करेंट अफेयर्स : 10 सितम्बर 2018 | Objective current affairs

करेंट अफेयर्स : 10 सितम्बर 2018 | Objective current affairs

करेंट अफेयर्स : 10 सितम्बर 2018 | Objective current affairs

कल का current affairs देखने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

https://padhobeta.com/blog/category/current-affairs/daily-current-affairs/

1. महाराष्ट्र के भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले में पुणे की एक अदालत ने पुलिस को जून में गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पेश करने के लिए कितने दिनों का अतिरिक्त समय दिया है?
a. 90
b. 50
c. 40
d. 75

2. निम्न में से किस देश ने अधिकारियों को सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं की निगरानी करने का अधिकार दिया है?
a. भारत
b. मिस्र
c. नेपाल
d. चीन

3. किस देश में चौथी अंतर्राष्ट्रीय आयुर्वेद कांग्रेस (आईएवीसी) आयोजित की गई थी?
a. भारत
b. नेपाल
c. जापान
d. नीदरलैंड

4. निम्न में से किसने विश्व युवा मुक्केबाजी में महिला 57 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता?
a. साक्षी चौधरी
b. कविता चहल
c. अनामिका हुड्डा
d. प्रीति ढांडा

5. वोडाफोन इंडिया को किस भारतीय दूरसंचार कंपनी के साथ विलय कर दिया गया?
a. यूनिनॉर
b. आइडिया
c. एयरटेल
d. इनमें से कोई नहीं

6. अर्जेंटीना में जारी आर्थिक संकट के बीच राष्ट्रपति माउरीसियो मैक्री ने कड़े कदम उठाने की घोषणा की है जिसके तहत सरकारी मंत्रालयों की संख्या 19 से घटाकर कितने कर दी गई है?
a. 12
b. 15
c. 10
d. 08

7. निम्नलिखित में से किसे हाल ही में पाकिस्तान का राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है?
a.    मौलाना फजलुर रहमान
b.    डॉ. आरिफ अल्वी
c.    ऐतजाज अहसन
d.    डॉ. अहमद डार

8. हाल ही में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी मरीजों के अधिकार संबंधी ड्राफ्ट चार्टर में मरीजों को कितने अधिकार दिए गये हैं?
a.    17
b.    18
c.    19
d.    20

9. हाल ही में केंद्रीय, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) ने कारीगरों की प्रतिदिन मजदूरी में कितना प्रतिशत बढ़ोतरी को मंजूरी प्रदान की?
a.    36 प्रतिशत
b.    25 प्रतिशत
c.    20 प्रतिशत
d.    8 प्रतिशत

10. वाणिज्य एवं उद्योग और नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने कॉफ़ी उत्पादकों के लिए किस मोबाइल एप्प की शुरुआत की?
a.    कॉफ़ी करियर
b.    कॉफ़ी केयर
c.    कॉफ़ी कनेक्ट
d.    कॉफ़ी कप्पा

11. हाल ही में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारत में कितने नये आईआईएम संस्थान स्थापित करने को मंजूरी प्रदान की है?
a.    चार
b.    पांच
c.    छह
d.    सात

12. केंद्र सरकार द्वारा जन-धन योजना में ओवरड्राफ्ट की सीमा 5,000 रुपये से बढ़ाकर कितनी कर दी गई है?
a.    6,000
b.    7,000
c.    8,000
d.    9,000

13. हाल ही में किस राज्य के राज्यपाल ने विधानसभा भंग कर के चुनाव कराने की सिफारिश मंजूर कर ली है?
a.    महाराष्ट्र
b.    गुजरात
c.    रायपुर
d.    छत्तीसगढ़

14. रामनाथ कोविंद द्वारा आठ दिवसीय यात्रा के दौरान किस देश के साथ असैन्य परमाणु सहयोग सहित 4 और समझौते किये गये?
a.    बुल्गारिया
b.    जॉर्डन
c.    मिस्र
d.    कुवैत

15. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता संख्या याद रखने की जद्दोजहद से बचने के लिए किस सुविधा को देने की घोषणा की गई है?
a.    क्यूआर कोड
b.    एसआर कोड
c.    स्मार्ट कार्ड
d.    स्पेशल पैनल

उत्तर:

1. a. 90
विवरण:
महाराष्ट्र के भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले में पुणे की एक अदालत ने पुलिस को जून में गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पेश करने के लिए 90 दिनों का अतिरिक्त समय दिया है.

2. b. मिस्र
विवरण:
मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी ने इंटरनेट पर शिकंजा कसने के लक्ष्य से एक ऐसे कानून को मंजूरी दी है जिसके तहत अधिकारी सोशल मीडिया का उपयोग करने वालों पर नजर रख सकेंगे.

3. d. नीदरलैंड
विवरण:
आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीपद येस्सो नाइक ने 1 सितम्बर 2018 को नीदरलैंड में चौथे अंतरराष्ट्रीय आयुर्वेद कॉग्रेस का उद्घाटन किया.

4. a. साक्षी चौधरी
विवरण:
हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में संपन्न विश्व युवा मुक्केबाजी में साक्षी चौधरी ने 57-किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. साक्षी के अलावा अनामिका (51 किलोग्राम भारवर्ग) और मनीषा (64 किलोग्राम भारवर्ग) को फाइनल में हार के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा है.

5. b. आइडिया
विवरण:
वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेलुलर का विलय 31 अगस्त 2018 को पूरा हो गया. आइडिया और वोडाफोन के विलय के बाद 408 मिलियन सब्सक्राइबर्स के साथ ये देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन गई है.

6. c. 10
विवरण:
अर्जेंटीना में जारी आर्थिक संकट के बीच राष्ट्रपति माउरीसियो मैक्री ने कड़े कदम उठाने की घोषणा की है जिसके तहत सरकारी मंत्रालयों की संख्या 19 से 10 कर दी गई है.

7. b. डॉ. आरिफ अल्वी
विवरण:
आरिफ अल्वी ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के उम्मीदवार ऐतजाज अहसन और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन के उम्मीदवार मौलाना फजल उर रहमान को त्रिकोणीय मुकाबले में मात दी और देश के 13वें राष्ट्रपति बने.

8. a. 17
विवरण:
केन्द्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा तैयार किये गये मरीजों के अधिकारों के ड्राफ्ट चार्टर को जारी किया जिसमें 17 अधिकार दिए गये हैं.

9. a. 36 प्रतिशत
विवरण:
केंद्रीय, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय ने कारीगरों की मजदूरी 36 प्रतिशत से अधिक बढ़ाने को मंजूरी प्रदान की.

10. c. कॉफ़ी कनेक्ट
विवरण:
वाणिज्य एवं उद्योग और नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने कॉफी हितधारकों के लिए डिजिटल मोबाइल विस्तार सेवाएं तथा ‘कॉफी कनेक्ट’ नामक मोबाइल एप्प लॉन्च किया.

11. d. सात
विवरण:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र  मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने अमृतसर, बोध गया, नागपुर, सम्बलपुर, सिरमौर, विशाखापट्टनम और जम्मू स्थित सात नए आईआईएम के स्थायी परिसरों की स्थापना और उनके संचालन को मंजूरी प्रदान की.

12. d. 9,000
विवरण:
केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री जन-धन योजना को विश्व की सबसे बड़ी वित्तीय समावेशन योजना बताते हुए इसे आगे जारी रखने की घोषणा की है तथा ओवरड्राफ्ट की लिमिट 10,000 रुपये कर दी है.

13. c. रायपुर
विवरण:
  हाल ही में तेलंगाना के राज्यपाल ने विधानसभा भंग कर के चुनाव कराने की सिफारिश मंजूर कर ली है.

14. a. बुल्गारिया
विवरण:
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और उनके बुल्गारियाई समकक्ष रूमेन रादेव के मध्य हुई बैठक में चार विषयों से जुड़े समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये.

15. a. क्यूआर कोड
विवरण:
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक खाता खोलते समय ग्राहकों को एक क्यूआर कोड दिया जाएगा, जिससे ग्राहकों को खाता संख्या याद रखने की जरूरत नहीं होगी.

कल का current affairs देखने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

https://padhobeta.com/blog/category/current-affairs/daily-current-affairs/



1. Which country is host to the 87th Izmir International trade show 2018?

[A] Israel
[B] Turkey
[C] Kazakhstan
[D] India

2. Govindan Lakshmanan is associated with which sports?

[A] Sprint
[B] Basketball
[C] Hockey
[D] Badminton

3. Recently, the 25th Raising Day of Delta Force celebrated. It is a counter insurgency force of which Indian Armed Force (IAF)?

[A] Indian Navy
[B] Indian Air Force
[C] Indian Army
[D] Indian Coast Guard

4. Which military communications pact has been signed by India and the United States in the first round of the ‘2-plus-2-dialogue’?

[A] GSOMIA
[B] LEMOA
[C] BECA
[D] COMCASA

5. Which of the following cities is the venue of Defence & Homeland Security Expo and Conference – 2018?

[A] Pune
[B] Hyderabad
[C] Agartala
[D] New Delhi

6. Which sportsperson has been appointed the new Brand Ambassador of BSNL?

[A] Bajrang Punia
[B] Mary Kom
[C] Neeraj Chopra
[D] Rani Rampal

7. Section 377, which has been recently decriminalised came into force in which year?

[A] 1860
[B] 1862
[C] 1861
[D] 1864

8. Burt Reynolds, who passed away recently, was the veteran personality of which field?

[A] Politics
[B] Film Industry
[C] Journalism
[D] Sports

9. Which of the following movies has became the first Bollywood film ever to release in Saudi Arabia?

[A] Pad Man
[B] Raazi
[C] Parmanu
[D] Gold

10. The Mahatma Gandhi International Sanitation Convention (MGISC-2018) will be organized by which union ministry?

[A] Ministry of Women and Child Development
[B] Ministry of Urban Development
[C] Ministry of Drinking Water and Sanitation
[D] Ministry of Rural Development

कल का current affairs देखने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

https://padhobeta.com/blog/category/current-affairs/daily-current-affairs/


 


Follow on Facebook: https://fb.com/padhobeta.2017


Join Our telegram Channel:

https://t.me/sscPadho for SSC
https://t.me/RailwayJobPrepration for Railway Job Preparation
https://t.me/padhobeta for daily GK/GS/Current affairs
https://t.me/Sarkari_Naukri for Job Alert
Follow On Twitter: https://twitter.com/Padhobeta_
G+: https://plus.google.com/102104965871999812654

daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs, करेंट अफेयर्स,

Comments are closed.