साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज़: 26 मार्च से 01 अप्रैल 2018 तक | Objective
(with description)
1. हाल ही में किस प्रकार के अधिकारियों को पासपोर्ट जारी न किये जाने के नये दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं?
a. भ्रष्ट सिविल सेवा अधिकारी
b. क्रिमिनल पुलिस अधिकारी
c. रिश्वतखोर नेता
d. उपरोक्त में से कोई नहीं
2. हाल ही में किस राज्य द्वारा अपने बजट में जिला सुशासन सूचकांक शुरू करने की घोषणा की गई?
a. बिहार
b. राजस्थान
c. हिमाचल प्रदेश
d. दिल्ली
3. हाल ही में पहली बार किस आईआईटी संस्थान ने विदेश जाकर इंटर्नशिप करने के लिए छात्रों को छात्रवृत्ति देने की घोषणा की?
a. आईआईटी दिल्ली
b. आईआईटी खड़गपुर
c. आईआईटी कानपुर
d. आईआईटी बॉम्बे
4. भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ मर्यादित (नेफेड) ने 28 मार्च 2018 को अपने कितने लेनदार बैंकों के साथ एकमुश्त समाधान समझौते पर हस्ताक्षर किए?
a. दस
b. आठ
c. सात
d. चार
5. आरबीआई ने हेल्ड-टू-मैच्योरिटी (एचटीएम) संबंधी दिशानिर्देशों का पालन नहीं करने के मामले में किस निजी क्षेत्र के बैंक पर 58.9 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है?
a. एक्सिस बैंक
b. कर्नाटक बैंक
c. आईसीआईसीआई बैंक
d. एचडीएफसी बैंक
6. हाल ही में किस नोबल शांति पुरस्कार विजेता ने उन पर हुए आतंकी हमला होने के छह वर्ष बाद अपने देश का दौरा किया?
a. कैलाश सत्यार्थी
b. मलाला यूसुफ़ज़ई
c. माइक पेंस
d. डेविड हार्डी
7. उत्तर प्रदेश विधानसभा द्वारा हाल ही में आपराधिक रोकथाम हेतु कौन सा विधेयक पारित किया गया?
a. UPCOCA
b. UPLAP
c. UPRAN
d. UPJAVA
8. किस देश ने फर्जी खबरों के लिए 10 साल की जेल का प्रस्ताव रखा है?
a. नेपाल
b. चीन
c. भारत
d. मलेशिया
9. केंद्र सरकार ने किस आनुवंशिक विकार के लिए नई दिल्ली में एक राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया है?
a. डाउन सिंड्रोम
b. चर्मरोग
c. डायबिटीज़
d. कैंसर
10. हाल ही में किस विवादित सागर में चीन की वायुसेना के युद्धाभ्यास के बाद विवाद पैदा हो गया है?
a. अरब सागर
b. काला सागर
c. मृत सागर
d. दक्षिण चीन सागर
11. सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में आईपीसी की किस धारा में दोषी पाए गये व्यक्तियों को उम्रकैद से कम सजा देना गैरकानूनी घोषित किया?
a. धारा-302
b. धारा-307
c. धारा-420
d. धारा-702
12. हाल ही में किस राज्य ने हर जिले में बागवानी उत्कृष्टता केन्द्र आरंभ किये जाने की घोषणा की?
a. उत्तर प्रदेश
b. हरियाणा
c. पंजाब
d. गुजरात
13. हाल ही में किस अंतरराष्ट्रीय संस्था द्वारा जारी घोषणा में कहा गया कि वर्ष 2017 में 32.5 गीगाटन कार्बन का उत्सर्जन हुआ?
a. अंतरराष्ट्रीय उर्जा एजेंसी
b. डब्ल्यूएचओ
c. पेटा यूएस
d. विश्व बैंक
14. यूआईडीएआई द्वारा आधार नंबर के किस सत्यापन को लागू किये जाने की घोषणा की है?
a. फिंगर स्कैन
b. हार्ट बीट स्कैन
c. आईरिस स्कैन
d. फेस ऑथेंटिकेशन
15. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश में पिछले 5 वर्षों में नशीले पदार्थों की ज़ब्ती के मामलों में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई है?
a. 300%
b. 200%
c. 100%
d. 30%
उत्तर:
1. a. भ्रष्ट सिविल सेवा अधिकारी
विवरण: कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी किये गए नए दिशा निर्देशों के अनुसार आपराधिक या भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे सिविल सेवा अधिकारियों को पासपोर्ट के लिए सतर्कता विभाग से मंजूरी नहीं दी जाएगी.
2. c. हिमाचल प्रदेश
विवरण: हिमाचल प्रदेश बजट में कहा गया कि जिला सुशासन सूचकांक शुरू होगा तथा जनमंच लगा कर लोगों की समस्याओं की सुनवाई की जाएगी.
3. b. आईआईटी खड़गपुर
विवरण: आईआईटी खड़गपुर की यूएस एलुमनाई फाउंडेशन द्वारा विदेश में वित्तीय सहायता के साथ छात्रों को इंटर्नशिप प्रदान करने की घोषणा की गई.
4. b. आठ
विवरण: भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ मर्यादित (नेफेड) ने 28 मार्च 2018 को अपने आठ लेनदार बैंकों के साथ एकमुश्त समाधान समझौते पर हस्ताक्षर किए.
5. c. आईसीआईसीआई बैंक
विवरण: आरबीआई ने हेल्ड-टू-मैच्योरिटी (एचटीएम) संबंधी दिशानिर्देशों का पालन नहीं करने के मामले में निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक पर 58.9 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है.
6. b. मलाला यूसुफ़ज़ई
विवरण: सबसे कम उम्र की नोबल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफ़ज़ई छह वर्ष के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच अपनी सरजमीं पाकिस्तान वापस लौटीं.
7. a. UPCOCA
विवरण: उत्तर प्रदेश में संगठित अपराध पर लगाम कसने के मकसद से लाए गए यूपीकोका विधेयक (UPCOCA Bill) को पारित कर दिया गया.
8. d. मलेशिया
विवरण: मलेशिया में फेक न्यूज छापने पर 10 साल की जेल की सजा हो सकती है और भारी जुर्माना लग सकता है.
9. a. डाउन सिंड्रोम
विवरण: सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के तहत राष्ट्री य न्याएस ने नयी दिल्ली में ‘डाउन सिंड्रोम पर राष्ट्रीय सम्मेलन’ आयोजित किया. राष्ट्रीय न्यास के अध्यक्ष डॉ. कमलेश कुमार पांडे ने इसका उद्घाटन किया.
10. d. दक्षिण चीन सागर
विवरण: चीन की वायु सेना ने विवादित दक्षिण चीन सागर और पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में सैन्य अभ्यास कर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया.
11. a. धारा-302
विवरण: सुप्रीम कोर्ट के अनुसार आईपीसी की धारा-302 में दोषी ठहराया जाता है उसके बाद या तो फांसी की सजा हो सकती है या फिर उम्रकैद की. इससे कम सजा देना अवैध है.
12. b. हरियाणा
विवरण: हरियाणा सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने और फसल की विविधता को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2030 तक बागवानी फसलों का उत्पादन तीन गुना करने के उद्देश्य से गांवों को ‘बागवानी गांव’ के रुप में विकसित करने की एक नई योजना शुरू की है.
13. a. अंतरराष्ट्रीय उर्जा एजेंसी
विवरण: अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2017 में वैश्विक स्तर पर कार्बन डाइऑक्साइड (सीओ2) का उत्सर्जन 32.5 गीगाटन की ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गया.
14. d. फेस ऑथेंटिकेशन
विवरण: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) द्वारा घोषित नये नियमों के तहत आधार कार्ड का सत्यापन अब चेहरे से भी कराना होगा.
15. a. 300%
विवरण: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश में पिछले 5 वर्षों में नशीले पदार्थों की ज़ब्ती के मामलों में 300% की वृद्धि हुई है और 2017 में सर्वाधिक 3.6 लाख किलोग्राम नशीले पदार्थ ज़ब्त किए गए.
Weekly Current Affairs Quiz: 26 March to 1 April 2018
1. Who has been appointed as the CEO of Ayushman Bharat mission?
a) Bharat Mittal
b) Indu Bhushan
c) Sharad Chandra
d) Vineet Jain
2. Which Indian sportsperson was named as the flag-bearer of the Indian contingent for the 2018 Commonwealth Games in Gold Coast?
a) Virat Kohli
b) P V Sindhu
c) Dipa Karmakar
d) Akashdeep Singh
3. Union Government has decided to divest 76 percent stake in which airlines?
a) Air India
b) Indian Airlines
c) Vistara
d) Jet Airways
4. Who was nominated as India’s representative to Executive Board of UNESCO?
a) BM Kapoor
b) JS Rajput
c) Sushant Gupta
d) Prateek Sen
5. The International Solar Alliance recently signed the Host Country Agreement with which country?
a) India
b) Australia
c) France
d) USA
6. Who was elected as the President of Myanmar?
a) San Kyi
b) Win Myint
c) Myint Swe
d) Htin Kyaw
7. Which veteran director has been appointed as the new Chairman of central panel of 65th National Film Awards?
a) Imtiaz Ali
b) Shekhar Kapur
c) Mira Nair
d) Anurag Kashyap
8. The construction of Arab world’s first nuclear reactor has been completed. It is located in which nation?
a) Saudi Arabia
b) UAE
c) Kuwait
d) Qatar
9. How many Shaurya Chakras were conferred posthumously by President Ram Nath Kovind in the recent Gallantry award distribution?
a) Three
b) Five
c) Seven
d) Four
10. Who was appointed as the acting chairperson of the National Green Tribunal (NGT)?
a) D Y Chandrachud
b) Dipak Misra
c) RS Swamy
d) Jawad Rahim
11. Which state government has launched toll-free helpline, 181- Sakhi for women?
a) Jharkhand
b) Bihar
c) Assam
d) West Bengal
12. Which state has the most number of beggars, as per data released by Union ministry of Social Justice?
a) Andhra Pradesh
b) West Bengal
c) Delhi
d) Uttar Pradesh
Answers with Explanation
1. (b) Indu Bhushan
Indu Bhushan has been appointed as the Chief Executive Officer of the Union Government’s ambitious Ayushman Bharat National Health Protection Mission. Bhushan is currently the Director General of East Asia Department, Asian Development Bank in Manila, Philippines.
2. (b) P V Sindhu
Shuttler P V Sindhu was named as the flag-bearer of the Indian contingent for the opening ceremony of the 2018 Commonwealth Games (CWG), which is scheduled to be held in Gold Coast, Australia on April 4, 2018.
3. (a) Air India
The Union Government has unveiled plans to sell up to 76 percent stake in Air India and transfer the management control to private players, starting the ambitious strategic disinvestment process for the debt-laden national carrier.
4. (b) JS Rajput
Professor J S Rajput, the former Director of NCERT, was nominated as the India’s representative to the Executive Board (EXB) of UNESCO. Professor Rajput is an eminent educationist with rich experience in various fields including UNESCO.
5. (a) India
The International Solar Alliance (ISA) and the Ministry of External Affairs (MEA) signed the Host Country Agreement in New Delhi on March 26, 2018. The Agreement will give ISA a juridical personality and gives it power to contract, to acquire and dispose movable and immovable properties to institute and defend legal proceedings.
6. (b) Win Myint
Win Myint, a loyalist of Aung San Suu Kyi, was elected as the new President of Myanmar after the resignation of his predecessor ‘Htin Kyaw’. Myint is a stalwart member of National League for Democracy (NLD).
7. (b) Shekhar Kapur
Veteran director Shekhar Kapur has been appointed chairman of the central panel of the 65th National Film Awards. The central panel comprises a chairperson and 10 other members, including five regional chairpersons who head the respective regional panels.
8. (b) UAE
The United Arab Emirates said on March 26, 2018 that one of the four nuclear reactors at its debut nuclear power plant has been completed. With this development, UAE moves closer to becoming the first Arab nation to produce atomic power.
9. (b) Five
President Ram Nath Kovind conferred Gallantry awards to armed forces personnel at the Defence Investiture Ceremony, held at Rashtrapati Bhawan in New Delhi on March 27, 2018. This year, three Kirti Chakras and 17 Shaurya Chakras were conferred, among which one Kirti Chakra and five Shaurya Chakras were given posthumously.
10. (d) Jawad Rahim
The Supreme Court appointed Justice Jawad Rahim as the new acting chairperson of the National Green Tribunal (NGT). The new acting chairperson will discharge his duties until a regular appointment is made and will take part in selection process of other members of the NGT.
11. (c) Assam
The state government of Assam has launched a women’s toll-free helpline called 181-Sakhi to tackle the recent surge in crime in the state. The service is presently being launched for one shift and will be open from 9 am to 5 pm. The helpline aims to assist women with emergency response and rescue.
12. (b) West Bengal
As per the data released by Union ministry of Social Justice, 4,13,670 beggars reside in India, including 2,21,673 males and 1,91,997 females beggars. The data revealed that West Bengal has topped the chart with 81,224 beggars, followed by Uttar Pradesh (65,835).
Like our Facebook page: https://fb.com/padhobeta.2017
Join Our telegram Channel:
https://t.me/sscPadho for SSC Exam
https://t.me/padhobeta
https://t.me/Sarkari_Naukri
https://t.me/bihar_si
Follow On Twitter: https://twitter.com/Padhobeta_