उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की 42 हजार भर्तियों के लिए आवेदन करने का आज अंतिम दिन है। रजिस्ट्रेशन करा चुके अभ्यर्थी 23 फरवरी तक आवेदन फीस जमा कर सकेंगे। यूपी पुलिस ने इन भर्तियों के लिए 22 जनवरी से आवेदन लेने शुरू किए थे। आवेदन करने का आज यानी 22 फरवरी आखिरी दिन है।
लिखित परीक्षा से होगा चयन
300 नंबरों की लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान (General Knowledge), सामान्य हिंदी (General Hindi), संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता (Numerical and Mental Ability), मानसिक अभिरूचि, बुद्धिलब्धि एवं तार्किक क्षमता (Mental Aptitude, I.Q and Reasoning Ability) से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। गलत जवाब के लिए निगेटिव मार्किंग भी होगी। सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे।
लिखित परीक्षा में सफल पाए गए अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल टेस्ट देना होगा। पुरुषों की न्यूनत ऊंचाई 168 सेमी और महिलाओं की 152 सेमी होनी चाहिए। वहीं पुरुषों के सीने की न्यूनतम माप बिना फुलाये 79 सेमी और फुलाकर 84 सेमी होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के पुरुषों और महिलाओं को छूट प्रदान करते हुए न्यूनतम ऊंचाई 160 सेमी और 147 सेमी तय की गई है।
Official Notification: http://uppbpb.gov.in/Constable-18/Constable-2018-VIG20180114.pdf
Apply Online: http://uppbpb.gov.in/
Join Our telegram Channel:
https://t.me/padhobeta
https://t.me/Sarkari_Naukri
https://t.me/bihar_si
Like our Facebook page: https://fb.com/padhobeta.2017
Follow On Twitter: https://twitter.com/Padhobeta_
=============