करेंट अफेयर्स : 6 नवम्बर 2018 | Objective current affairs
कल के current affairs के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
https://padhobeta.com/blog/category/current-affairs/daily-current-affairs/
(सही उत्तर व्याख्या सहित निचे दिया गया है)
1. अमेरिका ने भारत, चीन समेत कितने देशों को फिलहाल ईरान से तेल खरीदने की दी छूट प्रदान की है?
a. आठ
b. नौ
c. दस
d. ग्यारह
2. श्रीलंका का कौन सा स्पिनर खिलाड़ी गाले में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर रहा है?
a. सयाथ मंगलम
b. राहुल डेविड
c. अविराम हेदार्थ
d. रंगना हेराथ
3. सूर्य, तारों एवं वायुमंडल का प्राकृतिक रुप से निर्माण करने वाले कणों के अध्ययन हेतु किस वेधशाला की स्थापना हेतु राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण ने हाल ही में मंजूरी प्रदान की है?
a. जेमोटोपिया
b. न्यूट्रीनो
c. एल्फासो
d. रोहुंदास
4. हाल ही में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय द्वारा किस ऑपरेशन के लिए संचालन संबंधी उपायों को मंजूरी दी गई है?
a. ऑपरेशन वेजिटेबल
b. ऑपरेशन कल्टीवेशन
c. ऑपरेशन ग्रीन
d. ऑपरेशन भूमि
5. हाल ही में भारत की किस परमाणु पनडुब्बी ने सफलतापूर्वक अपना पहला गश्ती अभियान पूरा किया है?
a. आईएनएस सरहिंद
b. आईएनएस विराट
c. आईएनएस अरिहंत
d. आईएनएस वैभव
6. केंद्रीय कैबिनेट ने अपराधिक मामलों पर कानूनी सहयोग के लिए भारत और किस देश के बीच समझौते को मंज़ूरी दी?
a. मोरक्को
b. नेपाल
c. चीन
d. रूस
7. किस राज्य सरकार ने हाल ही में एयरोस्पेस तथा रक्षा निर्माण नीति 2019 को लांच किया?
a. बिहार सरकार
b. कर्नाटक सरकार
c. ओडिशा सरकार
d. इनमें से कोई नहीं
8. विश्व नगर दिवस विश्व भर में किस दिन मनाया जाता है?
a. 25 अक्टूबर
b. 31 अक्टूबर
c. 21 अक्टूबर
d. 30 अक्टूबर
9. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने 5 नवंबर 2018 को किस शहर में ‘सार्वजनिक खरीद और प्रतिस्पर्धा कानून पर राष्ट्रीय सम्मेलन’ का आयोजन किया?
a. दिल्ली
b. जयपुर
c. लखनऊ
d. पटना
10. किस देश के मंत्रिमंडल ने देश में श्रमिकों की कमी से निपटने के लिए विदेशी श्रमिकों को अधिक संख्या में आकर्षित करने के विधेयक के मसौदे को मंजूरी दे दी है?
a. जापान
b. नेपाल
c. चीन
d. रूस
उत्तर:
1. a. आठ
विवरण: अमेरिका ने ईरान से तेल खरीदने की पाबंदी से भारत, चीन और जापान सहित आठ देशों को फिलहाल मोहलत दी है. अमेरिका ने यह रियायत इस आधार पर दी है क्योंकि इन देशों ने ईरान से तेल खरीद में पहले ही भारी कटौती कर दी है.
2. d. रंगना हेराथ
विवरण: श्रीलंका के स्पिनर रंगना हेराथ गाले में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. उनके संन्यास लेने के साथ ही 20वीं सदी में डेब्यू करने वाले कोई भी क्रिकेटर अंतरराष्ट्रीय टेस्ट खेलता नजर नहीं आएगा.
3. b. न्यूट्रीनो
विवरण: राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण ने भारत स्थित न्यूट्रीनो वेधशाला को दी जाने वाली पर्यावरण संबंधी मंज़ूरी का सशर्त समर्थन किया है.
4. c. ऑपरेशन ग्रीन
विवरण: केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के नेतृत्वम में खाद्य प्रसंस्कदरण उद्योग मंत्रालय ने 05 नवम्बर 2018 को ऑपरेशन ग्रीन के लिए संचालन संबंधी उपायों को अपनी मंजूरी दे दी है.
5. c. आईएनएस अरिहंत
विवरण: भारत की सामरिक परमाणु पनडुब्बी अर्थात् न्यूक्लियर पनडुब्बी आईएनएस अरिहंत ने 05 नवंबर 2018 को अपना पहला गश्ती अभियान सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है.
6. a. मोरक्को
विवरण: केंद्रीय कैबिनेट ने अपराधिक मामलों पर कानूनी सहयोग के लिए भारत-मोरक्को के बीच समझौते को मंज़ूरी दी. इस कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गयी थी.
7. c. ओडिशा सरकार
विवरण: ओडिशा सरकार ने हाल ही में एयरोस्पेस तथा रक्षा निर्माण नीति 2019 को लांच किया. इस नीति के तहत पहले तीन ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर (OEM) को न्यूनतम 1000 करोड़ रुपये के निवेश तथा 1000 स्थानीय लोगों को रोज़गार उपलब्ध करवाने के लिए 100 करोड़ रूपए की पूंजीगत रियायत भी प्रदान की जाएगी.
8. b. 31 अक्टूबर
विवरण: 31 अक्टूबर को विश्व भर में विश्व नगर दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसका उद्देश्य बढती हुई जनसँख्या तथा समस्याओं के बीच नियोजित तथा सतत शहरी जीवन के लिए कार्य करना है.
9. a. दिल्ली
विवरण: भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने 5 नवंबर 2018 को दिल्ली में ‘सार्वजनिक खरीद और प्रतिस्पर्धा कानून पर राष्ट्रीय सम्मेलन’ का आयोजन किया.
10. a. जापान
विवरण: जापान के मंत्रिमंडल ने देश में श्रमिकों की कमी से निपटने के लिए विदेशी श्रमिकों को अधिक संख्याक में आकर्षित करने के विधेयक के मसौदे को मंजूरी दे दी है. इसे अब संसद के समक्ष पेश किया जाएगा.
कल के current affairs के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
https://padhobeta.com/blog/category/current-affairs/daily-current-affairs/
कल का current affairs देखने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
https://padhobeta.com/blog/category/current-affairs/daily-current-affairs/
Follow on Facebook: https://fb.com/padhobeta.2017
Join Our telegram Channel:
https://t.me/sscPadho for SSC
https://t.me/RailwayJobPrepration for Railway Job Preparation
https://t.me/padhobeta for daily GK/GS/Current affairs
https://t.me/Sarkari_Naukri for Job Alert
Follow On Twitter: https://twitter.com/Padhobeta_
G+: https://plus.google.com/102104965871999812654
daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs, करेंट अफेयर्स,