करेंट अफेयर्स : 01 मार्च 2018 | One Liner

करेंट अफेयर्स : 01 मार्च 2018 | One Liner

करेंट अफेयर्स : 01 मार्च 2018 | One Liner

प्रतिदिन करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.

 

• सीबीएसई द्वारा जारी दिशानिर्देश के मुताबिक, विकलांग बच्चे 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में इस वर्ष से जिस यंत्र की मदद ले सकेंगे- कंप्यूटर

• केंद्र सरकार ने जिस राज्य के मास्टर प्लान 2021 में संशोधन की सिफारिश की है- दिल्ली

• जिसने बिहार बजट 2018-19 को प्रस्तुत किया- सुशील कुमार मोदी

• केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 28 फरवरी 2018 को सीमा शुल्क से जुड़े मुद्दों में सहयोग और आपसी प्रशासनिक सहायता को लेकर भारत और जिस देश के बीच समझौते को मंजूरी दी है- जॉर्डन

• फेसबुक द्वारा अधिकृत इकोनॉमिस्ट इंटेलीजेंस यूनिट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इनक्लूसिव इंटरनेट इंडेक्स के मामले में 86 देशों की सूची में भारत जितने पायदान पर है- 47वें

• मौसम विभाग ने इस वर्ष पूरे देश में सामान्य से कितना डिग्री अधिक तापमान रहने की संभावना व्यक्त की है: 1 डिग्री सेल्सियस

• उद्योग जगत ने जीडीपी वृद्धि दर इतना रहने का अनुमान लगाया है – 7.2%

• वह देश जहां लोगों में पहले की अपेक्षा जीवन प्रत्याशा पहले की तुलना में 2 माह कम आंकी गयी है – इंग्लैंड

• हाल ही में इन्हें अमेरिकी फेडरल रिजर्व प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है – जेरोम पॉवेल

• इन्हें हाल ही में वी. शांताराम लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है – श्याम बेनेगल

Join Our telegram Channel:
https://t.me/padhobeta
https://t.me/Sarkari_Naukri
https://t.me/bihar_si
https://t.me/RailwayJobPrepration

Like our Facebook page: https://fb.com/padhobeta.2017
Follow On Twitter: https://twitter.com/Padhobeta_
Google Plus: https://plus.google.com/102104965871999812654

Comments are closed.