करेंट अफेयर्स : 31 अगस्त 2018 | Objective current affairs
कल का current affairs देखने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
https://padhobeta.com/blog/category/current-affairs/daily-current-affairs/
1. निम्न में से किस वरिष्ठ राजनयिक को यूनाइटेड किंगडम में भारत का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है?
a. रुचि घनश्याम
b. राहुल सचदेवा
c. अजय बिसारिया
d. इनमें से कोई नहीं
2. भारत के किस अनुभवी अर्थशास्त्री को संयुक्त राष्ट्र सहायक महासचिव तथा संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण प्रोग्राम के न्यूयॉर्क कार्यालय का प्रमुख नियुक्त किया गया है?
a. अरविंद पानागढ़िया
b. सत्य एस. त्रिपाठी
c. राजीव कुमार
d. जगदीश भगवती
3. भारतीय रिजर्व बैंक की 2017-18 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार नोटबंदी के दौरान बंद किए गए 500 और 1000 के कितने प्रतिशत नोट बैंक के पास वापस आ गए हैं?
a. 89.3 प्रतिशत
b. 69.3 प्रतिशत
c. 99.3 प्रतिशत
d. 90.3 प्रतिशत
4. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 29 अगस्त 2018 को भारत और किस देश के बीच हवाई सेवाओं के लिए संशोधित समझौते पर हस्ताक्षर की अनुमति दे दी है?
a. इराक
b. जापान
c. ईरान
d. मोरक्को
5. किस राज्य सरकार ने 29 अगस्त 2018 को राज्य में सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (अफस्पा) की अवधि अगले छह महीने के लिए बढ़ा दी?
a. असम सरकार
b. पंजाब सरकार
c. तमिलनाडु सरकार
d. झारखंड सरकार
6. किस हाईकोर्ट ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को देशभर के सभी टोल प्लाज़ा पर वीवीआईपी कारों के लिए अलग से लेन बनाने का निर्देश जारी किया है?
a. दिल्ली हाईकोर्ट
b. मद्रास हाईकोर्ट
c. पटना हाईकोर्ट
d. इनमें से कोई नहीं
7. 18वें एशियाई खेलों के 11वें दिन भारत के किस खिलाड़ी ने ट्रिपल जम्प प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता?
a. अमरिंदर सिंह
b. देवेश मलिक
c. आशुतोष त्रिपाठी
d. अपरिंदर सिंह
8. निम्नलिखित में से किस भारतीय खिलाड़ी ने एशियाई खेलों में हेप्टैथलॉन में स्वर्ण पदक जीता है?
a. कीर्ति कुमारी
b. अनामिका मजूमदार
c. स्वप्ना बर्मन
d. कल्पना मलिक
9. एशियाई खेलों में किस भारतीय महिला खिलाड़ी ने 200 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल जीता है?
a. मोनिका कुमारी
b. दुती चंद
c. हिमा दास
d. जोगेश्वरी
10. निम्नलिखित में से किस देश में वर्ष 2018 की बिम्सटेक देशों की बैठक आयोजित की जा रही है?
a. भारत
b. बांग्लादेश
c. नेपाल
d. भूटान
उत्तर:
1. a. रुचि घनश्याम
विवरण: वरिष्ठ राजनयिक रुचि घनश्याम को यूनाइटेड किंगडम में भारत का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है. रूचि घनश्याम 1982 बैच की आईएफएस (भारतीय विदेश सेवा) अफसर हैं.
2. b. सत्य एस. त्रिपाठी
विवरण: भारत के अनुभवी अर्थशास्त्री सत्य एस. त्रिपाठी को संयुक्त राष्ट्र सहायक महासचिव तथा संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण प्रोग्राम के न्यूयॉर्क कार्यालय का प्रमुख नियुक्त किया गया है. सत्य त्रिपाठी त्रिनिदाद व टोबागो के इलियट हैरिस की जगह लेंगे.
3. c. 99.3 प्रतिशत
विवरण: भारतीय रिजर्व बैंक की 2017-18 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार नोटबंदी के दौरान बंद किए गए 500 और 1000 के 99.3 प्रतिशत नोट बैंक के पास वापस आ गए हैं. यह रिपोर्ट 29 अगस्त 2018 को जारी की गई थी.
4. d. मोरक्को
विवरण: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 29 अगस्त 2018 को भारत और मोरक्को के बीच हवाई सेवाओं के लिए संशोधित समझौते पर हस्ताक्षर की अनुमति दे दी है. यह बैठक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई.
5. a. असम सरकार
विवरण: असम सरकार ने राज्य में सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (अफस्पा) की अवधि अगले छह महीने के लिए बढ़ा दी. गौरतलब है कि अफस्पा ‘अशांत’ क्षेत्रों में सुरक्षाबलों को ऑपरेशन चलाने का विशेषाधिकार प्रदान करता है.
6. b. मद्रास हाईकोर्ट
विवरण: मद्रास हाईकोर्ट ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को देशभर के सभी टोल प्लाज़ा पर वीवीआईपी कारों के लिए अलग से लेन बनाने का निर्देश जारी किया है.
7. d. अपरिंदर सिंह
विवरण: 18वें एशियाई खेलों के 11वें दिन भारत ने दो गोल्ड मेडल जीते. पंजाब के एथलीट अपरिंदर सिंह ने ट्रिपल जम्प (16.77 मीटर) में गोल्ड मेडल जीता.
8. c. स्वप्ना बर्मन
विवरण: भारत की स्वप्ना बर्मन ने एथलेटिक्स में देश को पांचवां गोल्ड मेडल दिलवाया है. वे इस स्पर्धा में यह मेडल जीतने वाली पहली भारतीय हैं.
9. b. दुती चंद
विवरण: महिला 200 मीटर दौड़ में एथलेटिक्स दुती चंद ने सिल्वर मेडल जीता उन्होंने 23.20 सेकंड में अपना दौड़ पूरा कर सिल्वर मेडल पर कब्जा किया.
10. c. नेपाल
विवरण: नेपाल स्थित काठमांडू में 30 अगस्त 2018 को चौथा बिम्सटेक सम्मेलन आरंभ हुआ. दो दिवसीय यह सम्मेलन 30-31 अगस्त 2018
कल का current affairs देखने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
https://padhobeta.com/blog/category/current-affairs/daily-current-affairs/
कल का current affairs देखने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
https://padhobeta.com/blog/category/current-affairs/daily-current-affairs/
Follow on Facebook: https://fb.com/padhobeta.2017
Join Our telegram Channel:
https://t.me/sscPadho for SSC
https://t.me/RailwayJobPrepration for Railway Job Preparation
https://t.me/padhobeta for daily GK/GS/Current affairs
https://t.me/Sarkari_Naukri for Job Alert
Follow On Twitter: https://twitter.com/Padhobeta_
G+: https://plus.google.com/102104965871999812654
daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs, करेंट अफेयर्स,