BMRCL Recruitment 2019: मेट्रो 174 पदों पर भर्तियां

BMRCL Recruitment 2019: मेट्रो 174 पदों पर भर्तियां

बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने ऑपरेशन एंड मेंटिनेंस विंग में विभिन्न श्रेणी के कुल 174 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इनमें मेंटेनर, जूनियर इंजीनियर और सेक्शन इंजीनियर के पद शामिल हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 02 फरवरी 2019 है। रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी इस प्रकार है :

मेंटेनर, पद : 134 (अनारक्षित- 67)
योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूल/बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास होना चाहिए।
– इसके साथ ही इलेक्ट्रिशियन/इंस्ट्रूमेंट मेकेनिक/मेकेनिक रेडियो एंड टीवी/इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक/वायरमैन/फिटर/मेकेनिक कम्प्यूटर हार्डवेयर/मेकेनिक इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रॉनिक्स/इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम मेंटिनेंस अथवा समकक्ष ट्रेड में दो वर्षीय आईटीआई डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए।
वेतनमान : 10,170 से 18,500 रुपये।

जूनियर इंजीनियर (सिस्टम), पद : 11 (अनारक्षित- 05)
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल/मेकेनिकल/टेलिकम्युनिकेशन/कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग/कम्प्यूटर नेटवर्किंग/अप्लाइड इलेक्ट्रॉनिक्स/डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स/पावर इलेक्ट्रॉनिक्स/इंडस्ट्रियल कंट्रोल अथवा समकक्ष विषय में तीन वर्षीय इंजीनियरिंग का डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए।
वेतनमान : 14,000 से 26,950 रुपये।

जूनियर इंजीनियर (सिविल), पद : 10 (अनारक्षित- 05)
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय का डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए।
वेतनमान : 14,000 से 26,950 रुपये।

सेक्शन इंजीनियर (सिस्टम), पद : 11 (अनारक्षित- 05)
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन/इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल/मेकेनिकल/टेलिकम्युनिकेशन/अप्लाइड इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन/कम्प्यूटर साइंस अथवा समकक्ष विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
वेतनमान : 16,000 से 30,770 रुपये।

सेक्शन इंजीनियर (सिस्टम), पद : 08 (अनारक्षित- 05)
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
वेतनमान : 16,000 से 30,770 रुपये।

आयु सीमा (उपरोक्त सभी पद) : अधिकतम 35 वर्ष। आयु की गणना 02 फरवरी 2019 के आधार पर की जाएगी।
– एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच वर्ष की छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क : अनारक्षित वर्ग के लिए 826 रुपये। एससी/एसटी उम्मीदवारों को 354 रुपये चुकाने होंगे।
– शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार कर किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया :
– इच्छुक उम्मीदवारों को वेबसाइट (http://english.bmrc.co.in) पर लॉगइन करना होगा। होमपेज खुलने पर ऊपर की ओर दिखाई दे रहे करियर्स ऑप्शन पर क्लिक करें।
– क्लिक करते ही एक नया वेबपेज खुल जाएगा। इस पेज पर EMPLOYMENT NOTIFICATION NO. BMRCL 82 ADM 2018 / O&M Maintainer -134 posts, Junior Engineer – 21 Posts, Section Engineer – 19 Posts शीर्षक के आगे क्लिक हियर टू व्यू नोटिफिकेशन ऑप्शन पर क्लिक करें।
– ऐसा करने पर रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा।
– इस विज्ञापन को अच्छी तरह से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें।
– अब पुन: वेबपेज पर वापस आएं और नोटिफिकेशन लिंक के नीचे क्लिक हियर टू व्यू हाऊ टू अप्लाई ऑप्शन पर क्लिक करें।
– क्लिक करने पर आवेदन प्रक्रिया से संबंधित जरूरी दिशा-निर्देशा खुल जाएंगे। इन्हें ध्यान से पढ़ें।
– अब दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

महत्वपूर्ण तिथि : 
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 02 फरवरी 2019
ऑनलाइन आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि : 04 फरवरी 2019

अधिक जानकारी यहां : 
वेबसाइट : http://english.bmrc.co.in

जरूरी सूचना : उपरोक्त शैक्षणिक योग्यता के साथ उम्मीदवारों को कन्नड़ लिखना, बोलना और पढ़ना आता हो।

Join Our telegram Channel:
https://t.me/padhobeta
https://t.me/Sarkari_Naukri
https://t.me/bihar_si
https://t.me/RailwayJobPrepration
Like our Facebook page: https://fb.com/padhobeta.2017
Follow On Twitter: https://twitter.com/Padhobeta_
Google Plus: https://plus.google.com/102104965871999812654

BMRCL Recruitment 2019: मेट्रो 174 पदों पर भर्तियां, BMRCL Recruitment 2019: मेट्रो 174 पदों पर भर्तियां, BMRCL Recruitment 2019: मेट्रो 174 पदों पर भर्तियां, BMRCL Recruitment 2019: मेट्रो 174 पदों पर भर्तियां, BMRCL Recruitment 2019: मेट्रो 174 पदों पर भर्तियां, BMRCL Recruitment 2019: मेट्रो 174 पदों पर भर्तियां, BMRCL Recruitment 2019: मेट्रो 174 पदों पर भर्तियां, BMRCL Recruitment 2019: मेट्रो 174 पदों पर भर्तियां, BMRCL Recruitment 2019: मेट्रो 174 पदों पर भर्तियां, BMRCL Recruitment 2019: मेट्रो 174 पदों पर भर्तियां, BMRCL Recruitment 2019: मेट्रो 174 पदों पर भर्तियां, BMRCL Recruitment 2019: मेट्रो 174 पदों पर भर्तियां,

Comments are closed.