करेंट अफेयर्स : 21 सितम्बर 2018 | Objective current affairs

करेंट अफेयर्स : 21 सितम्बर 2018 | Objective current affairs

करेंट अफेयर्स : 21 सितम्बर 2018 | Objective current affairs

कल के current affairs के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

https://padhobeta.com/blog/category/current-affairs/daily-current-affairs/

 

1. गृह मंत्रालय ने सुरक्षा मंजूरी के लिए निम्नलिखित में से किस पोर्टल को लॉन्च किया?
a. ई-मंजूरी
b. ई-सहज
c. ई-प्रदाता
d. ई-कुशलता

 

2. निम्नलिखित में से किस रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2025 तक मनुष्यों से अधिक रोबोट काम करने लगेंगे?
a. फाइनेंशियल बेनिफिट रिपोर्ट
b. फ्यूचर ऑफ़ जॉब्स
c. स्टेबिलिटी इन जॉब्स
d. टर्म्स ऑफ़ कॉमर्स रिपोर्ट

 

3. निम्नलिखित में से किस देश ने आर्थिक तंगी से उबरने के लिए हाल ही में मिनी बजट पेश किया?
a. बांग्लादेश
b. सऊदी अरब
c. ईरान
d. पाकिस्तान

 

4. निम्नलिखित में से किस देश ने विश्व की पहली हाइड्रोजन इंजन चालित ट्रेन का सफल परीक्षण किया?
a. जर्मनी
b. फ्रांस
c. इटली
d. स्वीडन

 

5. हाल ही में किस विधानसभा में मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और विधायकों की सैलरी बढ़ाने के लिए एक विधेयक पारित कर दिया गया?
a. गुजरात
b. पश्चिम बंगाल
c. राजस्थान
d. हरियाणा

 

6. अमेरिका ने हाल ही में किस देश से आयात होने वाले 200 अरब डॉलर के माल पर 10% शुल्क लगाने का निर्णय लिया है?
a. भारत
b. रूस
c. जापान
d. चीन

 

7. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) ने कितने करोड़ रुपये के स्वदेश निर्मित रक्षा उपकरणों की खरीद के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी हैं?
a. 9,100 करोड़
b. 7,100 करोड़
c. 9,908 करोड़
d. 6,150 करोड़

 

8. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और किस देश के राष्ट्रपति रेचप तैयप एर्दोआन के बीच सीरिया के इदलिब प्रांत में डिमिलिट्राइज़्ड (सेना हटाना) ज़ोन बनाने पर सहमति बनी है?
a. चीन
b. नेपाल
c. तुर्की
d. इराक

 

9. किस देश की सरकार ने कहा है कि वर्ष 2019 में सिर्फ 30,000 शरणार्थियों को देश में प्रवेश की अनुमति मिलेगी, जबकि वर्ष 2018 में यह संख्या 45,000 है?
a. नेपाल
b. अमेरिका
c. चीन
d. रूस

 

10. केंद्र सरकार ने किस बीमा योजना के अंतर्गत बीमा दावों के निपटान में विलंब करने वाले राज्यों और बीमा कंपनियों पर जुर्माना लगाने के प्रस्ताव को शामिल किया है?
a. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
b. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
c. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
d. प्रधान मंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना

 

11. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और किस देश की प्रधानमंत्री शेख़ हसीना ने 18 सितम्बर 2018 को वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिए संयुक्त रूप से दो विकास परियोजनाओं की शुरुआत की?
a. चीन
b. बांग्लादेश
c. अफगानिस्तान
d. भूटान

 

12. अमेरिका ने हाल ही में चीनी उत्पादों पर कितने फीसदी शुल्क लगाया हैं?
a. 15 फीसदी
b. 20 फीसदी
c. 10 फीसदी
d. 25 फीसदी

Explanation:

1. b. ई-सहज
विवरण: केन्द्रीय गृह सचिव राजीव गाबा ने ऑनलाइन पोर्टल ‘ई-सहज’ को लॉन्च किया. यह प्लेटफार्म प्राइवेट कम्पनियों को सुरक्षा मंजूरी देने का कार्य करता है.

2. b. फ्यूचर ऑफ़ जॉब्स
विवरण: विश्व आर्थिक मंच (WEF) द्वारा हाल ही में ‘द फ्यूचर ऑफ जॉब्स 2018’ रिपोर्ट जारी की गई. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2025 तक 50% से अधिक नौकरियों पर स्वचालित मशीनों का कब्ज़ा होगा.

3. d. पाकिस्तान
विवरण: पाकिस्तान में इमरान खान सरकार ने पहला मिनी बजट पेश किया. इसे वित्त पूरक (संशोधन) विधेयक-2018 के नाम से भी जाना जाता है. इसमे आर्थिक तंगी से उबरने के उपाय किये गये हैं.

4. a. जर्मनी
विवरण: जर्मनी में 18 सितंबर 2018 को विश्व की पहली हाइड्रोजन इंधन वाली ट्रेन का सफल ट्रायल किया गया. यह ट्रेन पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल है.

5. a. गुजरात
विवरण: गुजरात विधानसभा में मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और विधायकों की सैलरी बढ़ाने के लिए एक विधेयक पारित कर दिया गया.

6. d. चीन
विवरण: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तीसरे दौर की पहल करते हुए चीन के और 200 अरब डॉलर के आयात पर 10 प्रतिशत शुल्क लगा दिया.

7. a. 9,100 करोड़
विवरण: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) ने 9,100 करोड़ रुपये के स्वदेश निर्मित रक्षा उपकरणों की खरीद के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी हैं.

8. c. तुर्की
विवरण: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और तुर्की के राष्ट्रपति रेचप तैयप एर्दोआन के बीच सीरिया के इदलिब प्रांत में डिमिलिट्राइज़्ड (सेना हटाना) ज़ोन बनाने पर सहमति बनी है.

9. b. अमेरिका
विवरण: अमेरिकी सरकार ने कहा है कि वर्ष 2019 में सिर्फ 30,000 शरणार्थियों को देश में प्रवेश की अनुमति मिलेगी, जबकि वर्ष 2018 में यह संख्या 45,000 है.

10. a. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
विवरण: केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत बीमा दावों के निपटान में विलंब करने वाले राज्यों और बीमा कंपनियों पर जुर्माना लगाने के प्रस्ताव को शामिल किया है.

11. b. बांग्लादेश
विवरण: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिये भारत-बंगलादेश मैत्री पाइपलाइन परियोजना का संयुक्त रूप से शिलान्यास किया. इसके साथ ही दोनों प्रधानमंत्रियों ने ढाका-टोंगी सेक्शन पर तीसरी और चौथी लाइन का भी शिलान्यास किया.

12. c. 10 फीसदी
विवरण: अमेरिका ने हाल ही में चीनी उत्पादों पर 10 फीसदी शुल्क लगाया हैं. चीन ने 60 अरब डॉलर (4326.30 रुपये) का शुल्क अन्य अमेरिकी उत्पादों पर लगाया है.

कल के current affairs के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

https://padhobeta.com/blog/category/current-affairs/daily-current-affairs/



 

1. What is the purpose of recently launched ‘e-Sahaj’ portal?

[A] Security clearance to businesses
[B] Easy approval to manufacturing units
[C] E-filing of Income Tax returns
[D] Easy approval to manufacturing units

2. Which state government has rolled out “Swayangsiddha” to combat human trafficking?

[A] Assam
[B] Jharkhand
[C] West Bengal
[D] Bihar

3. India has launched Green Agriculture project along with which international organisation to bring transformative change in the farm sector?

[A] UNESCO
[B] UNODC
[C] ILO
[D] FAO

4. Which of the following has become the world’s first country to develop document on Cooling Action Plan (CAP)?

[A] Australia
[B] Japan
[C] France
[D] India

5. Who of the following have been signed as ambassadors of Skill India Campaign?

[A] Amitabh Bachchan and Aamir Khan
[B] Varun Dhawan and Anushka Sharma
[C] Ajay Devgan and Kajol
[D] Aksay Kumar and Deepika Padukone

6. ISRO has recently launched its first Space Technology Incubation Centre in which state?

[A] Maharashtra
[B] Odisha
[C] Tripura
[D] Tamil Nadu

7. Which country is host to the 2018 Track Asia Cup cycling tournament?

[A] India
[B] China
[C] Nepal
[D] Japan

8. India has signed a $74 million loan pact with which international organisation for Uttarakhand Workforce Development Project (UKWDP)?

[A] World Bank
[B] ADB
[C] AIIB
[D] IMF

9. Who of the following was the India’s first woman IAS officer post-Independence, who passed away recently?

[A] Merin Joseph
[B] Smita Sabharwal
[C] Riju Bafna
[D] Anna Rajam Malhotra

10. Who has been appointed new Chairman of Atomic Energy Commission (AEC)?

[A] Manu Aahuja
[B] Shekhar Basu
[C] Kamlesh Nilkanth Vyas
[D] J L Malhotra

 

कल का current affairs देखने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

https://padhobeta.com/blog/category/current-affairs/daily-current-affairs/


 


Follow on Facebook: https://fb.com/padhobeta.2017


Join Our telegram Channel:

https://t.me/sscPadho for SSC
https://t.me/RailwayJobPrepration for Railway Job Preparation
https://t.me/padhobeta for daily GK/GS/Current affairs
https://t.me/Sarkari_Naukri for Job Alert
Follow On Twitter: https://twitter.com/Padhobeta_
G+: https://plus.google.com/102104965871999812654

daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs, करेंट अफेयर्स,

Comments are closed.