भारत का इतिहास: पूर्व मध्यकालीन उत्तर भारत | One Liner

भारत का इतिहास: पूर्व मध्यकालीन उत्तर भारत | One Liner

भारत का इतिहास: पूर्व मध्यकालीन उत्तर भारत | One Liner

● राजपूत काल कब से कब तक माना जाता है— छठी सदी से बारहवीं सदी तक
● 712 ई. में सिंध पर मोहम्मद बिन कासिम के आक्रमण के समय वहाँ का शासक कौन था— दाहिर
● सर्वप्रथम जजिया कर लगाने का श्रेय किसे दिया जाता है— मोहम्मद बिन कासिम
● ‘दिल्लिका’ किसका पुराना नाम है— दिल्ली का
● ‘पृथ्वीराजरासों’ की रचना किसने की— चंद्रबरदई ने

● प्रसिद्ध दिलवाड़ा जैन मंदिर कहाँ स्थित है— माउंट आबू पर
● खजुराहो में स्थित मंदिरों का निर्माण किसने कराया— चंदेल शासकों ने
● विजय स्तंभ कहाँ स्थित है— चित्तौड़गढ़
● महमूद गजनवी ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किये— 17 बार
● महमूद गजनवी का प्रसिद्ध आक्रमण कौन-सा था— सोमनाथ मंदिर पर आक्रमण

● मुहम्मद गजनवी ने गुजरात के प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर को कब लूटा— 1206 ई.
● सोमनाथ मंदिर पर मुहम्मद गजनवी के आक्रमण के समय गुजरात का शासक कौन था— भीमदेव I
● किस नाटक के कुछ अंश ‘अढ़ाई दिन का झोपड़ा’ नामक मस्जिद पर लिखे हैं— हरिकेलि
● रानी पद्मनी का नाम खिलजी की चित्तौड़ विजय से जोड़ा जाता है। रानी पद्मनी किसकी पत्नी थीं— राणा रतन सिंह
● विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना की— धर्मपाल

● ‘गीत गोविंद’ किसने लिखी— जयदेव
● जयदेव किसकी सभा को अलंकृत करते थे— लक्ष्मण सेन
● किसने सोमपुर महाविहार का निर्माण कराया— धर्मपाल
● भारत पर सर्वप्रथम अरब आक्रमण किसने किया— मुहम्मद बिन कासिम
● जगन्नाथ मंदिर किस राज्य में है— ओड़िशा

कोणार्क में स्थित सूर्य देव मंदिर के संस्थापक कौन थे— नरसिंह I
ब्लैक पगोड़ा कहाँ स्थित है— कोणार्क में
● ‘अलवर’ के संस्थापक कौन थे— अजय पाल
● किय शासक के दरबार में जैन आचार्य हेमचंद्र को संरक्षण मिला— जय सिंह (सिद्धराज)
● चंदावर का युद्ध किस-किस के मध्य हुआ— जयचंद और मोहम्मद गौरी

● लिंगराज मंदिर कहाँ स्थित है— भुवनेश्वर में
● लिंगराज मंदिर की नींव किसने डाली— ययाति केसरी ने

Like our Facebook page: https://fb.com/padhobeta.2017

Join Our telegram Channel:

https://t.me/sscPadho for SSC
https://t.me/RailwayJobPrepration for Railway Job Preparation
https://t.me/padhobeta for daily GK/GS/Current affairs
https://t.me/Sarkari_Naukri for Job Alert
Follow On Twitter: https://twitter.com/Padhobeta_
G+: https://plus.google.com/102104965871999812654

Comments are closed.