GST : प्रश्नोत्तरी | Very Important for all exams

GST : प्रश्नोत्तरी | Very Important for all exams

GST : प्रश्नोत्तरी | Very Important for all exams

 

1- GST का पूरा नाम क्या है ?
ANS – वस्तु और सेवा कर (GOOD AND SERVICES TAX )

2- GST लागु करने वाला विश्व का पहला देश कौन सा है
ANS -फ्रांस 1954

3-वह संविधान संसोधन जिसके तहत GST पारित किया गया भारत में ?
ANS -122

4- GST परिषद में कुल सम्मिलित सदस्यों की संख्या कितनी है?
ANS -33

5-GST को भारत में पारित करने वाला पहला राज्य कौन सा है
ANS –

असम -12 अगस्त 2016
बिहार – 16 अगस्त 2016
झारखण्ड – 17 अगस्त 2016
हिमाचल प्रदेश – 22 अगस्त 2016
छत्तीसगढ़ – 22 अगस्त 2016

6- भारत का GST किस देश के मॉडल पर आधरित है ?
ANS- कनाडा

7- भारत में वस्तु और सेवा कर GST कब लागु किया गया ?
ANS – 1 जुलाई 2017
पहले ये 1 अप्रैल 2017 को लागु होने वाला था

8- भारत में GST लागु करने का सुझाव किसने दिया ?
ANS – विजय केलकर समिति ने

9- सर्व प्रथम GST बिल का प्रारूप तैयार करने वाली समिति के अधक्ष्य कौन थे ?
ANS – असीम दस गुप्ता

10- GST बिल राज्य सभा तथा लोक सभा में कब से पारित किया ?
ANS –

राज्य सभा – 3 ऑगस्त 2016
लोक सभा – 8 ऑगस्त 2016

11- GST के लिए विधेयक के पक्ष में कितने वोट पड़े ?
ANS –विधेयक के पक्ष में 336 और विपक्ष में 11

12- GST बिल में राष्ट्पति ने कब मंजूरी दी ?
ANS – 8 सितम्बर 2016

13- GST पंजीकरण में कुल कितने अंक है ?
ANS – 15

14- GST की दरे कितने प्रकार की है ?
ANS- 0%,5%,12%,18%,28%

15- लगभग कितने देशो ने GST अपनाया है ?
ANS – 160

16- भारत में GST का प्रस्ताव कब लाया गया था ?
ANS -2000

17- GST परिषद का मुख्यालय कहा है
ANS – दिल्ली

18- GST परिषद के वर्तमान में अधक्ष्य कौन है ?
ANS – अरुण जेटली

19 – GST बिल को सबस पहले पारित कहा किया गया ?
ANS – तेलंगाना

20- भारत का एक मात्र राज्य जँहा GST पारित नहीं किया है ?
ANS- जम्मू कश्मीर

21- GST दिवस  कब मनाया जायेगा ?
ANS – 1 जुलाई

22- GST की चोरी करने में कितने वर्ष का कारावास होगा ?
ANS – 5

23- GST किस प्रकार का कर है
ANS – अप्रत्यक्ष

24- GST प्रशाशन के लिए किस नाम से पोर्टल तैयार किये गए है ?
ANS – GST पोर्टल

25- GST नेटवर्क के साथ जुडी भारत की दो आईटी कम्पनी कौन सी है
ANS- इनफ़ोसिस और विप्रो

Join Our telegram Channel:

https://t.me/sscPadho for SSC with free Online test series

https://t.me/RailwayJobPrepration
https://t.me/padhobeta
https://t.me/Sarkari_Naukri
https://t.me/bihar_si
Like our Facebook page: https://fb.com/padhobeta.2017

Follow On Twitter: https://twitter.com/Padhobeta_

G+: https://plus.google.com/102104965871999812654

Comments are closed.