करेंट अफेयर्स : 1-5 अप्रैल 2019 | Objective current affairs

करेंट अफेयर्स : 1-5 अप्रैल 2019 | Objective current affairs

कर्रेंट अफेयर्स : 1-5 अप्रैल | Objective current affairs

कल के current affairs के लिए यहाँ क्लिक करें:

Correct answer with explanation given below:

 

1. भारत और किस देश की नौसेनाओं के संयुक्त नौसेना अभ्यास वरुण का पहला भाग गोवा समुद्र तट के पास आयोजित किया जा रहा है?
a. जर्मनी
b. फ्रांस
c. इटली
d. सऊदी अरब


2. इसरो द्वारा जानकारी के अनुसार मिशन चंद्रयान को किस समय लॉन्च किया जाना प्रस्तावित किया गया है?
a. 2 से 15 जून
b. 25 जून से 2 जुलाई
c. 9 से 16 जुलाई
d. 22 जुलाई से 2 अगस्त


3. निम्नलिखित में से कौन जापान का नया सम्राट बना है ?
a. अकोहितो
b. नारुहितो
c. जोवाइलो
d. हेईसेई


4. हाल ही में कौन सी भारतीय निशानेबाज़ महिला 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी बन गयी हैं?
a. अपूर्वी चंदेला
b. हिना सिद्धू
c. तेजस्विनी सावंत
d. अनीसा सैयद


5. हाल ही में किस लेखक को रबींद्रनाथ टैगोर साहित्य पुरस्कार 2019 दिया गया है?
a. अरविन्द गोस्वामी
b. विवेक मोहंती
c. राणा दासगुप्ता
d. अर्जुन नामदार


6. हाल ही में किस देश को बैंक नोट ऑफ़ द इयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
a. भारत
b. अमेरिका
c. चीन
d. कनाडा


7. निम्नलिखित में से किसे हाल ही में किसने वायु सेना के उपप्रमुख के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है?
a. एयर मार्शल राकेश सिंह भदौरिया
b. एयर मार्शल अश्विन चतुर्वेदी
c. एयर मार्शल अम्बरीश सेन
d. एयर मार्शल विवेक अस्थाना


8. भारतीय पुरातत्व विभाग (एएसआई) द्वारा हाल ही में उत्तर प्रदेश में किस स्थान पर 4,000 वर्ष पुरानी कब्रगाह की खोज की गई है?
a. गोरखपुर
b. सनौली
c. बीरगंज
d. आगरा


9. हाल ही में किस गैर-ब्रिटिश क्रिकेटर को पहली बार मेरीलिबोन क्रिकेट क्लंब (एमसीसी) का अध्यक्ष घोषित किया गया है?
a. एम एस धोनी
b. सचिन तेंडुलकर
c. शोएब अख्तर
d. कुमार संगकारा


10. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की प्रतिबंध समिति द्वारा किसे हाल ही में अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया है?
a. मसूद अज़हर
b. अफज़ल गनी
c. हाफ़िज़ सईद
d. दाउद इब्राहिम


उत्तर:

1. b. फ्रांस
विवरण: भारतीय और फ्रांसीसी नौसेनाओं के संयुक्त नौसेना अभ्यास वरुण का पहला भाग गोवा समुद्रतट के पास आयोजित किया जा रहा है. भारतीय नौसेना की ओर से इस अभ्यास में विमानवाहक आईएनएस विक्रमादित्य, विध्वंसक आईएनएस मुम्बई, टेग-क्लास फ्रिगेट, आईएनएस तरकश, शिशुमार-क्लास पनडुब्बी, आईएनएस शंकुल, दीपक-क्लास फ्लीट टैंकर, आईएनएस दीपक की भागीदारी होगी.

2. c. 9 से 16 जुलाई
विवरण: इसरो ने हाल ही में वक्तव्य जारी करके कहा है कि मिशन चंद्रयान 2 को 9 से 16 जुलाई के बीच लॉन्च किया जाएगा.

3. b. नारुहितो
विवरण: नारुहितो जापान के नए सम्राट बन गये हैं, हाल ही में उनके पिताजी अकिहितो ने राजपद को त्याग दिया था. नारुहितो के सम्राट बनने के साथ ही जापान में रेईवा काल आरम्भ हुआ.

4. a. अपूर्वी चंदेला
विवरण: भारतीय निशानेबाज़ अपूर्वी चंदेला महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी बन गयी हैं. उनके 1,926 रैंकिंग पॉइंट्स हैं.

5. c. राणा दासगुप्ता
विवरण: राणा दासगुप्ता को उनके 2010 के उपन्यास सोलो: ए टेल ऑफ एस्ट्रेंजेंट एंड द अल्टीमेट फेलियर ऑफ मटेरियल एक्जिस्टेंस के लिये रबींद्रनाथ टैगोर साहित्य पुरस्कार 2019 दिया गया.

6. d. कनाडा
विवरण: कनाडा में नोटों के डिजाइनिंग और आकर्षण को लेकर प्रतियोगिता आयोजित की गई. दस डॉलर कीमत वाले कनाडाई नोट को 2018 के ‘बैंक नोट ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से नवाजा गया है. यह दुनिया का पहला वर्टिकल नोट भी है.

7. a. एयर मार्शल राकेश सिंह भदौरिया
विवरण: एयर मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया पीवीएसएम एवीएसएम वीएम एडीसी ने 01 मई 2019 को वायु सेना के उपप्रमुख के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है. उन्होंने एयर मार्शल अनिल खोसला का स्थान लिया है.

8. b. सनौली
विवरण: भारतीय पुरातत्व विभाग (एएसआई) द्वारा हाल ही में उत्तर प्रदेश स्थित सनौली में पुरातात्त्विक उत्खनन के दौरान 4,000 वर्ष पुरानी कब्रगाह और अन्य अवशेष खोजे हैं. विशेषज्ञों द्वारा इस उत्खनन के दौरान चार हज़ार वर्ष पुराने चावल, कोठरियां तथा बर्तन भी खोज निकाले गये हैं.

9. d. कुमार संगकारा
विवरण: श्रीलंका के पूर्व कप्ता न कुमार संगकारा को हाल ही में मेरीलिबोन क्रिकेट क्लरब (एमसीसी) का पहला गैर-ब्रिटिश अध्यगक्ष घोषित किया गया है. उन्हें अगले एक वर्ष तक के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया है. पिछले 233 वर्षों के इतिहास में पहली बार है.

10. a. मसूद अज़हर
विवरण: संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने 01 मई 2019 को आतंकवादी मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित कर दिया है. भारत लंबे समय से मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आंतकी घोषित करने की मांग कर रहा था.


 

1. निम्नलिखित में से किस दिन प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है?
a. 30 अप्रैल
b. 1 मई
c. 2 मई
d. 3 मई

2. ओडिशा के तटों से टकराने वाले फानी नामक चक्रवाती तूफ़ान की जानकारी हेतु सरकार ने कौन सा हेल्पलाइन नंबर जारी किया है?
a. 1038
b. 1938
c. 1788
d. 1852

3. नासा द्वारा जारी जानकारी के अनुसार 99942 APOPHIS नामक एस्टेरोइड किस वर्ष पृथ्वी के नजदीक से गुजरेगा?
a. 2021
b. 2024
c. 2029
d. 2031

4. 2018-19 में भारत का सबसे बड़ा कच्चा तेल आपूर्तिकर्ता देश कौन सा रहा है?
a. कुवैत
b. ईरान
c. इराक
d. सूडान

5. 8वीं एशियन यूथ वीमेन हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन निम्नलिखित में से किस स्थान पर किया जायेगा?
a. जयपुर
b. नई दिल्ली
c. बेंगलुरु
d. मुंबई

6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक के निर्माता के अनुसार लोकसभा चुनाव के परिणाम के एक दिन बाद कितने मई को फिल्म रिलीज़ होगी?
a. 22 मई
b. 28 मई
c. 29 मई
d. 24 मई

7. नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (एनआरएआई) ने हीना सिधु और अंकुर मित्तल का नाम किस पुरस्कार के लिए प्रस्तावित किया है?
a. राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार
b. द्रोणाचार्य पुरस्कार
c. अर्जुन पुरस्कार
d. इनमें से कोई नहीं

8. फ्रांस ने इसरो के किस पूर्व चेयरमैन को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘शेवेलियर डी एल ऑर्डर नेशनल डी ला लीजेंड ऑनर’ सम्मान से सम्मानित किया है?
a. शैलेश नायक
b. के. कस्तुरीरंगन
c. सतीश धवन
d. ए एस किरण कुमार

9. भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने 02 मई 2019 को रूस में खेले गए अली अलीयेव टूर्नामेंट में कौन सा पदक जीता है?
a. रजत पदक
b. स्वर्ण पदक
c. कांस्य पदक
d. इनमें से कोई नहीं

10. भारत और किस देश ने 02 मई 2019 को आईसीसी रैंकिंग में सालाना अपडेट के बाद क्रमश: टेस्ट और वनडे टीम रैंकिंग में शीर्ष स्थान बरकरार रखा?
a. पाकिस्तान
b. ऑस्ट्रेलिया
c. इंग्लैंड
d. श्रीलंका

उत्तर:

1. d. 3 मई
विवरण: प्रत्येक वर्ष 3 मई को प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है. हर साल इसकी थीम अलग होती है. इसकी मेजबानी भी हर साल अलग-अलग देशों को मिलती है.

2. b. 1938
विवरण: भारी बारिश और 175 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की प्रचंड हवाओं के साथ चक्रवाती तूफान ‘फानी’ ने ओडिशा तट पर दस्तक दी. गृहमंत्रालय ने देश के कई हिस्सों में चक्रवाती तूफान फानी के कहर की आशंका पर कंट्रोल रूम स्थापित किया है, जिसका नंबर 1938 है.

3. c. 2029
विवरण: नासा द्वारा जारी जानकारी के अनुसार 99942 APOPHIS नामक एस्टेरोइड 2029 में पृथ्वी के नजदीक से गुजरेगा. इसका आकार लगभग 1100 फीट है. यह पृथ्वी के नज़दीक से गुजरने वाला सबसे बड़ा एस्टेरोइड है.

4. c. इराक
विवरण: 2018-19 में भारत का सबसे बड़ा कच्चा तेल आपूर्तिकर्ता देश इराक रहा है. 2017-18 में इराक ने भारत को 45.74 मिलियन टन कच्चे तेल का निर्यात किया था.

5. a. जयपुर
विवरण: राजस्थान के जयपुर में 8वीं एशियन यूथ वीमेन हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में 10 टीमें हिस्सा लेंगी. इसमें पिछले वर्ष की डीफेन्डिंग चैंपियन दक्षिण कोरिया भी शामिल है.

6. d. 24 मई
विवरण: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक के निर्माता के अनुसार लोकसभा चुनाव के परिणाम के एक दिन बाद 24 मई को फिल्म रिलीज़ होगी. दरअसल, फिल्म 11 अप्रैल को रिलीज़ होनी थी लेकिन चुनाव आयोग ने यह कहते हुए इसकी रिलीज़ पर रोक लगा दी थी कि चुनाव के दौरान यह फिल्म बराबरी के मुकाबले को प्रभावित करेगी.

7. a. राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार
विवरण: नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (एनआरएआई) ने हीना सिधु और अंकुर मित्तल का नाम राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए प्रस्तावित किया है.

8. d. ए एस किरण कुमार
विवरण: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पूर्व चेयरमैन ए एस किरण कुमार को फ्रांस ने अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘शेवेलियर डी एल ऑर्डर नेशनल डी ला लीजेंड ऑनर’ सम्मान से सम्मानित किया है.

9. b. स्वर्ण पदक
विवरण: भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने 02 मई 2019 को रूस में खेले गए अली अलीयेव टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता है. बजरंग ने 65 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया है.

10. c. इंग्लैंड
विवरण: भारत और इंग्लैंड ने 02 मई 2019 को आईसीसी रैंकिंग में सालाना अपडेट के बाद क्रमश: टेस्ट और वनडे टीम रैंकिंग में शीर्ष स्थान बरकरार रखा.


 

 

1. हाल ही में किस बैंक द्वारा देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए ग्रीन कार लोन जारी किये जाने की घोषणा की गई है?
a. एसबीआई
b. येस बैंक
c. एचडीएफसी
d. सेन्ट्रल बैंक

2. हाल ही में किस मुस्लिम बहुल देश ने हिंदू पिता, मुस्लिम मां की बेटी को जन्म प्रमाणपत्र दिया है?
a. पाकिस्तान
b. कुवैत
c. अफगानिस्तान
d. यूएई

3. हाल ही में किस देश में मानव के सबसे प्राचीन पैरों के निशान खोजे जाने का दावा किया गया है?
a. अमेरिका
b. चिली
c. ब्राज़ील
d. मेक्सिको

4. नेपाल ने हाल ही में माउंट एवरेस्ट से कितनी मात्रा में कचरा एकत्रित किया है?
a. 2000 किलोग्राम
b. 3000 किलोग्राम
c. 4000 किलोग्राम
d. 5000 किलोग्राम

5. भारत में हाल ही में किस जगह पर बोधिसत्वा की 1700 वर्ष पुरानी मूर्ति की खोज की गई है?
a. हरियाणा
b. तमिलनाडु
c. तेलंगाना
d. महाराष्ट्र

6. हाल ही में किस देश को बैंक नोट ऑफ़ द इयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
a. भारत
b. अमेरिका
c. चीन
d. कनाडा

7. निम्नलिखित में से किसे हाल ही में किसने वायु सेना के उपप्रमुख के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है?
a. एयर मार्शल राकेश सिंह भदौरिया
b. एयर मार्शल अश्विन चतुर्वेदी
c. एयर मार्शल अम्बरीश सेन
d. एयर मार्शल विवेक अस्थाना

8. भारतीय पुरातत्व विभाग (एएसआई) द्वारा हाल ही में उत्तर प्रदेश में किस स्थान पर 4,000 वर्ष पुरानी कब्रगाह की खोज की गई है?
a. गोरखपुर
b. सनौली
c. बीरगंज
d. आगरा

9. हाल ही में किस गैर-ब्रिटिश क्रिकेटर को पहली बार मेरीलिबोन क्रिकेट क्लंब (एमसीसी) का अध्यक्ष घोषित किया गया है?
a. एम एस धोनी
b. सचिन तेंडुलकर
c. शोएब अख्तर
d. कुमार संगकारा

10. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की प्रतिबंध समिति द्वारा किसे हाल ही में अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया है?
a. मसूद अज़हर
b. अफज़ल गनी
c. हाफ़िज़ सईद
d. दाउद इब्राहिम

11. निम्नलिखित में से किस दिन प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है?
a. 30 अप्रैल
b. 1 मई
c. 2 मई
d. 3 मई

12. ओडिशा के तटों से टकराने वाले फानी नामक चक्रवाती तूफ़ान की जानकारी हेतु सरकार ने कौन सा हेल्पलाइन नंबर जारी किया है?
a. 1038
b. 1938
c. 1788
d. 1852

13. नासा द्वारा जारी जानकारी के अनुसार 99942 APOPHIS नामक एस्टेरोइड किस वर्ष पृथ्वी के नजदीक से गुजरेगा?
a. 2021
b. 2024
c. 2029
d. 2031

14. 2018-19 में भारत का सबसे बड़ा कच्चा तेल आपूर्तिकर्ता देश कौन सा रहा है?
a. कुवैत
b. ईरान
c. इराक
d. सूडान

15. 8वीं एशियन यूथ वीमेन हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन निम्नलिखित में से किस स्थान पर किया जायेगा?
a. जयपुर
b. नई दिल्ली
c. बेंगलुरु
d. मुंबई

उत्तर:


1. a. एसबीआई
विवरण: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ‘ग्रीन कार लोन’ की शुरुआत की है. बैंक ने इसकी दरें सामान्य ऑटो लोन के मुकाबले 0.20 फीसदी कम तय की है.

2. d. यूएई
विवरण: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सरकार ने प्रवासियों के लिए शादी के नियमों से इतर भारत के एक हिंदू व्यक्ति और मुस्लिम महिला की बेटी को जन्म प्रमाणपत्र दे दिया है.

3. b. चिली
विवरण: यह एक पैर का निशान है और वो भी 15,600 साल पुराना है. चिली में इसे खोजा गया है. शोधकर्ताओं के अनुसार, यह अमेरिका में पाया गया सबसे पुराना पैर का निशान माना जा रहा है.

4. b. 3000 किलोग्राम
विवरण: नेपाल में 14 अप्रैल से शुरू हुए महत्वकांक्षी सफाई अभियान के तहत माउंट एवरेस्ट से करीब 3,000 किलोग्राम ठोस कचरा हटाया गया है. इस अभियान का लक्ष्य विश्व की सबसे ऊंची चोटी से कचरे को हटाना है.

5. c. तेलंगाना
विवरण: खोजकर्ताओं ने हाल ही में तेलंगाना स्थित पानिगिरी में बोधिसत्वा की 1700 वर्ष पुरानी मूर्ति की खोज की है. माना जा रहा है कि यह इक्ष्वाकु के शासन के दौरान की है.

6. d. कनाडा
विवरण: कनाडा में नोटों के डिजाइनिंग और आकर्षण को लेकर प्रतियोगिता आयोजित की गई. दस डॉलर कीमत वाले कनाडाई नोट को 2018 के ‘बैंक नोट ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से नवाजा गया है. यह दुनिया का पहला वर्टिकल नोट भी है.

7. a. एयर मार्शल राकेश सिंह भदौरिया
विवरण: एयर मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया पीवीएसएम एवीएसएम वीएम एडीसी ने 01 मई 2019 को वायु सेना के उपप्रमुख के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है. उन्होंने एयर मार्शल अनिल खोसला का स्थान लिया है.

8. b. सनौली
विवरण: भारतीय पुरातत्व विभाग (एएसआई) द्वारा हाल ही में उत्तर प्रदेश स्थित सनौली में पुरातात्त्विक उत्खनन के दौरान 4,000 वर्ष पुरानी कब्रगाह और अन्य अवशेष खोजे हैं. विशेषज्ञों द्वारा इस उत्खनन के दौरान चार हज़ार वर्ष पुराने चावल, कोठरियां तथा बर्तन भी खोज निकाले गये हैं.

9. d. कुमार संगकारा
विवरण: श्रीलंका के पूर्व कप्ता न कुमार संगकारा को हाल ही में मेरीलिबोन क्रिकेट क्लरब (एमसीसी) का पहला गैर-ब्रिटिश अध्यगक्ष घोषित किया गया है. उन्हें अगले एक वर्ष तक के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया है. पिछले 233 वर्षों के इतिहास में पहली बार है.

10. a. मसूद अज़हर
विवरण: संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने 01 मई 2019 को आतंकवादी मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित कर दिया है. भारत लंबे समय से मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आंतकी घोषित करने की मांग कर रहा था.

11. d. 3 मई
विवरण: प्रत्येक वर्ष 3 मई को प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है. हर साल इसकी थीम अलग होती है. इसकी मेजबानी भी हर साल अलग-अलग देशों को मिलती है.

12. b. 1938
विवरण: भारी बारिश और 175 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की प्रचंड हवाओं के साथ चक्रवाती तूफान ‘फानी’ ने ओडिशा तट पर दस्तक दी. गृहमंत्रालय ने देश के कई हिस्सों में चक्रवाती तूफान फानी के कहर की आशंका पर कंट्रोल रूम स्थापित किया है, जिसका नंबर 1938 है.

13. c. 2029
विवरण: नासा द्वारा जारी जानकारी के अनुसार 99942 APOPHIS नामक एस्टेरोइड 2029 में पृथ्वी के नजदीक से गुजरेगा. इसका आकार लगभग 1100 फीट है. यह पृथ्वी के नज़दीक से गुजरने वाला सबसे बड़ा एस्टेरोइड है.

14. c. इराक
विवरण: 2018-19 में भारत का सबसे बड़ा कच्चा तेल आपूर्तिकर्ता देश इराक रहा है. 2017-18 में इराक ने भारत को 45.74 मिलियन टन कच्चे तेल का निर्यात किया था.

15. a. जयपुर
विवरण: राजस्थान के जयपुर में 8वीं एशियन यूथ वीमेन हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में 10 टीमें हिस्सा लेंगी. इसमें पिछले वर्ष की डीफेन्डिंग चैंपियन दक्षिण कोरिया भी शामिल है



कल के current affairs के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:https://padhobeta.com/blog/category/current-affairs/daily-current-affairs/


कल के current affairs के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:https://padhobeta.com/blog/category/current-affairs/daily-current-affairs/

Follow on Facebook: https://fb.com/padhobeta.2017


Join Our telegram Channel:

https://t.me/sscPadho for SSC
https://t.me/RailwayJobPrepration for Railway Job Preparation
https://t.me/padhobeta for daily GK/GS/Current affairs
https://t.me/Sarkari_Naukri for Job Alert
Follow On Twitter: https://twitter.com/Padhobeta_

daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs, करेंट अफेयर्स,


Comments are closed.