करेंट अफेयर्स : 26 अक्टूबर 2018 | Objective current affairs
कल के current affairs के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
https://padhobeta.com/blog/category/current-affairs/daily-current-affairs/
(Correct answer given below)
1. पंजाब नेशनल बैंक घोटाला आरोपी नीरव मोदी पर प्रवर्तन निदेशालय ने कार्रवाई करते हुए किस देश में स्थित उनकी 255 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त किया है?
a. सिंगापुर
b. कुवैत
c. जॉर्डन
d. फिलीस्तीन
2. हाल ही में महारानी जिंदन कौर का कीमती हार 187000 पौंड में नीलाम हुआ. वे किस भारतीय राजा की पत्नी थीं?
a. महाराजा जय सिंह
b. महाराजा रणजीत सिंह
c. महाराजा दीप सिंह
d. महाराजा जोरावर सिंह
3. बेनामी लेनदेन के केस जल्द निपटाने के लिए कैबिनेट ने किस अथॉरिटी के गठन को मंजूरी प्रदान की है?
a. बेनामी संपत्ति अपीलीय प्राधिकरण
b. चल-अचल संपत्ति एवं संपत्ति विवाद प्राधिकरण
c. संपत्ति एवं आर्थिक मामलों का प्राधिकरण
d. अपीलीय न्यायाधिकरण और निर्णयन प्राधिकरण
4. हाल ही में किसकी अध्यक्षता में कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन शोषण रोकने के लिए मंत्री समूह गठित किया गया है?
a. मेनका गांधी
b. राजनाथ सिंह
c. नितिन गडकरी
d. सुषमा स्वराज
5. निम्नलिखित में से किस देश के साथ भारत ने हाल ही में 77.7 करोड़ डॉलर के रक्षा प्रणाली खरीद हेतु समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं?
a. चीन
b. फ़्रांस
c. इज़राइल
d. इटली
6. सुप्रीम कोर्ट ने अप्रैल 2020 से किस श्रेणी के वाहनों की बिक्री एवं पंजीकरण पर प्रतिबन्ध लगाने का निर्णय सुनाया है?
a. BS-4
b. BS-5
c. BS-6
d. उपरोक्त में से कोई नहीं
7. भारतीय क्रिकेट टीम के किस कप्तान ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 10,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं?
a. विराट कोहली
b. रोहित शर्मा
c. अजिंक्य रहाणे
d. महेंद्र सिंह धोनी
8. हाल ही में वेस्टइंडीज़ के किस 35 वर्षीय ऑलराउंडर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है?
a. शाई होप
b. ड्वेन ब्रावो
c. शिमरॉन हेतमायर
d. रोवमन पॉवेल
9. आदेल अब्दुल मेहदी ने किस देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली?
a. चीन
b. जापान
c. इराक
d. अफगानिस्तान
10. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस राज्य के बहराइच और खलीलाबाद के बीच ब्रॉड गेज रेल लाइन को मंजूरी दे दी है?
a. बिहार
b. पंजाब
c. तमिलनाडु
d. उत्तर प्रदेश
11. निम्न में से किस दिन संयुक्त राष्ट्र दिवस के रूप में मनाया जाता है?
a. 24 अक्टूबर
b. 20 अक्टूबर
c. 28 अक्टूबर
d. 12 अक्टूबर
12. सऊदी अरब ने आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को भुगतान संतुलन संकट से मुक्त करने के लिए कितने करोड़ डॉलर की मदद करने पर सहमति जताई है?
a. 200 करोड़ डॉलर
b. 100 करोड़ डॉलर
c. 700 करोड़ डॉलर
d. 300 करोड़ डॉलर
उत्तर:
1. a. सिंगापुर
विवरण: पंजाब नेशनल बैंक मामले में मुख्यक आरोपी नीरव मोदी पर प्रवर्तन निदेशालय ने एक और कार्रवाई की है. ईडी ने हांगकांग में नीरव मोदी की संपत्ति जब्तर की है. इस संपत्ति की कीमत 255 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
2. b. महाराजा रणजीत सिंह
विवरण: महाराजा रणजीत सिंह की पत्नी महारानी जिंदन कौर का कीमती हार 187000 पौंड (लगभग 1,76,73,757 रुपये) में नीलाम हुआ.
3. d. अपीलीय न्यायाधिकरण और निर्णयन प्राधिकरण
विवरण: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में अपेलिट ट्रिब्यूनल और अजूडिकैट अथॉरिटी (अपीलीय न्यायाधिकरण और निर्णयन प्राधिकरण) की स्थापना को मंजूरी दे दी गई.
4. b. राजनाथ सिंह
विवरण: कार्यस्थलों पर यौन शोषण से निपटने संबंधी कानूनी और संस्थागत ढांचे को मजबूत बनाने के लिए गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एक मंत्री समूह का गठन किया है.
5. c. इज़राइल
विवरण: भारत ने रूस के बाद इज़राइल के साथ 77.7 करोड़ डॉलर राशि की रक्षा प्रणाली की आपूर्ति के लिए समझौता किया है.
6. a. BS-4
विवरण: सुप्रीम कोर्ट ने 24 अक्टूबर 2018 को निर्देश जारी करते हुए कहा कि देशभर में 01 अप्रैल 2020 से भारत स्टेज-4 (बीएस-4) श्रेणी के वाहन नहीं बेचे जाएंगे.
7. a. विराट कोहली
विवरण: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 10,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. विराट कोहली ने विशाखापट्टनम में 24 अक्टूबर 2018 को खेले गए मैच को मिलाकर, कुल 213 वनडे मुक़ाबलों की 205 पारियों में ये कारनामा कर दिखाया है.
8. b. ड्वेन ब्रावो
विवरण: वेस्टइंडीज़ के 35 वर्षीय ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. ब्रावो ने अपने देश के लिए 40 टेस्ट, 164 वनडे और 66 टी-20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं.
9. c. इराक
विवरण: आदेल अब्दुल मेहदी ने इराक के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली, उनके साथ 14 कैबिनेट मंत्रियों ने भी शपथ ली.
10. d. उत्तर प्रदेश
विवरण: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तर प्रदेश के बहराइच और खलीलाबाद के बीच ब्रॉड गेज रेल लाइन को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही आशा कार्यकर्ताओं के दिए जाने वाले विजिट चार्ज को 250 रुपये से बढ़ाकर 300 कर दिया गया है.
11. a. 24 अक्टूबर
विवरण: 24 अक्टूबर को प्रतिवर्ष संयुक्त राष्ट्र दिवस के रूप में मनाया जाता है. पुर्तगाल के एंटोनियो जीटरस संयुक्त राष्ट्र के महासचिव हैं.
12. d. 300 करोड़ डॉलर
विवरण: सऊदी अरब ने आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को भुगतान संतुलन संकट से मुक्त करने के लिए 300 करोड़ डॉलर की मदद करने पर सहमति जताई है.
कल के current affairs के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
https://padhobeta.com/blog/category/current-affairs/daily-current-affairs/
1. Which Union Minister of India will be honoured with the 2018 Carnot Prize of Kleinman Center for Energy Policy?
[A] D V Sadananda Gowda
[B] Nitin Gadkari
[C] Piyush Goyal #
[D] Arun Jaitley
2. The first-ever joint maritime exercise will be conducted between ASEAN and which country?
[A] Brazil
[B] China #
[C] Japan
[D] Russia
3. Which of the following national parties will form new government in Bhutan?
[A] Druk Phuensum Tshogpa
[B] People’s Democratic Party
[C] Bhutan Kuen-Nyam Party
[D] Druk Nyamrup Tshogpa #
4. Which of the following space agencies have successfully launched an unmanned Bepi Colombo spacecraft to Mercury?
[A] European Space Agency and JAXA #
[B] ISRO and NASA
[C] JAXA and NASA
[D] ISRO and European Space Agency
5. Which country to host four nation summit on Syria crisis?
[A] Turkey #
[B] Russia
[C] Israel
[D] Iran
6. Which state has recently celebrated the Kati Bihu festival 2018?
[A] Meghalaya
[B] Assam #
[C] West Bengal
[D] Jharkhand
7. The scientists of which space agency have found superflares flares from the Young Red Dwarf Stars imperiling planets?
[A] ISRO
[B] JAXA
[C] NASA #
[D] Roscosmos
8. Who has won the Wildlife Photographer Of The Year 2018?
[A] Thomas D Mangelsen
[B] Michael Nichols
[C] Marsel van Oosten #
[D] Pal Hermansen
9. Which Indian photographer has won the 2018 Young Wildlife Photographer of the Year (Asia) Award for ‘Pipe Owls’?
[A] Rajesh Bedi
[B] Sunjoy Monga
[C] A K Raju
[D] Arshdeep Singh #
10. Which Indian-American personality has been honoured with US Presidential award for Combating Human Trafficking?
[A] Minal Patel Davis #
[B] Neil Jain
[C] Vivek R Sinha
[D] Jagdeep Rajput
11. Which of the following has become the first and only government corporation in India to launch a chat-enabled help-desk service program ‘Ask Disha’?
[A] India Post
[B] SEBI
[C] IRDA
[D] IRCTC #
12. Which Indian social entrepreneur has been conferred with the IOC Sports and Active Society Development Grant award for 2018?
[A] Hanumappa Sudarshan
[B] Harish Hande
[C] Suheil Tandon #
[D] Ajaita Shah
13. BSNL has recently signed pact with which technological giant to leverage Industry 4.0 for manufacturing excellence?
[A] Microsoft
[B] Samsung
[C] Nokia #
[D] Lava
14. The famous Shahi litchi of which state has recently got the Geographical Indication (GI) tag?
[A] Bihar #
[B] Uttar Pradesh
[C] West Bengal
[D] Assam
15. The 5th edition of the Women of India Organic Festival will be held in which city?
[A] Guwahati
[B] New Delhi #
[C] Pune
[D] Agartala
16. Which cricket statistican has authored the book “Indian Sports: Conversations and Reflections”?
[A] Sanjay Manjrekar
[B] Jatin Sapru
[C] Sushil Doshi
[D] Vijayan Bala #
17. Who is leading the Indian delegation at the 8th European Congress on SMEs?
[A] Alka Arora #
[B] Sushma Swaraj
[C] Bhaskar Kalra
[D] Giriraj Singh
18. Which of the following Indian research organisations has developed an affordable Water Disinfection System “OneerTM”?
[A] BARC
[B] ISRO
[C] CSIR #
[D] DRDO
19. Which of the following states is set to become the India’s first smoke-free State?
[A] Karnataka
[B] Kerala #
[C] Tamil Nadu
[D] Andhra Pradesh
20. Who has been named for 2018 Hridaynath Award for lifetime achievement?
[A] Javed Akhtar
[B] Amitabh Bachchan
[C] Mohammed Zahur Khayyam Hashmi #
[D] Hariprasad Chaurasia
कल का current affairs देखने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
https://padhobeta.com/blog/category/current-affairs/daily-current-affairs/
Follow on Facebook: https://fb.com/padhobeta.2017
Join Our telegram Channel:
https://t.me/sscPadho for SSC
https://t.me/RailwayJobPrepration for Railway Job Preparation
https://t.me/padhobeta for daily GK/GS/Current affairs
https://t.me/Sarkari_Naukri for Job Alert
Follow On Twitter: https://twitter.com/Padhobeta_
G+: https://plus.google.com/102104965871999812654
daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs, करेंट अफेयर्स,