करेंट अफेयर्स : 22 अक्टूबर 2018 | Objective current affairs

करेंट अफेयर्स : 22 अक्टूबर 2018 | Objective current affairs

करेंट अफेयर्स : 22 अक्टूबर 2018 | Objective current affairs

कल के current affairs के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

https://padhobeta.com/blog/category/current-affairs/daily-current-affairs/

(सही उत्तर निचे व्याख्या सहित दिया गया है)

1. हाल ही किस स्थान पर दशहरा देख रहे लोगों पर ट्रेन चढ़ने के कारण 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई?
a. किशनगंज
b. सीतापुरी
c. वेल्लूर
d. अमृतसर

2. गोवा से मुंबई के बीच आरंभ किये गये देश के पहले डोमेस्टिक क्रूज़ का क्या नाम है?
a. मराठा
b. द्रोण
c. आंग्रिया
d. ग्रासिया

3. अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने किस देश के साथ दशकों पुरानी इंटरमीडिएट-रेंज न्यूक्लियर फोर्सेज (आईएनएफ) संधि समाप्त करने की घोषणा की है?
a. ईरान
b. रूस
c. पाकिस्तान
d. जापान

4. निम्नलिखित में से किस संस्था द्वारा हाल ही में जल शोधन प्रणाली ‘ओनीर’ का विकास किया गया है?
a. डब्ल्यूएचओ
b. सीआईआई
c. सीएसआईआर
d. जेसीबी

5. हाल ही में किस देश द्वारा बिजली की खपत कम करने के उद्देश्य से कृत्रिम चंद्रमा लॉन्च किये जाने की घोषणा की गई?
a. अमेरिका
b. इज़राइल
c. चीन
d. भारत

6. निम्नलिखित में से किस स्थान पर हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय पुलिस स्मारक का उद्घाटन किया?
a. बेंगलुरु
b. नई दिल्ली
c. चंडीगढ़
d. लद्दाख

7. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने हाल ही में स्पष्ट किया कि लांच के एक माह के भीतर किस योजना का लाभ एक लाख से अधिक लोग उठा चुके हैं?
a. आयुष्मान भारत योजना
b. प्रधानमंत्री आवास योजना
c. प्रधानमंत्री वय वंदना योजना
d. प्रधानमंत्री जन धन योजना

8. भारत ने किस देश से आयातित इस्पात की चुनिंदा किस्मों पर पांच साल के लिये 185.51 डॉलर प्रति टन तक का डंपिंगरोधी शुल्क लगाया है?
a. नेपाल
b. चीन
c. रूस
d. जापान

9. किस देश के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने भारतीय मूल की अमेरिकी महिला को ह्यूस्टन में मानव तस्करी से लड़ने में उत्कृष्ट योगदान के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
a. जापान
b. पाकिस्तान
c. रूस
d. अमेरिका

10. किस भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने 21 अक्टूबर 2018 को डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला सिंगल्स में रजत पदक जीता?
a. साइना नेहवाल
b. पीवी सिंधु
c. ज्वाला गुट्टा
d. संजना संतोष

11. किस भारतीय तेज़ गेंदबाज़ ने 20 अक्टूबर 2018 को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास की घोषणा की?
a. अजित अगरकर
b. प्रवीण कुमार
c. जहीर खान
d. जसप्रीत बुमराह

12. अमेरिका और किस देश ने द्विपक्षीय हवाई अभ्यास “कोप इंडिया” में जापान को शामिल करने पर सहमती प्रकट की है?
a. नेपाल
b. रूस
c. पाकिस्तान
d. भारत

उत्तर:

1. d. अमृतसर
विवरण: दशहरा वाले दिन रावण दहन देख रहे लोगों को पटरी पर रौंदते हुए ट्रेन निकल गई. इस हादसे में 61 लोगों की जान चली गई जबकि कई लोग घायल हुए.

2. c. आंग्रिया
विवरण: देश के पहले डोमेस्टिक क्रूज आंग्रिया का मुंबई से गोवा रूट पर चलाया जाना निर्धारित किया गया है.

3. b. रूस
विवरण: अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने रूस के साथ दशकों पुरानी इंटरमीडिएट-रेंज न्यूक्लियर फोर्सेज (आईएनएफ) संधि समाप्त करने की घोषणा की है.

4. c. सीएसआईआर
विवरण: वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद, भारतीय विषविज्ञान अनुसंधान संस्थाएन (सीएसआईआर-आईआईटीआर), लखनऊ ने ट्रेडमार्क ‘ओनीर’ के तहत एक अभिनव प्रौद्योगिकी ‘पेयजल कीटाणुशोधन प्रणाली’ विकसित की है.

5. c. चीन
विवरण: चीन द्वारा हाल ही में वर्ष 2020 तक अपना ‘कृत्रिम चंद्रमा’ लॉन्च करने की घोषणा की गई. चीन का उद्देश्य बिजली की खपत तथा लागत कम करने के लिए यह कदम उठाया जायेगा.

6. b. नई दिल्ली
विवरण: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 21 अक्टूबर 2018 को पुलिस स्मृति दिवस पर नईय दिल्लीग में राष्ट्री य पुलिस स्मा रक राष्ट्र को समर्पित किया.

7. a. आयुष्मान भारत योजना
विवरण: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने हाल ही में स्पष्ट किया कि लांच के एक माह के भीतर आयुष्मान भारत योजना का लाभ एक लाख से अधिक लोग उठा चुके हैं

8. b. चीन
विवरण: भारत ने चीन से आयातित इस्पात की चुनिंदा किस्मों पर पांच साल के लिये 185.51 डॉलर प्रति टन तक का डंपिंगरोधी शुल्क लगाया है.

9. d. अमेरिका
विवरण: अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने भारतीय मूल की अमेरिकी महिला को ह्यूस्टन में मानव तस्करी से लड़ने में उत्कृष्ट योगदान के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

10. a. साइना नेहवाल
विवरण: भारतीय शटलर साइना नेहवाल ने डेनमार्क ओपन में रजत पदक जीता, फाइनल में ताइवान की ताई तजु यिंग ने उन्हें 13-21, 21 -13, 6-21 से हराया.

11. b. प्रवीण कुमार
विवरण: भारतीय तेज़ गेंदबाज़ ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास की घोषणा की. प्रवीण कुमार को गेंद को स्विंग करने की उनकी बेहतरीन कला के लिए जाना जाता है. प्रवीण कुमार का क्रिकेट करियर 13 वर्ष का रहा.

12. d. भारत
विवरण: अमेरिका और भारत ने द्विपक्षीय हवाई अभ्यास “कोप इंडिया” में जापान को शामिल करने पर सहमति प्रकट की है, अब यह अभ्यास त्रिपक्षीय हो जायेगा.

 

कल के current affairs के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

https://padhobeta.com/blog/category/current-affairs/daily-current-affairs/



1. Which of the following cities is the venue of the India International Silk Fair (IISF-2018)?

[A] Guwahati
[B] Pune
[C] New Delhi
[D] Lucknow

2. Who has been honored as the India Social Entrepreneur of the Year (SEOY) 2018?

[A] Prema Gopalan
[B] Smita Ram
[C] Ramakrishna N.K.
[D] Rajiv Kumar

3. Who has been appointed the new Chairperson of National Commission for Protection of Child Rights (NCPCR)?

[A] Stuti Kacker
[B] Priyank Kanoongo
[C] Shanta Sinha
[D] Kushal Singh

4. Which country to host the 2019 IAAF World Relays?

[A] Indonesia
[B] South Korea
[C] Japan
[D] China

5. Who led the Indian delegation at the 6th RCEP Inter-sessional Ministerial Meeting (IMM)?

[A] Ajit Doval
[B] Suresh Prabhu
[C] Sushma Swaraj
[D] CR Chaudhary

6. On which date, the 2018 Rashtriya Mahila Kisan Diwas is celebrated in India?

[A] October 16
[B] October 17
[C] October 15
[D] October 14

7. Paul Allen, who passed away recently, co-founded Microsoft with Bill Gates in which year?

[A] 1971
[B] 1983
[C] 1975
[D] 1980

8. India’s first agri and food business online learning platform has launched in which city?

[A] Kochi
[B] Agartala
[C] Warangal
[D] Nagpur

9. Which of the following is the official mascot of 2018 Men’s Hockey World Cup?

[A] Olly
[B] Zabivaka
[C] Gauchito
[D] Rhino

10. On which date, the 2018 International Day of Rural Women was observed, recently?

[A] October 15
[B] October 14
[C] October 16
[D] October 17

कल का current affairs देखने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

https://padhobeta.com/blog/category/current-affairs/daily-current-affairs/


 


Follow on Facebook: https://fb.com/padhobeta.2017


Join Our telegram Channel:

https://t.me/sscPadho for SSC
https://t.me/RailwayJobPrepration for Railway Job Preparation
https://t.me/padhobeta for daily GK/GS/Current affairs
https://t.me/Sarkari_Naukri for Job Alert
Follow On Twitter: https://twitter.com/Padhobeta_
G+: https://plus.google.com/102104965871999812654

daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs, करेंट अफेयर्स,

Comments are closed.