IIT धारवाड़ में गैर शैक्षणिक पदों पर भर्तियां
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी), धारवाड़ ने गैर शैक्षणिक पदों पर 23 रिक्तियां घोषित की हैं। इनमें असिस्टेंट रजिस्ट्रार, जूनियर इंजीनियर समेत कई पद शामिल हैं। सभी नियुक्तियां सीधी भर्ती के आधार पर होंगी। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 11 जनवरी 2018 है। विस्तृत ब्योरे के लिए नीचे पढ़ें :
एडमिनिस्ट्रेशन पद
– डिप्टी रजिस्ट्रार, पद : 02 (अनारक्षित)
योग्यता: किसी भी विषय में न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन
होना चाहिए। असिस्टेंट रजिस्ट्रार के तौर पर पांच साल का अनुभव होना चाहिए।
वेतनमान : 78,800 से 2,09,200 रुपये।
आयुसीमा : अधिकतम 50 वर्ष।
– असिस्टेंट रजिस्ट्रार, पद : 01 (ओबीसी)
योग्यता : न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री प्राप्त हो। पद से
संबंधित कार्यक्षेत्र में तीन से पांच वर्ष का कार्यानुभव भी अनिवार्य है।
वेतनमान : : 56,100 से 1,77,500 रुपये।
आयुसीमा : अधिकतम 45 वर्ष।
– असिस्टेंट स्पोट्र्स ऑफिसर, पद : 03 (अनारक्षित)
योग्यता : न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ फिजिकल एजुकेशन में बैचलर डिग्री हो। या समकक्ष योग्यता हासिल की हो।
– कोचिंग में पांच साल का अनुभव होना चाहिए।
सूचना : फिजिकल एजुकेशन में मास्टर डिग्री प्राप्त उम्मीदवार भी आवेदन कर
सकते हैं। पीजी डिग्री की अवधि को अनुभव के तौर पर गिना जाएगा।
वेतनमान : 35,400 से 1,12,400 रुपये।
आयुसीमा : अधिकतम 40 वर्ष।
————————————-
इंजीनियरिंग पद
– असिस्टेंट एग्जिक्यूटिव इंजीनियर (सिविल), पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक
डिग्री प्राप्त हो। संबंधित कार्यक्षेत्र में छह साल का अनुभव हो।
आयुसीमा : अधिकतम 45 वर्ष।
वेतनमान : : 56,100 से 1,77,500 रुपये।
– जूनियर इंजीनियर (सिविल), पद : 02 (अनारक्षित)
– जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल), पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता (उपरोक्त दो पद ) : सिविल/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक डिग्री के साथ एक साल का अनुभव हो। या
– सिविल/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा हो। साथ में छह साल का कार्यानुभव हो।
– न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ डिग्री या डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए।
वेतनमान (उपरोक्त दो पद ) : 35,400 से 1,12,400 रुपये।
आयुसीमा (उपरोक्त दो पद ) : अधिकतम 40 वर्ष।
टेक्निकल पद
– जूनियर टेक्निकल सुपरिंटेंडेंट (इलेक्ट्रिकल), पद : 03 (अनारक्षित : 02 )
– जूनियर टेक्निकल सुपरिंटेंडेंट (मेकेनिकल), पद : 03 (अनारक्षित : 02)
– जूनियर टेक्निकल सुपरिंटेंडेंट (कंप्यूटर साइंस), पद : 02 (अनारक्षित)
योग्यता (उपरोक्त तीन पद): पद से संबंधित विषय में न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ बीई/बीटेक/बीएससी इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त हो। बीई/बीटेक डिग्री होने पर एक साल और बीएससी डिग्री होने पर पांच साल का अनुभव होना चाहिए। या
– संबंधित इंजीनियरिंग विषयों में न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ तीन वर्षीय डिप्लोमा हो। साथ ही छह वर्ष का कार्यानुभव भी हो।
– जूनियर टेक्निकल सुपरिंटेंडेंट (केमिस्ट्री), पद : 01 (अनारक्षित)
– जूनियर टेक्निकल सुपरिंटेंडेंट (फिजिक्स), पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता (उपरोक्त दो पद) : पद से संबंधित विषयों में एमएससी डिग्री हो। साथ ही एक वर्ष का अनुभव हो। या
– संबंधित विषय में बैचलर डिग्री के साथ पांच साल का कार्यानुभव हो।
वेतनमान (उपरोक्त पांच पद ) : 35,400 से 1,12,400 रुपये।
आयुसीमा (उपरोक्त पांच पद) : अधिकतम 40 वर्ष।
लाइब्रेरी पद
– लाइब्रेरी ऑफिसर, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ लाइब्रेरी साइंस/ इंफॉर्मेशन साइंस/ डॉक्यूमेंटेशन साइंस में मास्टर डिग्री हो। साथ ही लाइब्रेरी/कंप्यूटराइजेशन में छह साल का अनुभव हो।
आयुसीमा : अधिकतम 45 वर्ष।
वेतनमान : : 56,100 से 1,77,500 रुपये।
– जूनियर लाइब्रेरी इंफॉर्मेशन सुप्ररिंटेंडेंट, पद : 02 (अनारक्षित)
योग्यता : लाइब्रेरी साइंस/ इंफॉर्मेशन साइंस या समकक्ष विषय में स्नातक हो। पद से संबंधित कार्यक्षेत्र में पांच साल का अनुभव हो।
आयुसीमा : अधिकतम 40 वर्ष।
वेतनमान : 35,400 से 1,12,400 रुपये।
जरूरी सूचनाएं
– सभी पदों के लिए अधिकतम आयु में एससी/ एसटी आवेदकों को पांच साल और ओबीसी आवेदकों को तीन साल की छूट दी जाएगी।
– एक बार आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद उसमें सुधार नहीं किया जा सकेगा, इसलिए सावधानीपूर्वक फॉर्म को भरें।
चयन प्रक्रिया : स्क्रीनिंग टेस्ट/ट्रेड टेस्ट/फिजिकल टेस्ट/ कंप्यूटर दक्षता टेस्ट के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
– सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए 500 रुपये। एससी/एसटी वर्ग और दिव्यांगों को शुल्क देय नहीं होगा।
– शुल्क का भुगतान एनईएफटी के माध्यम से करना होगा। भुगतान करने के बाद
आपको यूटीआर नंबर प्राप्त होगा। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरते समय यह नंबर दर्ज
करना होगा।
शुल्क का भुगतान यहां करें
बैंक : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
ब्रांच : आईआईटी पोवई(01109)
आईएफएससी कोड : SBIN0001109
अकाउंट नंबर : 00000035636327083
आवेदन प्रक्रिया :
– संस्थान की वेबसाइट (www.iitdh.ac.in) पर लॉगइन करें। होमपेज खुलने पर
अनाउंसमेंट सेक्शन में जाकर रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद नॉन
फैकल्टी रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें।
– ऐसा करने पर नया पेज खुल जाएगा। यहां Recruitment Advertisement for
Non-Faculty Staff Positions सेक्शन में जाएं। आपको पद और उनकी संख्या
दिखाई देगी। इनके नीचे विस्तृत विज्ञापन और ऑनलाइन आवेदन के लिंक दिए गए
हैं।
– विज्ञापन पढ़ने के लिए संबंधित लिंक पर क्लिक करें। इसे अच्छी तरह से पढ़ें और पद के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें।
– ऑनलाइन आवेदन के लिए Please click here for The online application form लिंक पर क्लिक करें। इससे आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
– आवेदन प्रक्रिया चार चरणों में पूरी करनी होगी। सबसे पहले अपना फोटो
अपलोड करें। फिर जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसका चयन करें। इसके
बाद आवेदन शुल्क भुगतान का विवरण दर्ज करें।
– फिर अपना व्यक्तिगत ब्योरा दर्ज करें। इसके बाद अपनी शैक्षणिक योग्यता
दर्ज करें। साथ ही मांगे गए दस्तावेजों की स्कैन कॉपियों को अपलोड करके
आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
महत्वपूर्ण जानकारी :
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 11 जनवरी 2019
अधिक जानकारी यहां
वेबसाइट : www.iitdh.ac.in
ईमेल : recruit@iitdh.ac.in
https://t.me/padhobeta
https://t.me/Sarkari_Naukri
https://t.me/bihar_si
https://t.me/RailwayJobPrepration
Like our Facebook page:
https://fb.com/padhobeta.2017
Follow On Twitter:
https://twitter.com/Padhobeta_
Google Plus:
https://plus.google.com/102104965871999812654
23 recruitments on non-academic posts in IIT Dharwad, IIT धारवाड़ में गैर शैक्षणिक पदों पर 23 भर्तियां, 23 recruitments on non-academic posts in IIT Dharwad, IIT धारवाड़ में गैर शैक्षणिक पदों पर 23 भर्तियां, 23 recruitments on non-academic posts in IIT Dharwad, IIT धारवाड़ में गैर शैक्षणिक पदों पर 23 भर्तियां, 23 recruitments on non-academic posts in IIT Dharwad, IIT धारवाड़ में गैर शैक्षणिक पदों पर 23 भर्तियां, 23 recruitments on non-academic posts in IIT Dharwad, IIT धारवाड़ में गैर शैक्षणिक पदों पर 23 भर्तियां, 23 recruitments on non-academic posts in IIT Dharwad, IIT धारवाड़ में गैर शैक्षणिक पदों पर 23 भर्तियां, 23 recruitments on non-academic posts in IIT Dharwad, IIT धारवाड़ में गैर शैक्षणिक पदों पर 23 भर्तियां, 23 recruitments on non-academic posts in IIT Dharwad, IIT धारवाड़ में गैर शैक्षणिक पदों पर 23 भर्तियां, 23 recruitments on non-academic posts in IIT Dharwad, IIT धारवाड़ में गैर शैक्षणिक पदों पर 23 भर्तियां, 23 recruitments on non-academic posts in IIT Dharwad, IIT धारवाड़ में गैर शैक्षणिक पदों पर 23 भर्तियां, 23 recruitments on non-academic posts in IIT Dharwad, IIT धारवाड़ में गैर शैक्षणिक पदों पर 23 भर्तियां, 23 recruitments on non-academic posts in IIT Dharwad, IIT धारवाड़ में गैर शैक्षणिक पदों पर 23 भर्तियां, 23 recruitments on non-academic posts in IIT Dharwad, IIT धारवाड़ में गैर शैक्षणिक पदों पर 23 भर्तियां, 23 recruitments on non-academic posts in IIT Dharwad, IIT धारवाड़ में गैर शैक्षणिक पदों पर 23 भर्तियां, 23 recruitments on non-academic posts in IIT Dharwad, IIT धारवाड़ में गैर शैक्षणिक पदों पर 23 भर्तियां, 23 recruitments on non-academic posts in IIT Dharwad, IIT धारवाड़ में गैर शैक्षणिक पदों पर 23 भर्तियां,