साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज़: 09 से 15 अप्रैल 2018 तक | Objective
1. हाल ही में किस देश ने दक्षिण सागर में अब तक का सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास किया?
a. अमेरिका
b. जापान
c. दक्षिण कोरिया
d. चीन
2. शहीद भगत सिंह को दिल्ली प्रवास में पनाह देने वाले व्यक्ति का क्या नाम है जिनका हाल ही में निधन हो गया?
a. नसीम मिर्जा चंगेजी
b. कासिम खान दिलावर
c. ऊना सराफ पहौती
d. बख्तावर अली
3. हाल ही में किस अंतरराष्ट्रीय संस्था द्वारा किये गए सर्वेक्षण में कहा गया कि अर्थव्यवस्था के मामले में भारत 2018 में चीन को भी पीछे छोड़ देगा?
a. विश्व बैंक
b. सैंक्टम वेल्थ मैनेजमेंट रिपोर्ट
c. सेंट पीटर्सबर्ग वेल्थ रिपोर्ट
d. वर्ल्ड इकॉनमी रिपोर्ट
4. हाल ही में आरबीआई ने किस बैंक पर निर्देशों का पालन नहीं करने पर 3 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है?
a. आईसीआईसीआई
b. आईडीबीआई
c. एक्सिस बैंक
d. येस बैंक
5. नीति आयोग द्वारा बनाए गये पूर्वोत्तर के लिए नीति फोरम में क्षेत्र के विकास हेतु कितने सूत्रीय कार्यक्रम की घोषणा की गई?
a. पांच सूत्रीय
b. छह सूत्रीय
c. सात सूत्रीय
d. आठ सूत्रीय
6. हाल ही में किस मुस्लिम बहुल देश के मंत्रिमंडल ने महिलाओं एवं पुरुषों के लिये समान वेतन कानून को मंजूरी प्रदान की ?
a. पाकिस्तान
b. यूएई
c. कुवैत
d. ईरान
7. किस भारतीय शूटर ने कॉमनवेल्थ गेम्स में महिलाओं की डबल ट्रैप स्पर्धा में भारत को 12वां स्वर्ण पदक दिलाया?
a. अपूर्वी चंदेला
b. श्रेयसी सिंह
c. रानी सिंह
d. इनमें से कोई नहीं
8. 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के मेन्स हेवीवेट पारा-पावरलिफ्टिंग स्पर्धा में पावरलिफ्टर सचिन चौधरी ने निम्न में से कौन सा पदक जीता?
a. कांस्य पदक
b. रजत पदक
c. स्वर्ण पदक
d. इनमें से कोई नहीं
9. कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार महिला टेबल टेनिस टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम की खिलाड़ी मनिका बत्रा को दिल्ली सरकार कितने लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की?
a. 20 लाख रुपये
b. 25 लाख रुपये
c. 14 लाख रुपये
d. 10 लाख रुपये
10. ‘पृथ्वी की सबसे फिट महिला‘ के नाम से मशहूर ऑस्ट्रेलियाई वेटलिफ्टर टिया-क्लेयर टूमी ने कॉमनवेल्थ गेम्स में कितने किलोग्राम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है?
a. 58 किलोग्राम
b. 50 किलोग्राम
c. 70 किलोग्राम
d. 85 किलोग्राम
11. निम्न में से किस देश ने सीरिया गैस हमले की यूएन जांच का अमेरिकी प्रस्ताव ठुकराया?
a. रूस
b. चीन
c. नेपाल
d. इनमें से कोई नहीं
12. किस देश की कंपनी वीवीफ्लाय इलेक्ट्रॉनिक्स ने खर्राटा बंद करने के लिए आंखों पर पहनने वाला स्मार्ट मास्क ‘स्नोर सर्कल’ बनाया है?
a. नेपाल
b. पाकिस्तान
c. रूस
d. चीन
13. भारतीय निशानेबाज़ मेहुली घोष ने कॉमनवेल्थ गेम्स में संयुक्त रिकॉर्ड बनाकर 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कौन सा पदक जीता है?
a. रजत पदक
b. स्वर्ण पदक
c. कांस्य पदक
d. इनमें से कोई नहीं
14. निम्न में से किस सेना द्वारा गगनशक्ति-2018 अभ्यास आयोजित किया गया?
a. भारतीय नौसेना
b. भारतीय वायु सेना
c. भारतीय सेना
d. इनमें से कोई नहीं
15. किस देश के राष्ट्रपति ने ‘कैच एंड रिलीज’ पॉलिसी को खत्म करने के लिए ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये?
a. भारत
b. नेपाल
c. अमेरिका
d. चीन
उत्तर:
1. d. चीन
विवरण: चीन की सेना ने दक्षिण चीन सागर में अभी तक का सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास किया है. इस अभ्यास में चीन ने पहली बार अपने लड़ाकू विमान वाहक हमलावर समूह का प्रदर्शन किया.
2. a. नसीम मिर्जा चंगेजी
विवरण: शहीद भगत सिंह को दिल्ली प्रवास में पनाह देने और उनके खानपान, सुरक्षा का ध्यान रखने वाले 108 वर्षीय नसीम मिर्जा चंगेजी नहीं रहे.
3. b. सैंक्टम वेल्थ मैनेजमेंट रिपोर्ट
विवरण: सैंक्टम वेल्थ मैनेजमेंट रिपोर्ट में कहा गया है कि अर्थव्यवस्था के मामले में भारत 2018 में चीन को भी पीछे छोड़ देगा.
4. b. आईडीबीआई
विवरण: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने निर्देशों का पालन नहीं करने के लिए आईडीबीआई बैंक पर तीन करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है.
5. a. पांच सूत्रीय
विवरण : पूर्वोत्तर के लिए नीति आयोग फोरम ने पांच सूत्रीय विकास मिशन तय किया जो एचआईआरए” (HIRA) पर आधारित होगी जिसका अर्थ है, हाइवेज़, इंटरनेटवेज़, रेलवेज़ और एयरवेज़.
6. b. यूएई
विवरण: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) मंत्रिमंडल ने हाल ही में महिलाओं एवं पुरुषों के लिये समान वेतन कानून को मंजूरी प्रदान की.
7. b. श्रेयसी सिंह
विवरण: भारतीय शूटर श्रेयसी सिंह ने महिलाओं की डबल ट्रैप स्पर्धा के शूट-ऑफ में बाज़ी मारते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को 12वां स्वर्ण पदक दिलाया.
8. a. कांस्य पदक
विवरण: आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में खेले जा रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के मेन्स हेवीवेट पारा-पावरलिफ्टिंग स्पर्धा में पावरलिफ्टर सचिन चौधरी ने कांस्य पदक जीता है.
9. c. 14 लाख रुपये
विवरण: कॉमनवेल्थ गेम्स इतिहास में पहली बार महिला टेबल टेनिस टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम की खिलाड़ी मनिका बत्रा को दिल्ली सरकार 14 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की.
10. a. 58 किलोग्राम
विवरण: पृथ्वी की सबसे फिट महिला’ के नाम से मशहूर ऑस्ट्रेलियाई वेटलिफ्टर टिया-क्लेयर टूमी ने कॉमनवेल्थ गेम्स में 58 किलोग्राम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीत लिया है.
11. a. रूस
विवरण: यूएन सुरक्षा परिषद की बैठक में रूस ने अमेरिका के उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है जिसमें सीरिया में हुए कथित रासायनिक हमले को अंजाम देने वालों की पहचान करने के लिए जांच एजेंसी के गठन की मांग की गई थी.
12. d. चीन
विवरण: चीनी कंपनी वीवीफ्लाय इलेक्ट्रॉनिक्स ने खर्राटा बंद करने के लिए आंखों पर पहनने वाला स्मार्ट मास्क ‘स्नोर सर्कल’ बनाया है जिसकी कीमत करीब 9,700 रुपये है.
13.a. रजत पदक
विवरण:भारतीय निशानेबाज़ मेहुली घोष ने 09 अप्रैल 2018 को कॉमनवेल्थ गेम्स में संयुक्त रिकॉर्ड बनाकर 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में रजत पदक जीता.
14.b. भारतीय वायु सेना
विवरण:भारतीय वायुसेना ने 8 अप्रैल 2018 से पंद्रह दिन तक चलने वाले अब तक के सबसे बड़े युद्धाभ्यास गगन शक्ति 2018 की शुरुआत की. इस बड़े अभ्यास में वायुसेना की सभी ऑपरेशनल कमांड्स हिस्सा लिए हैं.
15.c. अमेरिका
विवरण:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ‘कैच एंड रिलीज’ पॉलिसी को खत्म करने के लिए ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये. इस परंपरा के तहत अमेरिका में आए अवैध प्रवासियों को उनकी गिरफ्तारी के तुरंत बाद रिहा कर दिया जाता है.
Like our Facebook page: https://fb.com/padhobeta.2017
Weekly Current Affairs Quiz: 09 to 15 April 2018
1. Which state government has issued a protocol to confirm brain death cases?
a) Jharkhand
b) Kerala
c) Maharashtra
d) Karnataka
2. FSSAI launched Project Dhoop recently to address deficiency of which Vitamin amongst youngsters?
a) Vitamin C
b) Vitamin D
c) Vitamin K
d) Vitamin K12
3. The government of which state will be starting free chemotherapy units for cancer patients?
a) Maharashtra
b) Bihar
c) Uttar Pradesh
d) Haryana
4. Which navigation satellite was launched by ISRO recently?
a) IRNSS-1A
b) IRNSS-1H
c) IRNSS-1K
d) IRNSS-1L
5. Which state government launched the Ganga Hariteema Yojana?
a) Maharashtra
b) Jharkhand
c) Bihar
d) Uttar Pradesh
6. Which airport entered the club of the top 20 airports across the world, as per the Airport Council International’s preliminary report on airport traffic for 2017?
a) John F. Kennedy International Airport
b) Indira Gandhi International Airport
c) Atlanta Airport
d) Hong Kong Airport
7. Which state government has launched water ATM policy for urban areas?
a) Maharashtra
b) Madhya Pradesh
c) Haryana
d) Telangana
8. Which sportsperson has been named UN World Tourism organization’s tourism ambassador?
a) PV Sindhu
b) Lionel Messi
c) Rafael Nadal
d) Serena Williams
9. Which gulf nation has approved a law on equal wages for men and women?
a) Kuwait
b) Saudi Arabia
c) UAE
d) Qatar
10. Which city hosted the first International conference on Water, Environment and Climate Change?
a) Tokyo
b) Kathmandu
c) Bengaluru
d) Beijing
11. Which team event was dominated by India in both men’s and women’s category?
a) Table Tennis
b) Badminton
c) Hockey
d) Tennis
12. Which city hosted a scientific convention on the occasion of the World Homoeopathy Day?
a) Mumbai
b) New Delhi
c) Pune
d) Lucknow
Answers with Explanation
1. (b) Kerala
The state government of Kerala has issued guidelines to be followed to confirm brain death cases. The guidelines were drawn on the basis of a directive of the Kerala High Court to put an end to the concerns and doubts of the public related to the procedures of organ donations of deceased and transplantation.
2. (b) Vitamin D
The Food Safety and Standards Authority of India (FSSAI) has launched a unique initiative ‘Project Dhoop’ to encourage schools to shift their morning assembly to around noon-time, mainly between 11 am to 1 pm, to ensure maximum absorption of Vitamin D in students through natural sunlight.
3. (a) Maharashtra
The Maharashtra state government is going to start free chemotherapy units for cancer patients in selected district hospitals. The move aims to ease the traveling and lodging problems of cancer patients who come to Mumbai’s Tata Memorial Hospital in Parel for their treatment.
4. (d) IRNSS-1L
The Indian Space Research Organisation (ISRO) on April 12, 2018 launched the navigation satellite IRNSS-1L. The satellite was put into orbit on the PSLV-C41 rocket from the Satish Dhawan Space Centre in coastal Andhra Pradesh.
5. (d) Uttar Pradesh
The Uttar Pradesh Government launched the Ganga Hariteema Yojana (also known as Ganga Greenery scheme) in 27 districts of the state located on the bank of river Ganga. Chief Minister Yogi Adityanath has launched the scheme at Allahabad.
6. (b) Indira Gandhi International Airport
Delhi’s Indira Gandhi International (IGI) Airport entered the club of the top 20 airports across the world, as per the Airport Council International’s preliminary report on airport traffic for 2017, published on April 9, 2018.
7. (c) Haryana
The state government of Haryana has launched water ATM policy to provide clean drinking water at public places to the people of the state. The municipalities have been given the responsibility of identifying public places such as bus-stands, railway stations, parks, bus stops, parking areas and markets to start the installation of water ATMs.
8. (b) Lionel Messi
The UN World Tourism Organization announced on April 9, 2018 that it has appointed Argentina’s football star Lionel Messi as its ambassador to promote responsible tourism. The move comes as the body steps up its campaign to minimise the harm that tourism can cause to the environment and historical sites.
9. (c) UAE
The Cabinet of United Arab Emirates (UAE) has approved the issuance of law on Equal Wages and Salaries for men and women. The new law will ensure equal pay for men and women working in the country. It will provide women with equal opportunities as partners in the UAE’s development.
10. (b) Kathmandu
The first international conference on ‘Water, Environment and Climate Change: Knowledge Sharing and Partnership’ was inaugurated in Kathmandu, Nepal on April 10. The impact of climate change is increasing with each passing day and is especially alarming for nations such as Nepal as its glaciers and snow capped mountains are melting.
11. (a) Table Tennis
India swept the table tennis team events of the Commonwealth Games as the men matched the women to claim a memorable gold with an emphatic 3-0 win over Nigeria in the final on April, 9, 2018. It is the first time since the sport’s induction into the Commonwealth Games’ program that India has topped both categories.
12. (b) New Delhi
A two-day scientific convention was organised in New Delhi by Ministry of AYUSH on the occasion of World Homoeopathy Day on 10-11th April 2018. Vice President M. Venkaiah Naidu inaugurated the event. The day is observed to commemorate the birth anniversary of the founder of Homoeopathy Dr. Christian Friedrich Samuel Hahnemann.
Like our Facebook page: https://fb.com/padhobeta.2017
Join Our telegram Channel:
https://t.me/sscPadho for SSC Exam
https://t.me/padhobeta
https://t.me/Sarkari_Naukri
https://t.me/bihar_si
Follow On Twitter: https://twitter.com/Padhobeta_