AAI Recruitment 2018: मैनेजर, जूनियर एग्जिक्यूटिव समेत कई पदों पर 908 वैकेंसी

AAI Recruitment 2018: मैनेजर, जूनियर एग्जिक्यूटिव समेत कई पदों पर 908 वैकेंसी

AAI Recruitment 2018: मैनेजर, जूनियर एग्जिक्यूटिव समेत कई पदों पर 908 वैकेंसी

एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने विभिन्न पदों पर 908 नियुक्तियां करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये नियुक्तियां मैनेजर, जूनियर एग्जिक्यूटिव समेत विभिन्न पदों पर की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार को ऑनलाइन करना होगा। आवेदन  की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2018 है।  योग्यता, वेतनमान और उम्र सीमा आदि से जुड़ी जानकारियां इस प्रकार हैं :

मैनेजर (फाइनेंस), पद : 18 (अनारक्षित : 09)
योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ बीकॉम की डिग्री हो। साथ में 60 प्रतिशत अंकों के साथ फाइनेंस में एमबीए की डिग्री या  सीडब्ल्यूए/ सीए की उपाधि हो। साथ में पांच वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए।

मैनेजर (फायर सर्विस), पद : 16 (अनारक्षित : 09)
योग्यता : फायर/मेकेनिकल/ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक डिग्री प्राप्त हो। साथ में पद से संबंधित कार्यक्षेत्र में पांच साल का अनुभव हो।

मैनेजर (टेक्निकल), पद : 01 (अनारक्षित) 
योग्यता : मेकेनिकल/ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक डिग्री होनी चाहिए। पद से संबंधित कार्यक्षेत्र में पांच साल का अनुभव हो।

मैनेजर (इंजीनियरिंग-इलेक्ट्रिकल),  पद : 52 (अनारक्षित :28) 
योग्यता : 60 प्रतिशत अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल  इंजीनियरिंग में फुल टाइम रेग्युलर बैचलर डिग्री हो। पांच वर्ष का कार्य अनुभव आवश्यक।

मैनेजर (इंजीनियरिंग-सिविल),  पद : 71 (अनारक्षित :37) 
योग्यता : न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग में फुल टाइम रेग्युलर बैचलर डिग्री हो। पांच वर्ष का कार्य अनुभव जरूरी।

मैनेजर (ऑफिशियल लैंग्वेज),  पद : 03 (अनारक्षित :02) 
योग्यता : हिन्दी भाषा में मास्टर डिग्री हो। साथ ही स्नातक स्तर पर इंग्लिश एक विषय के तौर पर पढ़ी हो। या इंग्लिश भाषा में मास्टर डिग्री हो। स्नातक स्तर पर हिन्दी को एक विषय के तौर पर पढ़ा हो। या
– किसी भी विषय में मास्टर डिग्री हासिल की हो। स्नातक स्तर पर हिन्दी और अंग्रेजी अनिवार्य विषय रहे हों।
– टेक्निकल या साइंटिफिक लिटरेचर के क्षेत्र में अनुवाद करने का पांच साल का अनुभव होना चाहिए।

मैनेजर (कमर्शियल),  पद : 06 (अनारक्षित :05) 
योग्यता : किसी भी विषय में बैचलर डिग्री हो। साथ ही मार्केटिंग स्पेशलाइजेशन के साथ एमबीए किया हो। या इंजीनियरिंग की किसी भी शाखा में बीई/बीटेक हो। पांच साल का कार्यानुभव भी होना चाहिए।

मैनेजर (एचआर), पद : 05 (अनारक्षित :02) 
योग्यता : न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों से किसी विषय में बैचलर डिग्री हो। इतने ही प्रतिशत अंकों के साथ एचआर/ एचआरएम/ एचआरडी/ पीएम एंड आईआर/ लेबर वेलफेयर में एमबीए की डिग्री हो। पांच वर्ष का कार्य अनुभव हो।

मैनेजर (इलेक्ट्रॉनिक्स),  पद : 324 (अनारक्षित :162) 
योग्यता : न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स/टेलिकम्युनिकेशन/ इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में फुल टाइम रेग्युलर बैचलर डिग्री हो। पांच वर्ष का कार्य अनुभव जरूरी।

जूनियर एग्जिक्यूटिव (एयर ट्रैफिक कंट्रोल), पद : 200 (अनारक्षित :107) 
योग्यता :  न्यूनतम 60 फीसदी अंकों और फिजिक्स एवं मैथमेटिक्स विषयों के साथ तीन वर्षीय फुल टाइम बीएससी डिग्री हो। या किसी भी इंजीनियरिंग शाखा में फुलटाइम बीई/ बीटेक डिग्री हो।

जूनियर एग्जिक्यूटिव (फाइनेंस), पद : 25(अनारक्षित :14) 
योग्यता : न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ बीकॉम की डिग्री हो। साथ में 60 प्रतिशत अंकों के साथ फाइनेंस में दो वर्षीय फुलटाइम एमबीए या सीडब्ल्यूए/ सीए किया हो।

जूनियर एग्जिक्यूटिव (फायर सर्विस), पद : 15 (अनारक्षित : 09)
योग्यता : फायर/मेकेनिकल/ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक डिग्री प्राप्त हो। साथ में हल्के वाहन चालने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस हो।

जूनियर एग्जिक्यूटिव (एयरपोर्ट ऑपरेशंस), पद : 69(अनारक्षित : 36)
योग्यता :  साइंस विषय में बैचलर डिग्री हो। साथ में दो वर्षीय एमबीए की डिग्री प्राप्त हो। या इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक हो। इसके साथ हल्के वाहन चालने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस हो।

जूनियर एग्जिक्यूटिव (टेक्निकल), पद : 10 (अनारक्षित :07) 
योग्यता : मेकेनिकल/ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक डिग्री होनी चाहिए।

जूनियर एग्जिक्यूटिव (ऑफिशियल लैंवेज),  पद : 06 (अनारक्षित :05) 
योग्यता : न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ हिंदी या अंग्रेजी में पीजी डिग्री हो। ग्रेजुएशन में अंग्रेजी या हिंदी एक विषय के तौर पर शामिल रही हो। या 60% अंकों के साथ किसी विषय में पीजी डिग्री हो। इसके अलावा ग्रेजुएशन में हिंदी और अंग्रेजी विषय के रूप में रहे हों।
– अंग्रेजी से हिंदी और हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद करने का दो वर्ष का अनुभव हो।

जूनियर एग्जिक्यूटिव (कॉरपोरेट प्लानिंग एंड मैनेजमेंट सर्विस), पद : 03 (अनारक्षित) 
योग्यता : मैथेमेटिकल स्टेटिस्टिक्स/ऑपरेशंस रिसर्च/स्टेटिस्टिक्स/अप्लाइड स्टेटिस्टिक्स/इकोनॉमिक्स विद स्टेटिस्टिक्स/मैथमेटिक्स विद स्टेटिस्टिक्स में मास्टर डिग्री प्राप्त हो।

जूनियर एग्जिक्यूटिव (एचआर),  पद : 32(अनारक्षित : 21) 
योग्यता : बैचलर डिग्री हो। एचआर/ एचआरएम/ एचआरडी/ पीएम एंड आईआर/ लेबर वेल्फेयर में एमबीए की डिग्री हो।

जूनियर एग्जिक्यूटिव (कमर्शियल),  पद : 25 (अनारक्षित :15) 
योग्यता : किसी भी विषय में बैचलर डिग्री हो। साथ ही मार्केटिंग स्पेशलाइजेशन के साथ एमबीए किया हो। या इंजीनियरिंग की किसी भी शाखा में बीई/बीटेक हो।

अधिकतम आयु (पद के अनुसार)
जूनियर एग्जिक्यूटिव : अधिकतम 27 वर्ष।
मैनेजर : अधिकतम 32 वर्ष।

सूचना : आयु का निर्धारण 30 जून 2018 को आधार मानकर किया जाएगा। अधिकतम आयु में एससी और एसटी आवेदकों को पांच वर्ष की छूट मिलेगी। यह छूट ओबीसी उम्मीदवारों के लिए तीन वर्ष होगी।

वेतनमान (पद के अनुसार)
मैनेजर : 60,000 से 1,80,000 रुपये।
जूनियर एग्जिक्यूटिव : 40,000 से 1,40,000 रुपये।

चयन (सभी पद)
– ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
– कुछ पदों के लिए शारीरिक मानदंड, शारीरिक दक्षता परीक्षा और वॉयस टेस्ट भी होगा।

आवेदन शुल्क
– 1000 रुपये। एससी/ एसटी, दिव्यांगों  और महिलाओं के लिए शुल्क देय नहीं।
– शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।

आवेदन प्रक्रिया 
– सबसे पहले वेबसाइट (www.aai.aero) के होमपेज पर जाएं। होमपेज पर बाईं ओर नीचे की तरफ मौजूद करियर्स ऑप्शन पर क्लिक करें।
– नए वेबपेज पर रिक्रूटमेंट डैसबोर्ड शीर्षक के तहत RECRUITMENT OF MANAGERS AND JUNIOR EXECUTIVES IN VARIOUS DISCIPLINES IN AIRPORTS AUTHORITY OF INDIA -ADVERTISEMENT NO 02/2018 लिंक के सामने दिए गए अपडेट ऑन 03-07-2018 लिंक पर क्लिक करें।
-इसके बाद अगले वेबपेज पर डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर नियुक्ति का विज्ञापन डाउनलोड हो जाएगा। अब विज्ञापन को पढ़ें और अपनी योग्यता सुनिश्चित करें।
– अब विज्ञापन में दिए गए निर्देशों के अनुसार आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।

Important Dates:

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि : 16 अगस्त 2018

ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि : 18 अगस्त 2018

अधिक जानकारी यहां

टोल फ्री नंबर : 18002660793

वेबसाइट : https://aai.aero/



Follow on Facebook: https://fb.com/padhobeta.2017


Join Our telegram Channel:

https://t.me/sscPadho for SSC
https://t.me/RailwayJobPrepration for Railway Job Preparation
https://t.me/padhobeta for daily GK/GS/Current affairs
https://t.me/Sarkari_Naukri for Job Alert
Follow On Twitter: https://twitter.com/Padhobeta_
G+: https://plus.google.com/102104965871999812654

Comments are closed.