्रतिशत से घटाकर 7 प्रतिशत कर दिया है.

7. d. रेड ब्लॉक
विवरण: डेनमार्क में हुए आम चुनाव में लेफ्ट यानी रेड ब्लॉक को सत्ता मिली है. इस गठबंधन की सोशल डेमोक्रेट पार्टी को सबसे अधिक वोट मिले. वर्तमान में सत्ताधारी राइट विंग यानी ब्लू ब्लॉक प्रधानमंत्री लार्स लोकी की अगुवाई में दूसरे स्थान पर रही. रेड ब्लॉक को 91 सीटें और ब्लू ब्लॉक को 75 सीटें मिली हैं.

8. b. सुंदर पिचाई
विवरण: टेक्नोलॉजी आधारित अग्रणी प्लेटफॉर्म के रूप में दोनों कंपनियों के योगदान को देखते हुए अमेरिकी उद्योग संगठन यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल ने इनका चुनाव किया है. यह पुरस्कार अमेरिका और भारत की उन कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों को दिया जाता है, जो अमेरिका-भारत व्यापारिक क्षेत्र के विकास में महत्त्वपूर्ण योगदान करते हैं. गूगल और नैसडाक जैसी कंपनियों के योगदान से अमेरिका और भारत का द्विपक्षीय वस्तु एवं सेवा व्यापार पिछले पाँच वर्षों में करीब 150 फीसदी बढ़कर 2018 में 142.1 अरब डॉलर पर पहुँच गया है.

9. a. आंध्र प्रदेश
विवरण: वलसा देवरालु’ आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में मनाया जाने वाला सदियों पुराना एक त्योहार है. यह एक पारंपरिक अनुष्ठान है जिसकी शुरुआत सम्राट श्रीकृष्ण देवरयालु या कृष्ण देवराय के शासन काल में हुई थी. ग्रामीण इलाकों में सूखे की स्थिति का सामना करने के लिये यह तब मनाया जाता है जब बुआई के लिये कुछ ही हफ्ते शेष बचे हों.

10. b. बच्चों को फील्ड में नहीं सपनों पर काम करना चाहिए
विवरण: प्रत्येक वर्ष 12 जून को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस मनाया जाता है. बाल मज़दूरी के खिलाफ जागरूकता फैलाने और 14 साल से कम उम्र के बच्चों को इस काम से निकालकर उन्हेंय शिक्षा दिलाने के उद्देश्यव से इस दिवस की शुरुआत साल 2002 में ‘द इंटरनेशनल लेबर ऑर्गनाइजेशन’ की ओर से की गई थी. अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन ने वर्ष 2019 के लिए Children shouldn’t work in fields, but on dreams विषय निर्धारित किया है.


13 June 2019

1. निम्नलिखित में से किस नाम से स्पेस वॉर से निपटने हेतु एजेंसी बनाए जाने की घोषणा की गई है?
a. DSRO
b. APRO
c. SWMO
d. OSWP

2. हाल ही में किस राज्य में एन्सेफ़्लाइटिस अथवा दिमागी बुखार से 43 बच्चों की मौत हुई है?
a. उड़ीसा
b. महाराष्ट्र
c. बिहार
d. तेलंगाना

3. फ़ोर्ब्स द्वारा जारी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली खिलाडियों की सूची में पहले स्थान पर कौन हैं?
a. नेमार
b. लिओनेल मेसी
c. रॉजर फेडरर
d. विराट कोहली

4. शिखर धवन को चोटिल होने के बाद वर्ल्ड कप 2019 में टीम से बाहर होना पड़ा, उनके स्थान पर किस खिलाड़ी को टीम में जगह देने की वकालत सुनील गावस्कर द्वारा की गई है?
a. दिनेश कार्तिक
b. पृथ्वी शॉ
c. अम्बाती रायडू
d. ऋषभ पंत

5. निम्नलिखित में से किस दिन वर्ष 2019 का निर्जला एकादशी मनाया जा रहा है?
a. 12 जून
b. 13 जून
c. 14 जून
d. 15 जून

6. हाल ही में न्यू मक्सिको विश्वविद्यालय में किस देश के वैज्ञानिक ने अल्ज़ाइमर के निवारण हेतु वैक्सीन के एक नए प्रसंस्करण की खोज की है?
a. नेपाल
b. चीन
c. रूस
d. अमेरिका

7. हाल ही में शोधकर्त्ताओं ने किस राज्य में वर्षा पसंद करने वाली साँप की एक नई प्रजाति की खोज की है?
a. पंजाब
b. कर्नाटक
c. मिज़ोरम
d. गुजरात

8. केंद्रीय कैबिनेट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन की अवधि 3 जुलाई से और कितने महीने बढ़ाने को मंज़ूरी दे दी हैं?
a. 6
b. 8
c. 10
d. 5

9. हाल ही में अमिताभ बच्चन ने किस राज्य के करीब 2,100 किसानों का कर्ज़ चुका दिया है?
a. झारखण्ड
b. पंजाब
c. बिहार
d. इनमें से कोई नहीं

10. किस राज्य में स्थित CSIR के हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान ने फसलों के अवशेष (पराली) से बायोडीज़ल बनाने की तकनीक तैयार की है?
a. उत्तराखंड
b. जम्मू-कश्मीर
c. हिमाचल प्रदेश
d. अरुणाचल प्रदेश

उत्तर:

1. a. DSRO
विवरण: मोदी सरकार ने स्पेस वॉर की स्थिति में आर्म्ड फोर्सेज की ताकत बढ़ाने के लिए एक नई एजेंसी बनाने को मंजूरी दी है. एजेंसी का नाम डिफेंस स्पेस रिसर्च एजेंसी (DSRO) रखा गया है, जो उच्च क्षमता के आधुनिक हथियार और टेक्नॉलजीज विकसित करेगी. यह एजेंसी डिफेंस स्पेस एजेंसी (DSA) को रिसर्च ऐंड डिवेलपमेंट का सहयोग करेगी. DSA में तीनों सेनाओं के सदस्य शामिल हैं.

2. c. बिहार
विवरण: बिहार में एन्सेफ़्लाइटिस से अब तक 43 बच्चों की मौत हो चुकी है. मुजफ्फरपुर और इसके आस-पास के इलाकों में भयंकर गर्मी और उमस की वजह से बच्चे एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम यानी एन्सेफ़्लाइटिस अथवा दिमागी बुखार का तेजी से शिकार हो रहे हैं. सिरदर्द और तेज बुखार के लक्षणों वाली इस बीमारी से ग्रसित तकरीबन 109 मरीजों को इस साल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

3. b. लिओनेल मेसी
विवरण: अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर इस सूची में प्रथम स्थान पर है, उनकी कुल कमाई 127 मिलियन डॉलर है. इस सूची में शामिल एकमात्र भारतीय विराट कोहली हैं, कोहली को इस सूची में 100वां स्थान मिला है. विराट कोहली की कुल कमाई 25 मिलियन डॉलर हैं, इसमें 21 मिलियन डॉलर विज्ञापन की कमाई जबकि शेष 4 मिलियन डॉलर उनका वेतन है.

4. d. ऋषभ पंत
विवरण: युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को चोटिल शिखर धवन के कवर के रूप में भारत की विश्व कप टीम से जोड़ा गया है. सुनील गावस्कर सहित कई पूर्व खिलाड़ियों ने धवन के फिट नहीं हो पाने पर उनकी जगह पंत को टीम में शामिल करने की वकालत की थी. धवन चोट के कारण तीन मैचों से बाहर हो चुके हैं. वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ शतकीय पारी के दौरान चोटिल हो गए थे.

5. b. 13 जून
विवरण: गंगा दशहरा के बाद होने वाली एकादशी को निर्जला एकादशी कहते हैं. पूरे साल की 24 एकादशियों में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण मानी जाती है. हिंदू कैलेंडर के मुताबिक हर साल ज्ये ष्ठा महीने की शुक्लस पक्ष की एकादशी को निर्जला एकादशी या भीम एकादशी का व्रत किया जाता है. यह व्रत बिना पानी के रखा जाता है इसलिए इसे निर्जला एकादशी कहते हैं.

6. d. अमेरिका
विवरण: यह वैक्सीन मस्तिष्क की तंत्रिका कोशिकाओं को मृत होने से रोकेगी और मस्तिष्क के अन्य भागों में बनने वाले टाऊ टैंग्लेस को भी कम करेगी, जिससे किसी चीज़ को याद करने और सीखने में सहायता मिलेगी. इस वैक्सीन में वायरस के आकार के कणों का प्रयोग किया गया है जो टाऊ टैंग्लेस के विरुद्ध एंटीबॉडीज़ का निर्माण करेंगे जिससे अल्ज़ाइमर रोग से छुटकारा मिलेगा. टाऊ टैंग्लेस के कारण ही अल्ज़ाइमर रोग मस्तिष्क में फैलता है.

7. c. मिज़ोरम
विवरण: वैसे इस साँप का नाम ‘मिज़ो रेन स्नेक’ है, लेकिन ब्रिटिश सर्प-विज्ञानी मैलकम ए. स्मिथ के नाम पर इसे स्मीथोफिस एटेम्पोरैलिस वैज्ञानिक नाम दिया गया है. काले-सफेद रंग का यह साँप ज़हरीला नहीं है और बारिश होने के बाद अक्सर इसे मानव बस्तियों के आस-पास देखा जा सकता है. शोधकर्त्ताओं के लिये साँप की यह नई प्रजाति है, लेकिन स्थानीय लोग इसे रूआहलावमरूल नाम से पहले से पुकारते रहे हैं.

8. a. 6
विवरण: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन की अवधि 3 जुलाई से और 6 महीने बढ़ाने को मंज़ूरी दे दी. गौरतलब है कि राज्य में 19 दिसंबर 2018 से लागू राज्यपाल शासन की अवधि 2 जुलाई को खत्म हो रही है.

9. c. बिहार
विवरण: अमिताभ बच्चन ने बिहार के 2,100 किसानों का कर्ज़ चुका दिया है. उन्होंने ब्लॉग में लिखा की किया गया वादा पूरा हुआ. गौरतलब है कि अमिताभ ने पिछले साल उत्तर प्रदेश के 1000 से अधिक किसानों का कर्ज़ चुकाया था.

10. c. हिमाचल प्रदेश
विवरण: हिमाचल प्रदेश के पालमपुर स्थित CSIR के हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान ने फसलों के अवशेष (पराली) से बायोडीज़ल बनाने की तकनीक तैयार की है. इससे न केवल वायु प्रदूषण कम होगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा. भारत का पहला बायोडीज़ल कारखाना ऑस्ट्रेलिया के सहयोग से आंध्र प्रदेश के काकीनाड़ा में स्थापित किया गया है.

 



कल के current affairs के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:https://padhobeta.com/blog/category/current-affairs/daily-current-affairs/


कल के current affairs के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:https://padhobeta.com/blog/category/current-affairs/daily-current-affairs/

Follow on Facebook: https://fb.com/padhobeta.2017


Join Our telegram Channel:

https://t.me/sscPadho for SSC
https://t.me/RailwayJobPrepration for Railway Job Preparation
https://t.me/padhobeta for daily GK/GS/Current affairs
https://t.me/Sarkari_Naukri for Job Alert
Follow On Twitter: https://twitter.com/Padhobeta_

daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs, करेंट अफेयर्स,


Comments are closed.