करेंट अफेयर्स : 11 मई 2018 | Objective current affairs with explanation
1. अमेरिका ने हाल ही में किस देश पर नये आर्थिक प्रतिबन्ध लगाने की घोषणा की है?
a. उत्तर कोरिया
b. पाकिस्तान
c. सीरिया
d. ईरान
2. सुप्रीम कोर्ट ने कितने समय में यौन उत्पीड़न निरोधक समिति गठित करने के लिए जिला न्यायालय को निर्देश जारी किया है?
a. छह माह
b. चार माह
c. तीन माह
d. दो माह
3. भारतीय आम की मांग वैश्विक बाजार में बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार अगले सप्ताह किस स्थान पर एक अतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन करेगी?
a. मुंबई
b. दिल्ली
c. चंडीगढ़
d. इलाहाबाद
4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के जनकपुर से भारत के किस स्थान के लिए बस यात्रा आरंभ की?
a. वृंदावन
b. अयोध्या
c. मथुरा
d. कोणार्क
5. उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने अपनी विदेश यात्रा के दौरान हाल ही में किस देश के साथ दो समझौतों पर हस्ताक्षर किये?
a. इज़राइल
b. पनामा
c. क्यूबा
d. यूनान
6. भारत में 11 मई 2018 को मनाये जाने वाले दिवस का क्या नाम है?
a. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस
b. राष्ट्रीय खाद्य दिवस
c. राष्ट्रीय रोजगार दिवस
d. राष्ट्रीय शिक्षा दिवस
7. यूनिसेफ द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार भारत में कितने प्रतिशत बच्चे जन्म के एक घंटे के भीतर स्तनपान ग्रहण करते हैं?
a. 20.6%
b. 38.2%
c. 41.6%
d. 80%
8. हाल ही में किस आईटी कंपनी ने कर्मचारियों के यूएसबी इस्तेमाल पर रोक लगाने की घोषणा की?
a. एचसीएल
b. माइक्रोसॉफ्ट
c. सॉफ्टइंक
d. आईबीएम
9. निम्नलिखित में से किस खिलाड़ी ने आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया?
a. के एल राहुल
b. आशीष चौधरी
c. ऋषभ पंत
d. अनुज त्रिपाठी
10. फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक का क्या नाम है जिन्होंने वॉलमार्ट से डील के बाद पद से त्यागपत्र दे दिया?
a. बिन्नी बंसल
b. सचिन बंसल
c. अनिल बंसल
d. देवेश जायसवाल
उत्तर:
1. d. ईरान
विवरण: अमेरिकी राजकोषीय विभाग ने ईरान के छह लोगों को कथित रूप से इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) के साथ जुड़े होने के कारण प्रतिबंधित कर दिया.
2 d. दो माह
विवरण: उच्चतम न्यायालय ने आज देश के सभी जिला न्यायालयों को निर्देश दिया कि वे दो महीने के भीतर यौन उत्पीड़न शिकायत प्रकोष्ठ या समिति का गठन करें.
3. a. मुंबई
विवरण: भारतीय आम की मांग वैश्विक बाजार में बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार अगले सप्ताह मुंबई में एक अतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन करेगी.
4. b. अयोध्या
विवरण: प्रधानमंत्री 11 मई को बस सेवा को नेपाल के जनकपुर से रवाना किया. अगले दिन बस उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या पहुंचेगी.
5. b. पनामा
विवरण: भारत और पनामा ने 09 मई 2018 को राजनयिक और आधिकारिक पासपोर्ट धारकों को वीज़ा में छूट दिए जाने संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर किये.
6. a. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस
विवरण: भारत में 11 मई 2018 को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया गया. इस दिवस की शुरुआत वर्ष 1998 में हुए पोखरण परमाणु टेस्ट से हुई थी.
7. c. 41.6%
विवरण: यूनिसेफ द्वारा 10 मई 2018 को जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार भारत में मात्र 41.6% बच्चे ही जन्म के एक घंटे में मां का दूध पी पाते हैं.
8. d. आईबीएम
विवरण: टेक कंपनी आईबीएम ने जानकारी लीक होने से रोकने के लिए अपने सभी कर्मचारियों के यूएसबी और एसडी कार्ड जैसे किसी भी पोर्टेबल स्टोरेज डिवाइस के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है.
9. c. ऋषभ पंत
विवरण: दिल्ली डेयरडेविल्स के बल्लेबाज़ ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक (128) व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए.
10. b. सचिन बंसल
विवरण: फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक सचिन बंसल ने वॉलमार्ट से डील के बाद पद से त्यागपत्र दे दिया.
Join Our telegram Channel:
https://t.me/sscPadho for SSC
https://t.me/RailwayJobPrepration for Railway Job Preparation
https://t.me/padhobeta for daily GK/GS/Current affairs
https://t.me/Sarkari_Naukri for Job Alert
Follow On Twitter: https://twitter.com/Padhobeta_
G+: https://plus.google.com/102104965871999812654
daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs