Weekly Current affairs 12-17 Feb 2018 |One Liner

Weekly Current affairs 12-17 Feb 2018 |One Liner

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: 12 फरवरी से 17 फरवरी 2018 तक

 

• हाल ही में इस देश में हुए प्लेन क्रैश हादसे में सभी 71 लोग मारे गये – रूस

• विश्व का सबसे ऊँचा होटल इस शहर में आरंभ हो रहा है – दुबई

• भारतीय डाक द्वारा आरंभ किये गये बैंक का नाम है – इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक

• हाल ही में भारत और यूएई के मध्य किये गये समझौतों की संख्या – पांच

• ओमान के सुल्तान जिनके साथ हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने आठ समझौतों पर हस्ताक्षर किये – सुल्तान कबूस बिन साद

• इन्हें हाल ही में ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किये जाने की घोषणा की गयी – ज्ञानपीठ

• वह मुस्लिम बहुत देश जहां प्रधानमंत्री मोदी ने हिन्दू मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लिया – यूएई

• गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार इस क्षेत्र की सेवाओं के लिए भारत आने हेतु सबसे अधिक वीज़ा जारी किये गये – मेडिकल

• विश्व के सबसे अमीर शहरों की सूची में मुंबई का स्थान है – दसवां

• वह मेसेंजर सर्विस प्रदाता जिसने हाल ही में पेमेंट सुविधा भी देना आरंभ किया – वाट्सएप्प

• हाल ही में जारी की गयी भारत वन स्थिति रिपोर्ट में भारत को वन क्षेत्र के मामले में इस स्थान पर रखा गया है – आठवें

• यूएई में भारत के साथ हुए समझौतों में पहली बार भारतीय तेल कम्पनियों को इतने प्रतिशत हिस्सेदारी प्राप्त हुई – 10%

• भारतीय महिला स्काईडाइवर का नाम जिन्होंने हाल ही में साड़ी पहनकर स्काइडाइविंग करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया – शीतल राणे

• वह भारतीय सैन्य टुकड़ी जिसकी सातवीं इन्फेंट्री बटालियन को हाल ही में दक्षिणी सूडान में शांति मिशन में भेजा गया – गढ़वाल राइफल्स

• वह प्रक्रिया जिसके तहत मां बनने वाली महिलाओं को भी मातृत्व अवकाश का लाभ मिलेगा – सरोगेसी



• वोडाफोन का इस कम्पनी के साथ विलय किये जाने की घोषणा की जा सकती है – आइडिया

• हाल ही में साहित्य अकादमी ने इस अंग्रेजी लेखक को वर्ष 2017 के साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया – ममंग दई

• एसोसिएशन फॉर डेमोक्रैटिक रिफॉर्म (ADR) की रिपोर्ट के भारत का यह मुख्यमंत्री सबसे अमीर है – चंद्रबाबू नायडू

• दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति का नाम जिन्हें देश की सत्तारूढ़ एएनसी पार्टी ने राष्ट्राध्यक्ष पद से हटाने का फैसला किया – जैकब जुमा

• वह राज्य जहां हाल ही में इन्सेफलाइटिस की रोकथाम हेतु ‘दस्तक अभियान’ आरंभ किया गया – उत्तर प्रदेश

• एसोसिएशन फॉर डेमोक्रैटिक रिफॉर्म (ADR) की सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार भारत के इस मुख्यमंत्री के पास सबसे कम संपत्ति है – मणिक सरकार

• उत्तर प्रदेश में जापानी इन्सेफलाइटिस से बचाव हेतु आरंभ किये गये अभियान का नाम – दस्तक

• केंद्र सरकार ने हाल ही में सेना के लिए हथियारों की खरीद हेतु इतनी राशि की योजना को मंजूरी प्रदान की – 15,935 करोड़ रुपये

• ओमान का पोर्ट जहां भारत को पर सैन्य पहुंच कायम करने के लिए ओमान से स्वीकृति प्राप्त हो गयी है – दुकम

• वह देश जहां भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में पहली बार एकदिवसीय श्रृंखला जीती है – दक्षिण अफ्रीका

• हाल ही में यहां एलपीजी पंचायत आयोजित की गयी थी – राष्ट्रपति भवन

• वह देश जिसने हाल ही में पाकिस्ता न को आतंकियों का समर्थन करने वाला देश घोषित करने संबंधी एक बिल पेश किया – अमेरिका

• एक रिपोर्ट के अनुसार यह धनाड्य व्यक्ति 20 दिन तक देश का सारा खर्च उठा सकता है – मुकेश अंबानी

• हाल ही में जारी की गई वैश्विक प्रतिस्पर्धा सूची में भारत को दिया गया स्थान – 81वां

• वह फसल जिसका रकबा वर्ष 2017-18 के चालू रबी मौसम में 4.27 प्रतिशत घटकर 3.04 करोड़ हेक्टेयर रहा – गेंहूं

• ईरान के राष्ट्रपति का नाम जो हाल ही में तीन दिवसीय यात्रा पर भारत आये हैं – हसन रूहानी

• हाल ही में भेल को इस कम्पनी से दादरी में उत्सर्जन नियंत्रण उपकरण के लिए 560 करोड़ रुपए का अनुबंध प्राप्त हुआ – एनटीपीसी

• अमेरिका का वह स्थान जहां एक हाईस्कूल में हुई फायरिंग में 17 लोगों की मौत हो गई – फ्लोरिडा

• अल्प बचत अधिनियम के अनुसार यदि अवयस्क की मृत्यु हो जाती है और कोई नामित व्यक्ति नहीं होता तो ऐसी स्थिति में शेष धनराशि मिलेगी – अभिभावक को

• दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति का नाम जिन्होंने हाल ही में पद से इस्तीफ़ा दे दिया – जैकब जुमा

• पंजाब नेशनल बैंक के 11500 करोड़ रुपये के घोटाले में इस हीरा व्यापारी का नाम बतौर आरोपी लिया जा रहा है – नीरव मोदी

• संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. महेश शर्मा ने बताया कि इतने आदर्श स्मारकों में विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं – 100


• वर्ष 1947 के भारत-पाक युद्ध में इस्तेमाल किये गये विमान को आधुनिक स्वरुप के साथ भारतीय वायुसेना में शामिल किया जा रहा है – डकोटा

• मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने हाल ही में इस शब्द के प्रयोग पर रोक लगाई है – दलित

• वह देश जिसने हाल ही में भारतीय मूल के आईएसआईएस आंतकी सिद्धार्थ धर को वैश्विक आंतकी घोषित किया है – अमेरिका

• वह स्थान जहां भारत फार्मा और भारत चिकित्सा उपकरण 2018 सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है – बेंगलुरु

• वह मंत्रालय जिसने किशोरियों के लिए द्रुत सूचना प्रणाली की शुरुआत की है – महिला एवं बाल विकास मंत्रालय

• वह देश जिसने तालिबान के हक्कानी नेटवर्क के आतंकवादियों पर प्रतिबंध लगाया है – अमेरिका

• राजस्थान का वह शहर जहां होम्योपैथी शोध संस्थान का शिलान्यास किया गया है – जयपुर

• सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाल ही में कावेरी जल विवाद के संबंध में सुनाये गये फैसले में इस राज्य को दिए जाने वाले पानी में कटौती का आदेश दिया गया – कर्नाटक

• इन्हें हाल ही में नेपाल का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया – के पी शर्मा ओली

• वह मंत्रालय जिसने लगभग 90,000 रिक्तियां जारी कर विश्व के सबसे बड़े भर्ती अभियान को शुरू किया – रेल मंत्रालय

• वह देश जिसके वैज्ञानिकों ने मानव शरीर में मौजूद कैंसर से लड़ने वाले सूक्ष्म अणुओं की खोज का दावा किया है – स्वीडन

• उत्तर प्रदेश का वह स्थान जहां इंटर मॉडल टर्मिनल स्थापित किया गया है – गाजीपुर

• हाल ही में इन्हें रक्षामंत्री कमंडेशन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है – भुवनेश राठौर

Join Telegram channel for more:

https://t.me/padhobeta
https://t.me/Sarkari_Naukri

https://t.me/bihar_si

https://t.me/PdfBook_Library

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *