करेंट अफेयर्स : 18 मार्च 2019 | Objective current affairs

करेंट अफेयर्स : 18 मार्च 2019 | Objective current affairs

कर्रेंट अफेयर्स : 18 मार्च 2019 | Objective current affairs

कल के current affairs के लिए यहाँ क्लिक करें:

Correct answer with explanation given below:

1. चुनाव आयोग द्वारा राजनीतिक दलों को चुनाव से कितना समय पूर्व घोषणापत्र जारी करने का आदेश दिया गया है?
a. 24 घंटे
b. 36 घंटे
c. 48 घंटे
d. 72 घंटे

2. राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के अनुसार जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में वर्ष 2017-18 के दौरान कुपोषण का दर क्या है?
a. 34.7 प्रतिशत
b. 42.2 प्रतिशत
c. 51 प्रतिशत
d. 55.4 प्रतिशत

3. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी वनडे रैंकिंग में किस गेंदबाज को पहला स्थान मिला है?
a. राशिद खान
b. जसप्रीत बुमराह
c. कुलदीप यादव
d. ट्रेंट बोल्ट

4. गोवा के मुख्यमंत्री का क्या नाम है जिनका हाल ही में पद पर रहते हुए निधन हो गया है?
a. दिगंबर कामत
b. प्रतापसिंह राणे
c. मनोहर पार्रिकर
d. रवि नायक

5. आबुधाबी में आयोजित स्पेशल ओलंपिक्स वर्ल्ड गेम्स 2019 में भारत ने कितने स्वर्ण पदक जीते हैं?
a. 19
b. 22
c. 38
d. 44

6. मध्य प्रदेश के आदिवासी समुदाय द्वारा होली के अवसर पर एक सप्ताह तक मनाये जाने वाले किस पर्व का 14 मार्च को आरंभ किया गया?
a. भगोरिया महोत्सव
b. कलपक्कम महोत्सव
c. नील महोत्सव
d. झंगोरी महोत्सव

7. किस देश में 17 मार्च 2019 को एशियन रेस वॉकिंग चैंपियनशिप में चौथा स्थान हासिल करने के साथ रेस वॉकर के.टी. इरफान 2020 टोक्यो ओलंपिक्स के लिए क्वॉलिफाई करने वाले पहले भारतीय ऐथलीट बन गए?
a. नेपाल
b. चीन
c. रूस
d. जापान

8. FIFA द्वारा किस देश में पहली बार वर्ष 2020 में अंडर-17 महिला विश्व कप का आयोजन करने की मंज़ूरी दी है?
a. बांग्लादेश
b. अफगानिस्तान
c. चीन
d. भारत

9. राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) ने किस राज्य के उडुपी में पावर प्लांट को लेकर अदाणी समूह पर 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है?
a. कर्नाटक
b. झारखंड
c. पंजाब
d. तमिलनाडु

10. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इसरो के पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायणन को किस पुरस्कार से सम्मानित किया?
a. पद्म भूषण
b. पद्म विभूषण
c. पद्म श्री
d. इनमें से कोई नहीं

उत्तर:

1. c. 48 घंटे
विवरण: आयोग ने कहा है कि चुनाव तारीख से पहले के 48 घंटों के दौरान राजनीतिक दल अपना घोषणा-पत्र जारी नहीं कर सकते हैं. दरअसल, 2014 में हुए पिछले लोकसभा चुनावों में कुछ राजनीतिक दलों ने मतदान के दिन ही अपना घोषणा पत्र जारी किया था. इस मामले में चुनाव आयोग का मानना है कि ऐसे समय में घोषणा पत्र मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए जारी किया जा सकता है. इस बार चुनाव आयोग यह सुनिश्चित करना चाहता है कि इस बार ऐसा कोई विवाद न हो.

2. a. 34.70 प्रतिशत
विवरण: भारत में कुपोषण पिछले आंकड़ों की तुलना में दो प्रतिशत घटा है. कुपोषण के कारण औसत से कम लंबाई और भार वाले बच्चों का अनुपात 2004-05 में 48 प्रतिशत था, जो कम होकर 2017-18 में 34.70 प्रतिशत पर आ गया. इससे पहले, 2015-16 में 38.40 प्रतिशत था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्च, 2018 में पोषण अभियान की शुरुआत की थी, इसका लक्ष्य कुपोषण को 2015-16 के 38.4 प्रतिशत से घटाकर 2022 में 25 प्रतिशत पर लाना है.

3. b. जसप्रीत बुमराह
विवरण: आईसीसी द्वारा जारी की गई रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पहले स्थान पर मौजूद हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा दूसरे पायदान पर हैं जबकि न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर तीसरे स्थान पर मौजूद हैं. गेंदबाजी में बुमराह के बाद न्यूजीलैंड के पेसर ट्रेंट बोल्ट दूसरे नंबर पर हैं जबकि राशिद खान तीसरे स्थान पर आ गये हैं.

4. c. मनोहर पार्रिकर
विवरण: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकर (जिनका 17 मार्च 2019 को निधन हो गया) 9 नवंबर 2014 से 13 मार्च 2017 तक देश के रक्षा मंत्री भी रहे थे. इसी कार्यकाल के दौरान पाकिस्तान पर पहला सर्जिकल स्ट्राइक किया गया था. मनोहर पर्रिकर किसी भी भारतीय राज्य के मुख्यमंत्री बनने वाले पहले आईआईटी ग्रैजुएट थे.

5. d. 44
विवरण: स्पेशल ओलंपिक्स-2019 में भारत 44 स्वर्ण, 54 रजत और 68 कांस्य पदक सहित कुल 166 पदक जीत चुका है. 14 से 21 मार्च तक होने वाले स्पेशल ओलंपिक के लिए 378 सदस्यीय भारतीय दल हिस्सा ले रहा है जिसमें 289 एथलीट और 73 कोच शामिल हैं. स्पेशल ओलंपिक खेलों का आयोजन हर 2 साल में एक बार किया जाता है. स्पेशल ओलंपिक भारत की स्थापना साल 1968 में हुई थी और इस साल ये अपना 50वां स्थापना वर्ष सेलिब्रेट कर रहा है.

6. a. भगोरिया महोत्सव
विवरण: होली के सात दिन पहले मध्य प्रदेश में आदिवासी समुदाय द्वारा भगोरिया महोत्सव की शुरुआत की जाती है. पारंपरिक भगोरिया महोत्सव में इस क्षेत्र की संस्कृति, परिवेश, रहन-सहन, वेषभूषा, वाद्ययंत्र प्रमुख आकर्षण होते हैं. भगोरिया त्योहार में आदिवासी लोग भागोरादेव की पूजा करते हैं. झाबुआ, धार, अलीराजपुर और खरगोन जैसे क्षेत्रों में यह सबसे पुराने त्योहारों में से एक है.

7. d. जापान
विवरण: जापान में 17 मार्च 2019 को एशियन रेस वॉकिंग चैंपियनशिप में चौथा स्थान हासिल करने के साथ रेस वॉकर के.टी. इरफान 2020 टोक्यो ओलंपिक्स के लिए क्वॉलिफाई करने वाले पहले भारतीय ऐथलीट बन गए. एक घंटे, 20 मिनट और 57 सेकेंड में रेस पूरी करने वाले इरफान ने दोहा (कतर) में होने वाले आईएएएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी जगह पक्की कर ली.

8. d. भारत
विवरण: भारत ने फ्राँस की दावेदारी को पीछे छोड़ते हुए मेज़बानी का अधिकार हासिल किया. यह अंडर-17 महिला विश्व कप का सातवाँ संस्करण होगा जिसे पहली बार भारत में आयोजित किया जायेगा. इससे पहले 2017 में भारत ने पहली बार अंडर-17 पुरुष विश्व कप की मेज़बानी की थी जिसमें इंग्लैंड ने स्पेन को फाइनल में हराकर खिताब जीता था.

9. a. कर्नाटक
विवरण: राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) ने कर्नाटक के उडुपी में पावर प्लांट को लेकर अदाणी समूह पर 5 करोड़ रूपये का जुर्माना लगाया है. एनजीटी ने इस प्लांट के विस्तार के लिए अदाणी समूह को दी गई पर्यावरणीय मंज़ूरी भी रद्द कर दी है.

10. a. पद्म भूषण
विवरण: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इसरो के पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायणन को पद्म भूषण से सम्मानित किया. 1994 में इसरो की जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हुए नारायणन को सुप्रीम कोर्ट ने 1998 में निर्दोष ठहराया था. वहीं, 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने ‘मानसिक प्रताड़ना’ को लेकर केरल को उन्हें 50 लाख रुपये मुआवज़ा देने का आदेश दिया था.


कल के current affairs के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:https://padhobeta.com/blog/category/current-affairs/daily-current-affairs/


कल के current affairs के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:https://padhobeta.com/blog/category/current-affairs/daily-current-affairs/

Follow on Facebook: https://fb.com/padhobeta.2017


Join Our telegram Channel:

https://t.me/sscPadho for SSC
https://t.me/RailwayJobPrepration for Railway Job Preparation
https://t.me/padhobeta for daily GK/GS/Current affairs
https://t.me/Sarkari_Naukri for Job Alert
Follow On Twitter: https://twitter.com/Padhobeta_
G+: https://plus.google.com/102104965871999812654

daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs, करेंट अफेयर्स,


Comments are closed.